Jan Aadhar Card Correction 2023 ऐसे करे जन आधार कार्ड में सुधार नाम, मोबाइल और एड्रेस

राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए जन आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है ऐसे में यदि आपके जन आधार कार्ड में कुछ भी गलत है जैसे की नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर इत्यादी तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में असुविधा हो सकती है.

तो यदि आप भी अपने Jan Aadhar Card में Correction करना चाहते है? और अपना नाम, एड्रेस एवं मोबाइल नंबर आदि सुधार करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

Rajasthan Jan Aadhar Card Correction Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे जन आधार कार्ड में सुधार कैसे करे? क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और जन आधार कार्ड से सम्बंधित क्या क्या सुधार कर सकते है. इत्यादी सबकुछ

Rajasthan Jan Aadhar Correction Online

आर्टिकल जन आधार में सुधार
अपडेट 2023
लाभार्थी राजस्थान के निवासी
वेबसाइट Sso.Rajasthan.gov.in
होमपेजRajasthan Yojana

जन आधार कार्ड में क्या क्या सुधार कर सकते है?

जन आधार कार्ड में आवेदन में दिए गए सभी डिटेल्स में सुधार कर सकते है जैसे:-

  • सदस्य का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • फोटो
  • आय प्रमण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जेंडर
  • तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • मुखिया को बदलना
  • परिवार नामांकन की स्थिति
  • ईमेल आईडी
  • वर्तमान एड्रेस
  • बैंक डिटेल्स
  • जन आधार से नाम हटाना
  • जन आधार में नाम जोड़ना इत्यादी

जन आधार कार्ड सुधार के आवश्यक डॉक्यूमेंट

जन आधार में शामिल सदस्य की वो सभी डिटेल्स और प्रूफ जो आपको सुधार करना है उस डॉक्यूमेंट को आपको अपलोड करना होगा जैसे:-

  1. पैन कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
  4. फोटो
  5. आधार कार्ड
  6. आय प्रमाण पत्र इत्यादी

नोट: यदि कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो उसका जगह आप उससे समबन्धित दूसरा कोई डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर सकते है.

जन आधार कार्ड सुधार कैसे करे? Quick Process

स्टेप १ Rajasthan Single Sign On पोर्टल पर जाईए और लॉग इन कीजिए. Click Here

स्टेप २ जन आधार पर क्लिक कीजिए.

स्टेप ३ Enrollement पर क्लिक कीजिए.

स्टेप ४ Citizen Editing पर क्लिक कीजिए.

स्टेप ५ रसीद संख्या दर्ज कीजिए.

स्टेप ६ Agree सेलेक्ट कर OK पर क्लिक कीजिए.

स्टेप ७ आधार सेलेक्ट कर पुनः OK पर क्लिक कीजिए.

स्टेप ८ E KYC Jan Aadhar सेलेक्ट कीजिये OTP दर्ज कर OK पर क्लिक कीजिए

स्टेप ९ मुखिया का त्रुटी डिटेल्स अपडेट कीजिये और सेव करे पर क्लिक कीजिए.

स्टेप १० जन आधार से शामिल सदस्य को सेलेक्ट करे.

स्टेप ११ फॉर्म को सही से भरे.

स्टेप १२ अंत में अपडेट करे पर क्लिक करे.

इतना करते ही आपका जन आधार कार्ड में बदले हुए सभी डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, एवं मोबाइल नंबर इत्यादी अपडेट हो जायेगा और आप SSP Portal के द्वारा जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा जन आधार कार्ड में नाम, एड्रेस एवं मोबाइल नंबर इत्यादी सुधार कर सकते है.

Jan Aadhar Card Correction Online – Step By Step

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक /बटन पर क्लिक कर SSO Portal की ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना है.

