यदि आपने भी इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया और अभी तक आपको जॉब कार्ड नहीं मिला है या जॉब कार्ड मिला था और कही गुम हो गया है.
ऐसे में यदि आप भी अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है और इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन Indira Gandhi Shahri Rozgar Yojana Job Card Download कैसे करे? इंदिरा गाँधी शहरी रोज़गार योजना जॉब कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है.
IRGY Job Card Download
आर्टिकल | इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड डाउनलोड |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | 260 – 330 |
वेबसाइट | SSO.Rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन | 18001806127 |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
IRGY जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करे?Quick Process
स्टेप 1 Rajasthan SSO Portal पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 User Id और Password डालकर Login कीजिये.
स्टेप 3 Indira Gandhi Shahri Rojgar Yojana Urban पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 जन आधार नंबर दर्ज कीजिये.
स्टेप 5 OTP भरकर सत्यापित करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 जॉब कार्ड विवरण देखें पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 7 जॉब कार्ड डाउनलोड करे पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही आपके मोबाइल में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा, जिसका प्रिंट आउट निकलवा कर आप अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
Also Read : इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आवेदन
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Indira Gandhi Shahri Rojgar Yojana Job Card PDF Download करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन इससे पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना में शामिल कार्य
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना में निन्मलिखित कार्यो को शामिल किया गया है.
- सार्वजनिक स्थानो पर वृक्षारोपण का कार्य।
- उद्यान (गार्डन) रख-रखाव सम्बन्धी कार्य।
- फुटपाथ, डिवाईडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे हुये पौधों को पानी देने का कार्य।
- उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी मे पौधे तैयार करने का कार्य।
- उद्यानिकी (Horticulture) से सम्बन्धी कार्य।
- ठोस कचरा ( कांच, प्लास्टिक की बनी वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक के सामान) प्रबंधन का कार्य करना।
- डंपिंग साइट पर कचरे का पृथकरण
- नाला-नालियों के सफाई का कार्य।
- सड़क के पास झाड़ियों एवं घास के सफाई का कार्य।
- तालाब, बावड़ी से मिटटी निकालने का कार्य।
- साथ ही इनकी सफाई का भी कार्य।
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करना।
- जल सरंक्षण के लिए जागरूकता के कार्य करना।
- इन जल सरंक्षण माध्यमों का समय-समय पर रख-रखाव करना।
- सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य
- कन्वर्जेन्स कार्य
- सेवा सम्बन्धी कार्य
- हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य
- अन्य कार्य
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सैलेरी
इस योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्र के लोग को 100 दिन का कार्य पूरा करना होता है एवं कार्य के आधार पर पैसे दिए जाते है इसमें कार्य करने के 15 दिन बाद लाभार्थिओं की मजदूरी उसके बैंक खाते में भेज दी जाती है.
15 दिन कार्य पूरा होने पर अकुशल श्रमिक को 3,885 रुपये, अर्धकुशल श्रमिक को 4,065 रुपये, कुशल श्रमिक को 4,245 रुपये और उच्च कुशल श्रमिक को 4,995 रुपये लाभार्थी को मजदूरी दी जाती है.
Indira Gandhi Shahri Rozgar Yojana Job Card Download
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने सिंगल साइन ऑन का डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको आपना User ID और Password डालकर कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको सर्च बॉक्स में Indira लिखकर सर्च करना है और Indira Gandhi Rojgar Yojana Urban पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 4 उसके बाद आपके सामने इ-मित्र जन आधार विवरण खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है और saत्यापित करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 अब आपके जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जायेगा, मोबाइल पर भेजे गए OTP को दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6 उसके बाद आपके आपके सामने नागरिक सम्बंधित सेवाएँ खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको जॉब कार्ड विवरण देखें पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 7 अब आपके सामने इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के लिए किये गए आवेदक का विवरण खुलकर आ जायेगा यहाँ आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और जॉब कार्ड डाउनलोड करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 8 जॉब कार्ड डाउनलोड करे पर क्लिक करते ही इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जैसा की निचे फोटो में है.
जॉब कार्ड डाउनलोड हो जाने पर जॉब कार्ड क्लिक करना है और Print के आप्शन पर क्लिक कर इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड प्रिंट कर लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर आप घर बैठे अपने मोबाइल से इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट निकलकर कर अपने पास रख सकते है.
इंदिरा गाँधी रोजगार योजना जॉब कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए Indira Gandhi Shahri Rojgar yojana Urban को सेलेक्ट कीजिये और ऊपर आर्टिकल में बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
आवेदन के कितने दिन बाद रोजगार प्राप्त होता है.
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब के लिए आवेदन करने के 15 या 20 दिन के भीतर जॉब कार्ड मिल जाता है और आप जॉब कार्ड के द्वारा रोजगार कर सकते है.
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत कितने दिन कार्य कर सकते है?
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के लाभार्थिओं को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है.
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत कितनी मजदूरी दी जाती है?
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले व्यक्तिओं को प्रतिदिन 260 से 300 तक रूपये दिए जाते है साथ ही साथ अकुशल मजदुर को 500 रुपए प्रतिदिन देहडी दी जाती है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना जॉब कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को कम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर कर जरुर बताये.
आपके कमेंट के रिप्लाई जरुर देंगे और आपके कमेंट अनुसार आर्टिकल लिखेंगे पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
- IRGY Job Card Download,
- IGRY Job Card PDF Download,
- IRGY Urban Job Card Download,
- Indra Shahari Rozgar Yojana Job Card PDF,
- Indra Gandhi Shahari Rozgar Yojana Job Card Download,
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड का विवरण,