राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना के अंतर्गत UG एवं PG में अध्ययन कर रहे उन छात्रो को 20 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है जो दुसरे शहर में रहकर पढाई करते है.
ऐसे में यदि आप भी Rajasthan Ambekakar DBT Voucher Yojana Registration करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना क्या है? राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और क्या योग्यता होनी चाहिए? इत्यादी सबकुछ..
Ambekadar DBT Yojana Registration Rajasthan
आर्टिकल | राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | UG एवं PG में पढ़ाई कर रहे छात्र |
लाभ | 2 हजार प्रतिमाह |
SSO Portal | SSS.Rajasthan.gov.in |
वेबसाइट | SJE.Rajasthan.gov.in |
राजस्थान अम्बेडकर DBT योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप 1 Single Sign On Portal पर जाईये – Click Here
स्टेप 2 User ID और Password डालकर Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 SJMS सर्च करे SJMS SMS पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 CM Anuprati Coaching पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 Procced पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 Applicant Profile सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप 7 Personal Information भरिये.
स्टेप 8 डॉक्यूमेंट अपलोड कर Update पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 9 Apply for Student पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 10 Acedmic Details भरिये.
स्टेप 11 अंत में Update पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही आपका राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.
इस प्रकार से आप Quick Process को फॉलो करके राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और प्रति माह 2 हज़ार सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके Rajashan Ambedakar DBT Yojana Voucher Registration करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन उससे पहले राजस्थान अम्बेडकर DBT योजना रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.
राजस्थान अम्बेडकर DBT योजना रजिस्ट्रेशन क्या है?
राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत छात्र (लड़के) स्नातक और स्नाकोत्तर कक्षाओं में दुसरे शहर में रहकर अध्ययन करते है उन्हें 20 हज़ार सहायता राशी सरकार द्वारा दी जाती है.
इस योजना के अंतर्गत केवल लड़के ही आवेदन कर सकते है जो दुसरे शहर में रहकर पढाई करते है और 75% अंको से उतीर्ण हो एवं Sc, St, EWS, MBC एवं OBC केटेगरी से हो इस योजना में आवेदन कर पायेगें.
Document for Rajasthan Ambedakar DBT Voucher Yojana Registration
- आधार कार्ड /जन आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पात्र
- Domicile Certificate
- आय प्रमाण पात्र
- योग्यता प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- बैंक डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादी
राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यताएं
- छात्र राजस्थान के निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल लड़के को दी जाएगी.
- आवेदक UG एवं PG में अध्ययन रहित हो.
- छात्र Sc, St, EWS, MBC एवं OBC इत्यादी वर्ग से होना चाहिए.
- छात्र किसी दुसरे शहर में रहकर पढाई करता हो इत्यादि योग्यताएं होनी चाहिए.
- छात्र 75% मार्क्स से उतीर्ण हो.
राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना के लाभ
इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 20 हजार रूपये का लाभ दिए जायेंगे इस योजन में पंजीकरण करने पर प्रत्येक महीने 2 हज़ार रुपये 10 महीने दी जाएगी.
अब राज्य के छात्रों को दुसरे शहर में रहकर पढाई करने में आर्थिक परेशानी नहीं होगी.

इस योजना के अंतर्गत 5500 हज़ार छात्रो को मेरिट लिस्ट के आधार पर DBT वाउचर दी जाएगी छात्र 10 महिना तक इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
इस योजना के अंतर्गत एससी 1500, एसटी 1500, पिछड़ा वर्ग 750, अति पिछड़ा वर्ग 750, EWS वर्ग को 500 और आर्थिक पिछड़ा वर्ग 500 इत्यादी छात्रो को लाभ अम्बेडकर DBT वाउचर उपलब्ध कराये जायेंगे.
Also Read: Rajasthan SSO Portal Registration कैसे करे?
राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन Step BY Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक /बटन पर क्लिक कर राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 अब आपको अपना User ID और Password डालकर कैप्चा भरना है और Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जहाँ आपको सर्च बॉक्स में SJMS लिखकर सर्च करना है और SJMS SMS वाले आइकॉन पर क्लिक करना है जैसे की निचे फोटो में है.

Step 4 SJMS SMS पर क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान के कुछ योजनाओं की लिस्ट खुलकर आ जाएगी यहाँ पर आपको CM Anuprati Coaching पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 अब आपके सामने Anuprati Coaching & Ambedkar DBT Voucher Yojana रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको Scheme और Login Type में स्टूडेंट सेलेक्ट करना है और Procced पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 6 Procced पर क्लिक करते ही आपके सामने SJE SMS का डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Applicant Profile पर टिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Step 7 अब आपको Personal Information में Jan Aadhar Number सेलेक्ट कर जन आधार नंबर डालना है और Beneficiary Name, Father Name, Mother Name DOB, Mobile Number एवं Email ID इत्यादी डालना है जैसा निचे फोटो में है.

Step 8 उसके बाद आपको Document to be Uploaded में Domicile Certificate, Caste Certificate अपलोड कर Self Declared Income लिखना है और Update पर क्लिक करना है.

Step 9 Update पर क्लिक करते ही Scheme List खुल कर आ जाएगी यहाँ पर आपको Ambedkar DBT Voucher Yojana में Apply for Students पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Step 10 उसके बाद आपको Academic Detail में University, Institute, course, Class Admission Date इत्यादी सेलेक्ट करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 11 उसके बाद बाद आपको लिस्ट में दी गई सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और घोषणा में टिक कर Update पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Step 12 Update पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा की निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप Step By Step प्रोसेस को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और प्रति माह 2 हजार सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.
FAQ: राजस्थान अम्बेडकर DBT योजना रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सवाल जवाब
अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट कब तक है?
राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया, 24 जुलाई 2023 से आवेदन शुरू हो चूका है और यह 31 अगस्त 2023 तक फॉर्म भरे जायेगे यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो 31 अगस्त से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर Login कर आर्टिकल में बताये गए Step By Step प्रोसेस को कीजिये.
अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन कौन कर सकते है?
इस योजना में केवल छात्र (लड़के ) जो स्नातक और स्नाकोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत है और किसी दुसरे शहर में रहकर पढाई कर रहे है राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन कर सकेगें.
अम्बेडकर DBT वाउचर कितने छात्रो को मिलेगा 2023 में?
इस योजन के अंतर्गत राज्य के Sc, St, OBC एवं EWS वर्ग के छात्रों को दी जाएगी, इस बार 5000 छात्रो को मेरिट लिस्ट के आधार पर आंबेडकर DBT वाउचर लाभ उपलब्ध कराये जायगें.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजाना रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कोई परेशानी नहीं होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके दोस्त या रिस्तेदार के काम आ सकते है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी राजस्थान अम्बेडकर DBT वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन से जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव है निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताए.
आपके सवाल के जवाब जरुर देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर कर पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्न्लिखिती टॉपिक को कवर किया
- Ambedkar DBT Voucher Yojana Registration,
- Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana,
- Benifits of Rajasthan DBT Voucher Yojana,
- Document for Ambedkar DBT Voucher Yojaan Registration,
- DBT Voucher Yojana Official Webstie,
- sje.rajasthan.gov.in DBT Voucher Yojana,
- Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply Online,
- राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन,