Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check 2023 ऐसे होगा.

क्या आपने भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए आवेदन किया है और अब आप Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check करना चाहते है

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check

तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए, इस आर्टिकल में हम जानेंगे 5 लाख निःशुल्क दुर्घटना बीमा आवेदन स्टेटस कैसे देखे?

Chiranjeevi Durghatna Bima Status Check Online

आर्टिकलचिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना स्टेटस
चेकिंग टाइम2 मिनट
वेबसाइटmcdbysipf.rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन+91 9289328386
होमपेजRajasthanYojana.com

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process

  1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना पोर्टल पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में चिरंजीवी के तहत आवेदन की स्थती जाने ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  3. दस अंको का जन आधार नंबर डालकर खोजें बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा क्लेम स्टेटस आपके सामने होगा.

इस प्रकार से अपने मोबाइल से चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना स्टेटस चेक कर सकते है और आपके आवेदन की स्थति जान सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना क्लेम स्थति देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check Online

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन/लिंक पर क्लिक करके राजस्थान चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mcdbysipf.rajasthan.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तिन डॉट/लाइन पर क्लिक करना है जिससे मेनू खुल जाए. उसके बाद आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन चिरंजीवी के तहत आवेदन की स्थति जाने पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check Online

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत किये गए आवेदन की स्थिति जानने का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना 10 अंको का जन आधार संख्या डालना है और खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Chiranjeevi Durghtna Yojana Claim Status Check by Jan Aadhar Numebr

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना स्टेटस खुल कर आ जायेगा, जिसमे आपको आपका नाम, क्लेम आईडी, आवेदन की तिथि और भुगतान की स्थिति इतयिद देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Rajasthan Chiranjeevi Durghtana Bima Yojana Claim Status Check by Claim ID

और अधिक जानकारी के लिए आप इसके निचे दिए गए देखें बटन पर क्लिक करके और मोबाइल OTP वेरीफाई करके पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है.

इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने फ़ोन से चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना Claim Status चेक कर सकते है.

Also Read: Rajasthan Chiranjeevi Yojana Status Check

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में मिलने वाली राशी

SLदुर्घटना में क्षतिभुगतान राशी
1परिवार के 1 सदस्य की मृत्यु पर5 लाख
2परिवार के 2 या इससे अधिक सदस्य की मृत्यु पर10 लाख
3विकलांग होने पर 1.5 लाख से 3 लाख तक

FAQ: Chiranjeevi Yojana Policy Claim Status Check सम्बंधित सवाल-जवाब

क्लेम आईडी से चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना स्टेटस कैसे देखे?

आप सिर्फ क्लेम आईडी से इसे नहीं देख सकते है, इसे देखने के लिए आपको 10 अंको के जन आधार संख्या की जरुरत होगी.

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजान का पैसा मुझे नहीं मिला है, क्या करू?

यदि पैसा नहीं मिला है तो आपको स्टेटस चेक करना चाहिए. स्टेटस चेक करते ही आपको पता चल जायेगा की आपका पैसा कब तक आएगा.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Claim Status सम्बंधित सभी सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.

अभी भी कोई सवाल या सुझाव है राजस्थान चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आवेदन स्थिति देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमसे पूछ सकते है.

हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही देंगे. पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment