क्या आपके जन आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर गुम हो गया है या बंद हो गया? और अब आप अपने जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है या जन आधार में मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे घर बैठे जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधर कैसे करे? एवं मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे?
Jan Aadhar Card Mobile Number Update
आर्टिकल | जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर बदले |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | फ्री मोबाइल योजना नाम चेक |
वेबसाइट | JanAadhar.Rajasthan.gov.in |
होमपेज | राजस्थानयोजना.कॉम |
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? Quick Process
स्टेप 1 राजस्थान Single Sign On Portal पर जाईये – Click Here
स्टेप 2 User Id, Password और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3Jan Aadhar पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 Enrollement पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 Citizen Editing पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 रसीद संख्या डालकर खोजे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 7 Agree पर टिक कर Ok पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 8 जन आधार मुखिया का नाम सेलेक्ट कर E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 9 OTP दर्ज कर Verify पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 10 स्टेप 10फॉर्म में दी गई मुखिया का डिटेल्स भरिये.
स्टेप 11 Ok पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 12 Verify OTP पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 13 अंत में सेव करे पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने करने के प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी जन आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है और आप अपना नया मोबाइल नंबर जोड़ कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस को फॉलो करके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Jan Aadhar Card Me Mobile Number Add Kaise Kare? Step By Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक कर Rajasthan Single Sign On पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 उसके बाद आपके सामने SSO Portal का होम पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको User ID, Password और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 अब आपके सामने राजस्थान की योजनाओं की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जहाँ आपको Search बॉक्स में Jan लिखकर Search करना है और Jan Aadhar पर क्लिक करना है.
Note: यदि आपका जन आधार कार्ड से ID और Password SSo से रजिस्टर है तभी आप जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है. यदि SSO ID और पासवर्ड नहीं है तो Rajasthan SSO ID Registration कीजिये.
Step 4 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा आपको Enrollement पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 उसके बाद सामने कुछ इस प्रकार के आइकॉन की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमे आपको Citizen Editing पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6 आगे आपको जन आधार अद्धतन /Jan Aadhar Editing में रसीद संख्या डालकर खोजें पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Note : जन आधार कार्ड में लिंग, जन्म तिथि, एवं जाति को सिर्फ एक बार ही अपडेट किया जा सकता है और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कोई सत्यापन प्रक्रिया नहीं है.
Step 7 अब आपको EKYC Aadhar Based Authentication Consent में Aggree पर टिक कर OK पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Step 8 Ok पर क्लिक करते ही जन आधार डिटेल्स खुलकर आ जाएगी यहाँ पर आपको जन आधार के मुखिया को सेलेक्ट कर E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 9 उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP चला जायेगा वेरिफिकेशन के लिए OTP को दर्ज कर Verify पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 10 Verify पर क्लिक करते ही मुखिया का विवरण खुलकर आ जायेगा जिसमे आधार संख्या, मुखिया का नाम, आधार रसीद संख्या जाती इत्यादी देखन को मिल जायेगा.
Step 11 अब आपको आवासीय पता में यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो हाँ पर टिक कर और मोबाइल नंबर डालना है और सभी डिटेल्स सही से भरना है जैसा निचे फोटो में है.
Step 12 उसके बाद आपके सामने एक मेसेज आएगा क्या आप अपनी मोबाइल संख्या बदलना चाहते है तो यहाँ पर आपको OK पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 13 अब आपको अपना पंचायत समिति , गावं का नाम, स्थान , सीमा चिन्ह ईमेल आईडी ,पता इत्यादी डिटेल्स भरकर मोबाइल नंबर डालकर Verify OTP पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Step 14 आगे आपको परिवार पहचान दस्तावेज में फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही सही भरना है और सेव करे पर क्लिक करना है.
इस प्रकार से Step By Step प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है और अपना नया मोबाइल नंबर जोड़ कर सकते है.
जन आधार कार्ड मोबाइल अपडेट से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
जन आधार कार्ड अपडेट करने की वेबसाइट क्या है?
जन आधार अपडेट करने के लिए आप सिंगल साइन ऑन पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in से जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है इसके लिए आपको SSO Portal पर जन आधार के द्वारा रजिस्टर होना चाहिए.
जन आधार कार्ड को कितने बार अपडेट कर सकते है?
जन आधार कार्ड में नाम, लिंग जाती , जन्म तिथि और मोबाइल नंबर इत्यादी एक बार ही अपडेट कर सकते है. बाकी मोबाइल नंबर जितनी बार चाहे उतनी बार बदल सकते है.
जन आधार कार्ड में कितने दिनों में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है?
आवेदन करने के 1 सप्ताह के भीतर जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है. कभी-कभी हाथो-हाथ भी काम हो जाता है.
जन आधार में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपको Jan Aadhar SSO पोर्टल पर लोगिन करना होगा. आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को फॉलो करके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते है.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ WhatsApp और Facebook जैसे शोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताईये.
आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े,
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधारे,
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नुम्बर बदले,
- Jan Aadhar Card Mobile Number Update,
- Jan Aadhar Card Mobile Number Change,
- Update Mobile Number in Jan Aadhar Card,
- जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट ऑनलाइन,
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें,
सहायता के लिए धन्यवाद सा
Thank You Bhai Jee, Please share this article with your friends and family and also join our Rajasthan Yojana WhatsApp Group