क्या आपका भी राजस्थान चिरंजीवी योजना का लाभ एक साल से अधिक समय से ले रहे है और आगे भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको Chiranjeevi Yojana Policy Renewal करना होगा.
राजस्थान चिरंजीवी योजना बिमा पालिसी एक वर्ष अवधि पूरा हो जाने पर रिन्यू करना पड़ता है ऐसे में आपको 850 रुपए का प्रीमियम शुल्क जमा करके चिरंजीवी योजना पालिसी का नवीनीकरण करने के लिए आवेदन करना होता है.
इस आर्टिकल हम जानेगें राजस्थान चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू कैसे करे? ताकि इस योजना का लाभ आगे भी मिलता रहे.
Chiranjeevi Yojana Policy Renew Online
आर्टिकल | चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
रिन्यू अवधि | 1 वर्ष |
हेल्पलाइन नंबर | 181 |
वेबसाइट | SSO.Rajasthan.gov.in |
चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू कैसे करे? Quick Pocess
- राजस्थान SSO Portal पर लॉग इन कीजिये.
- Mukhayamantri Chiranjeevi Bima Yojana लिंक पर जाइए.
- Registration For Chiranjeevi Yojana पर क्लिक कीजिए.
- I Agree पर टिक करके Beneficiary सर्च कीजिये.
- अंत में Pay for Renewal Policy पर क्लिक करके भुगतान कीजिये.
८५० रुपये का भुगतान करते ही चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू हो जाएगी और अगले 1 साल के तक आप बिना रुकावट के मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ ले पाएंगे.
यदि ऊपर बताए गए Quick Process को फॉलो करके राजस्थान चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताए गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो करे.
How to Renew Chiranjeevi Yojana Policy Online?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक करके Rajasthan SSO Portal की वेबसाइट SSO.Rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 उसके बाद SSO Portal का होम पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको अपना आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 आगे आपको Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatana Beema Yojana सर्च करना है और उस पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 4 अब आपके सामने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी. यहाँ पर आपको REGISTRATION FOR CHIRANJEEVI YOJANA पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल कर आएगा जहाँ आपको Category में Other Paid सेलेक्ट करना है और उसके निचे Sub Category में भी Other Paid को सेलेक्ट करना है.
उसके बाद आपको I agree to share jan Aadhar data for insurence पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6 आगे आपको अपना जन आधार या आधार नंबर डालकर Search Beneficiary पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 7 सर्च करते ही आपके सामने चिरंजीवी बीमा योजना में जुड़े सभी सदस्यों का डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Pay to Renewal Policy पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 8 आगे आपको OTP पर क्लिक करना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करने के लिए बॉक्स में OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक करना है.जैसा की निचे फोटो में है.
Step 9 ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके स्क्रीन पर 850 रुपए की प्रीमियम राशी का भुगतान करने का आप्शन आ जायेगा. आपको 850 रूपये पेमेंट कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.
पयेमेंट कंपलीट होते ही राजस्थान चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू हो जायगा और अगले 1 साल के लिए आपके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हो जायेगे.
Also Read : Chiranjeevi Yojana Status Check Online
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा Rajasthan Chiranjeevi Yojana Policy Renew कर सकते है.
राजस्थान चिरजीवी योजना पालिसी रिन्यू ऑनलाइन
चिरंजीवी योजना रीन्यू करने के लिए आपको SSO Portal पर जा कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दलकर लॉगिन करना होगा, उसके बाद Beneficiary Search कर अपनी पालिसी को रीन्यू करना होगा.
Chiranjeevi Yojana Renwal Date
चिरंजीवी योजान पालिसी की एक्सपायरी डेट आपके पालिसी चालू करने से ले कर अगले 1 साल तक के लिए होती है.
मान लीजिये आपने पिछले साल 1 सितम्बर 2022 को सुरु की है तो इस साल 1 सितम्बर 2023 में आपको पुनः चिरंजीवी योजना की पालिसी को रीन्यू करना होगा.
इसके लिए कोई निर्धारति तिथि नहीं होती है, सभी लोगो का डेट अलग-अलग हो सकता है.
FAQ: राजस्थान योजना पालिसी रिन्यू से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू के लिए कितना रूपया लगता है?
राजस्थान चिरंजीवी योजना पालिसी नवीनीकरण के लिए 850 रूपया लगता है. इस राशी का भुगतान ऑनलाइन करना होता है.
चिरंजीवी योजना पालिसी कितने दिन बाद रिन्यू करनी होती है?
राजस्थान चिरंजीवी योजना की पालिसी को 1 साल के भीतर ही रिन्यू करना होता है. इससे अधिक समय होने पर एक्स्ट्रा चार्ज लगने लगता है.
राजस्थान चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू से सम्बंधित शिकायत कैसे करे?
चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यूसे सम्बंधित शिकायत 181 पर दर्ज कर सकते है एवं चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यूअल से जुड़े शिकायत कर सकते है.
राजस्थान चिरंजीवी योजना पॉलिसी रिन्यू करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
राजस्थान चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू करने की अधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeeviapp.rajasthan.gov.in है. इसी के माध्यम से आप चिरंजीवी योजना पालिसी रिन्यू कर सकते है.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें.
यदि अभी भी चिरंजीवी योजना से जुडी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताइए.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
Very Good Article, Its Written in Detail
Thank You for your lovely comment.
yogna khatam hone ke baad renew Krane ke baad active kab hogi