Step 2 उसके बाद आपके सामने सिंगल शाइन ऑन की ऑफिसियल वेबसाइट खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको User ID, Password और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User SSO Potal Login ID password for Jan aadhaar

Step 3 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जहाँ आपको जन आधार लिखकर सर्च करना है और जन आधार पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Jan Aadhaar Card For Jan Aadhar

Step ४ आगे आपको दुसरे पेज पर Redirect किया जायेगा जहाँ आपको Enrollment पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Enrollment For Jan Aadhar

Step ५ अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल कर आएगा यहाँ पर आपको Citizen Editing पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Citizen Editin for Jan Aadhar card Sudhar

Step ६ पुन: उसके बाद रसीद संख्या दर्ज करना है और खोजे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Recept Number for Jan Aadhar Card Sudhar

Step 7 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल कर आएगा जहाँ आपको Agree सेलेक्ट कर Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Department of planning for Jan Aadhar Sudhar

Step 8 उसके बाद जन आधार में शामिल सदस्यों की लिस्ट खुल जाएगी यहाँ आपको आधार नंबर को सेलेक्ट करना है और Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Select Aadhar card Number for jan aadhar Sudhar

Step 9 आगे आपको E KYC Jan Aadhar पर क्लिक करना है, जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP सेंड हो जायेगा, OTP को दर्ज कर Verify पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User E KYC Jan Aadhar for jan Aadhar Sudhar

Step 10 Verify पर क्लिक करते ही जन आधार में शामिल मुखिया का डिटेल्स खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको फोटो, नाम, एड्रेस, एवं मोबाइल नंबर या किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट बदलना चाहते है तो नाम एड्रेस एवं मोबाइल नंबर सही सही भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Jan Aadhar Mukhiya Vivran for Jan Aadhar Sudhar

Step 11 अब आपको आवासीय पता में /दी गई लिस्ट में सभी जानकारी सही सही भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Parmanent Address for Jan Aadhar Sudhar

Step 12 पुन: आपको मुखिया के व्यक्तिगत जानकारी को सही सही भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Mukhiya Self Vivran for Jan Aadhar Sudhar

Step 13 उसके बाद परिवार पहचान दस्तावेज सही से भरकर दस्तावेज को अपलोड करना है और सेव करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Family Id Proof for Jan Aadhar Card Sudhar

Step १४ पुन: आपके सामने सदस्य का विवरण खुल कर आ जायेगा यदि आपको सदस्य का डिटेल्स बदलना चाहते है तो सदस्य सेलेक्ट करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Seclect Member For Jan Aadhar Sudhar

Step 15 अब आपको सदस्य का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर , एवं एड्रेस या कोई डॉक्यूमेंट बदलना चाहते है तो नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स सही सही भरना है और डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Member Details for Jan Aadhar Sudhar

Step 16 आगे आपको लिस्ट में दिए गए पहचान दस्तेवेज दर्ज कर दस्तावेज को अपलोड करना है उसके बाद अपडेट करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create user Member Pahchan Document for Jan Aadhar Sudhar

इस प्रकार से आप Step By Step प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन सदश्य का त्रुटी डिटेल्स अपडेट कर सकते है और जन आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, एवं मोबाइल नंबर इत्यादी सुधार कर सकते है.

जन आधार कार्ड कार्ड में नाम सुधार से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

Q1 जन आधार कार्ड में नाम अपडेट कैसे करे?

Ans: जन आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए SSO Portal की ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाईए एवं ऊपर बताए गए Step By Step को फॉलो करके जन आधार कार्ड में नाम अपडेट कर सकते है.

Q२ जन आधार कार्ड में कितनी बार सुधार कर सकते है?

Ans: जन आधार कार्ड में एक बार ही सुधार कर सकते थे लेकिन अब आप एक से आधिक बार नाम, एड्रेस, फोटो मोबाइल नंबर इत्यादी सद्श्य डिटेल्स बदल सकते है.

Q3 जन आधार कार्ड कितने दिन बाद अपडेट होता है.

Ans: जन आधार कार्ड १५ से २० दिन के अन्दर अपडेट हो जाता है और SSO Portal द्वारा जन आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.

आशा करते है की हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को काम आ सकता है तो इसे Facebook, WhatsApp, और Twitter पर जरुर शेयर करे.

जन आधार कार्ड सुधार से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताईए.

इसका जवाब हम जल्द ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.

पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद. इश्वर करे आपको दिन शुभ हो!

Leave a Comment