राजस्थान सरकार ने छात्राओं के लिए आपकी बेटी योजना की शुरुआत की है वर्ष 2023 के लिए इसका फॉर्म अप्लाई होना भी शुरू हो गया है
इस योजना के अंतर्गत क्लास 1 से 12वीं तक पढ़ाई कर रही सभी छात्राओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.

ऐसे में यदि आप भी Rajasthan Aapki Beti Yojana Form Apply करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़िए.
Rajasthan Aapki Beti Yojana Form Apply Online
आर्टिकल | आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई |
लाभार्थी | राजस्थान की सभी बेटियां |
लाभ | रुपये 2100 से 2500 तक |
वेबसाइट | Rajshaladarpan.nic.in |
हेल्पलाइन | 0141-2700872 |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
इस आर्टिकल में हम जानेगे राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है? राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एवं क्या योग्यताएं होनी चाहिए. इत्यादि सब कुछ.
राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है 2023
राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत राज्य की वैसी छात्रा को लाभ दिया जायेगा जिनके माता-पिता या दोनों में से कोई एक नहीं है, एवं जो छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर है.
राज्य के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 12 में अध्ययन करने वाली सभी छात्राओं को आपकी बेटी योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष स्कालरशिप दी जाएगी जिससे छात्र की पढाई निरंतर सुचारुर रूप हो सके.
राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई हेतु योग्यताएं
- छात्रा राजस्थान की स्थायी निवासी हो.
- छात्रा सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रही हो.
- छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हो.
- छात्रा का जन आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए.
राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई हेतु डॉक्यूमेंट
- जन आधार कार्ड
- माता/पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- बीपीएल कार्ड
- योग्यता सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
राजस्थान आपकी योजना मिलने वाली सहयता राशी
राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत छात्राओं को वर्ग के अनुसार प्रति वर्ष मिलने वाली सहायता राशी कुछ इस प्रकार से है.
- कक्षा 1 से 9 तक – 2100 रूपया प्रतिमहिना
- कक्षा 10वीं से 12वीं तक – 2500 रूपया प्रतिमहिना
राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 Shaladarpan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 SD-BSP Beneficiary Portal पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 School/ Office Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 User Name और Password डालकर Captcha भरकर Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 View All Counts पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 7 Scheme नाम सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 8 Apply पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 9 अंत में Save Application पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा और आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
इस प्रकार से ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर आप घर बैठे अपने मोबाइल से राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
यदि Quick Process को फॉलो कर Rajasthan Aapki Beti Yojana Form Apply करने में कोई हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Rajasthan Aapki Beti Yojana Form Apply Kaise Kare?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर Shaladarpan की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने shaladarpan का होम पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के Scheme लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको SD-BSP Beneficiary Scheme Portal पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 4 अब आपके सामने Govt Of Rajasthan School Education Department का पेज खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको School/ Office Login पर क्लिक करना है जैसा की फोटो में है.

Step 5 उसके बाद आपको यदि आप Government School से है तो Govt School/ Office पर टिक करना है और यदि प्राइवेट स्कूल से तो Private School पर टिक करना है.
हम यहाँ पर Govt School/Office सेलेक्ट कर रहे है उसके बाद अपना UserName और Password डालकर Captcha भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 6 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा जहाँ पर आपको View All Counts पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 7 उसके बाद आपको Select Scheme To Work On में स्कीम नाम (आपकी बेटी योजना ) सेलेक्ट करना है और Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 8 उसके बाद आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना है उसके बाद Apply पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 9 अब आपके आने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Eligible Student को सेलेक्ट करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 10 अब आपके सामने Eligible Student की डिटेल्स खुलकर आ जायेगी यहाँ पर आपको Apply पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 11 Apply पर क्लिक करते ही आवेदन पात्र खुलकर आ जायेगा जिसमे पात्र बालिका का Basic Information और Bank डिटेल्स देखने को मिल जायेगा जिसे आपको सही से Verify कर लेना है और Save Application पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 12 Save पर क्लिक करते ही आपका आवेदन Successfull हो जायेगा और आप इस योजना का लाभ आसानी से ले सकेंगे.
इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा Rajasthan Aapki Beti Yojana Apply कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
Note: राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई करने के लिये छात्रा का प्रपत्र 9 कम्पलीट होना चाहिए तभी आप राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए आवेदन कर पायेगे.
राजस्थान आपकी बेटी योजना अप्लाई से संबद्धित कुछ सवाल जवाब
राजस्थान आपकी बेटी योजना अप्लाई कैसे करे?
राजस्थान आपकी बेटी योजना हेतु अप्लाई करने के लिए आप Shaladapran की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Aapki Beti Yojana के लिए अप्लाई कर सकते है.
राजस्थान आपकी बेटी योजना में कितनी सहायता राशी मिलती है?
राजस्थान आपकी बेटी योजना में पात्र छात्राओं को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 की छात्राओं को 2100 एवं कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 की छात्राओं को 2500 रुपये की सहयता राशी दी जाएगी.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म अप्लाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
राजस्थान आपकी बेटी योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये. हम आपके कमेंट का Repply जरुर देंगे और आपके सुझाव अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.