राजस्थान में देवनारायण स्कूटी योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत 12वीं कक्षा में 50 % से अधिक्त अंक से उतीर्ण छात्राएं जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज/महाविद्यालय में नामांकन कराया है उसे फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी.
ऐसे में यदि आप भी Devnarayan Scooty Yojana के लिए अप्लाई करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई कैसे करे? देवनारायण स्कूटी योजना क्या है. क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और क्या योग्यता होनी चाहिए.
Devnarayan Scooty Yojana Apply Online
आर्टिकल | देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई |
लाभार्थी | राजस्थान की छात्रा |
लाभ | फ्री स्कूटी |
वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 राजस्थान SSO Portal पर जाईये by Click Here
स्टेप 2 User ID और Password डालकर Login पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 3 Scholarship (CE, TAD, Minotity) पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 Student को सेलेक्ट कर OK पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 फॉर्म भरकर Submit पर क्लिक कीजिए.
इतना करते ही आपका आवेदन Submit हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी जिसके द्वारा आप अपनी देवनारायण स्कूटी योजना लिस्ट चेक कर सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी अपने मोबाइल Devnarayan Scooty Yojana Online Apply कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन उससे पहले देवनारायण स्कूटी योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.
देवनारायण स्कूटी योजना क्या है?
देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य के वैसी छात्राएं जो 12 वीं कक्षा में 50% अंको से उतीर्ण किया हो और उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज /महाविद्यालय में नामांकन कराया हो उसे सरकार द्वारा फ्री स्कूटी दी जाएगी.
इस योजना के अंतर्गत RBEC के साथ साथ CBSE बोर्ड 12वीं उतीर्ण छात्राओं को फ्री स्कूटी का लाभ प्रदान किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत 1500 छात्राओं को फ्री स्कूटी उपलब्ध कराये जायेगे.
देवनारायण स्कूटी योजना के लाभ
इस योजना के तहत अध्ययन कर रही छात्राओं को अनुरक्षण भत्ता एवं फ़ीस की राशी का भुगतान किया जायेगा.
राजकीय एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की छात्राओं को 3500 एवं राजकीय उच्च महावियालाओं / उच्च विश्वविद्यालाओं की छात्राओं को 5000 का प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.
देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई हेतु योग्यताएँ
- छात्रा राजस्थान की निवासी होनी चाहिए.
- छात्रा 12 वीं कक्षा में 50%अंको से उतीर्ण की हो.
- आवेदक SC, ST एवं EBC केटेगरी की होनी चाहिए.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 250 लाख से कम होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ विवाहित, अविवाहित एवं विधवा को भी प्रदान किये जायेगे.
- देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत योजना प्रावधानों के अनुसार पिछड़े वर्ग के जैसे बंजारा बालदिया, लबाना, गाडिया लोहार गाडोलिया, गुजर गुर्जर, राइका रैबारी इत्यादी पिछड़े वर्ग के छात्रा हो स्कूटी योजना का लाभ दिया जायेगा.
- इस योजना के अंतर्गत RBEC एवं BSEB की छात्राओं को फ्री स्कूटी का लाभ दिया जायेगा.
देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई हेतु महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- आवेदक द्वारा कॉलेज/ महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रमाण पर
- छात्रा का योग्यता प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Devnarayana Scooty Yojana Apply Kaise kare?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर सिंगल साइन ऑन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने सिंगल साइन ऑन पोर्टल खुलकर आ जाएगी जहाँ आप अपना User ID और Password डालकर कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 उसके बाद आपके सामने राजस्थान की कुछ योजनाओं की लिस्ट खुल कर आ जाएगी यहाँ पर आपको सर्च बॉक्स में Scholarship टाइप सर्च करना है और Scholarship (CE, TAD, MiNOTITY) पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 4 अब आपके सामने Important Imformation खुलकर आ जायेगा जिसे ध्यान से पढना है और Countinue (CA, TAD, MINORITY) पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Student को सेलेक्ट कर OK पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6 उसके बाद आपके सामने जन आधार में शामिल सद्श्यों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमे से आपको आवेदक के नाम पर टिक करना है और आधार नंबर डालकर OK पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 7 Ok पर क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा ओटिपी/ओटिपी को सेलेक्ट करना है और ओटिपी भेजे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 8 अब आपके जन आधार में शामिल मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जायेगा उसी OTP को डालकर ओटिपी/ ओटिपी मान्य करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 9 अब आपके सामने Scholarship Portal खुलकर आ जाएगी जहाँ Personal Information में पूछी गई जानकारी जैसे Aadhar Numer, Name, Date of Birth, Gender और Fathers Nmae, Mothers Name इत्यादी भरना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 10 अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 11 Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका प्रोफाइल Submit हो जायेगा और Your Profile Corrected Successfully का मैसेज आ जायेगा यहाँ पर आपको Close पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 12 Close पर क्लिक करते ही आपके सामने Scholarship Portal खुलकर आ जायेगा यहाँ पर थ्री लाइन के निचे वाले आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद पुन: New Application पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 13 अब आपका फिर से वेरिफिकेशन के लिए ओटिपी/ओटिपी वाला आप्शन सेलेक्ट करना है और ओटिपी भेजे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 14 आगे आपको उसी ओटिपी को भरकर ओटिपी/ओटिपी मान्य करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 15
अब आपके सामने इस प्रकार पेज खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको योजना का प्रकार, विभाग कर नाम एवं योजना का नाम देखने को मिल जायेगा यहाँ आपको स्कूटी योजना पर टिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 16 उसके बाद आपको योजना का विवरण में पूछी गई जानकारी सही सही भरना है और Next पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 17 Next पर क्लिक करते ही आपके सामने Fee Details खुलकर आ जायेगा जिसमे कुल भुगतान की गई राशी भरना है और शुल्क की रशीद अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
इतना करते ही आपका देवनारायण स्कूटी योजना क फॉर्म Submit हो जायेगा और आपका आवेदन स्वीकार्य हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा जिसके द्वारा आप अपने आवेदन की स्टेटस चेक कर सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से Devnarayan Scooty Yojana Apply कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
Devnarayan Scooty Yojana Last Date
फ़िलहाल इस योजन के आवेदन के लिए अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बेहतर होगा की आप जितनी जल्दी हो सके इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दीजिये.
देवनारायण स्कूटी योजना क्या है?
देवनारायण स्कूटी योजना राजस्थान की छात्राओं को 12वीं उतीर्ण छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी.
12 वीं में कितने परसेंट पर स्कूटी मिलती है राजस्थान में ?
देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत 12 वीं कक्षा में 50% या उससे अधिक अंको से उतीर्ण छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी.
देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ किसे दिया जायेगा?
देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ पिछड़े वर्ग जो 12 वीं कक्षा की परीक्षा 50% से अधिक अंको से उतीर्ण की हो उस छात्रा को फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी.
देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई कैसे करे?
देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई करने के लिए सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर लॉग इन कर Scholarship सेलेक्ट करे.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकते है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
देवनारायण स्कूटी योजना अप्लाई से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये. आपके सवाल का रिप्लाई जरुर देंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
- Devnarayan Scooty Yojana Apply,
- Devnarayan Scooty Yojana Last Date,
- Devnarayan Scooty Yojana Online Apply,
- Dev Narayan Scooty Yojana Registration,
- Devnarayan Scooty Yojana Apply Online,
- Eligibility for Dev Narayan Scooty Yojana,
- Devnarayan Scooty Yojana Cut-Off Marks,
- Devnarayan Scooty Yojana Rajasthan,
- Devnarayan Scooty Yojana Merit List Dekhe,