राजस्थान सरकार ने राज्य के विद्यार्थीओं के लिए कालीबाई स्कूटी योजना शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 65% या इससे अधिक अंको से उतीर्ण मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी.
ऐसे में यदि आप कालीबाई स्कूटी योजना आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको जरुर पढना चाहिए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे कालीबाई स्कूटी योजना क्या है इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे? क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और कालीबाई स्कूटी योजना के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए.
Kalibai Scooty Yojana Apply Rajasthan
आर्टिकल | कालीबाई स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | स्कूटी |
लास्ट डेट | 16 अगस्त 2023 |
वेबसाइट | Sso.rajasthan.gov.in |
याद रखे | RajasthanYojana.com |
कालीबाई स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 User ID , Password और Captcha डालकर Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 Scholarshiop (CE, TAD Minority) पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 Continue (CE TAD, Minority) पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 New Application पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 आधार नंबर डालकर Search पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 7 जन आधार डालकर Validate पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 8 सद्श्य लिस्ट में से आवेदक (स्टूडेंट )सेलेक्ट कर OK पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 9 ओटीपी सेलेक्ट कर कैप्चर करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 10 ओटीपी/ टीओटीपी मान्य करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 11 Personal Details भरकर Submit पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 12 Close पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 13 आधार नंबर डालकर Search पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 14 New Application पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 15 OTP सेलेक्ट कर कैप्चर करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 16 Scheme Name में कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना (पिछले साल 12वी पास ) पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 17 Scheme Details भरकर Next पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 18 अंत में Fee Recept अपलोड कर submit बटन पर क्लिक कीजिये.
submit करते ही कालीबाई स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको एक आईडी मिल जाएगी.
इस प्रकार से Quick Process को फॉलो घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कालीबाई स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर कालीबाई स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Step By Step प्रोसेस जानने से पहले कालीबाई स्कूटी योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.
कालीबाई स्कूटी योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने राज्य के छात्राओं को कालीबाई स्कूटी योजना के तहत फ्री स्कूटी प्रदान करेगी , 12वीं वर्ग में 65% अंको से उतीर्ण मेधावी छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
इस योजना का लाभ कॉलेज में रेगुलर छात्राओं को दी जाएगी स्कूल से कॉलेज में एक साल भी गैप रहने पर इस योजना के लिए छात्रा आवेदन नहीं कर सकेगी.
यदि छात्रा 10वीं कक्षा में स्कूटी योजना का लाभ ले चुकी है उन्हें स्कूटी नहीं दी जाएगी बल्कि 40000
कालीबाई स्कूटी योजाना के लाभ/फायेदे
इस योजाना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी को फ्री स्कूटी दिए जायेगे इस स्कूटी को आप 5 साल तक नहीं बेच सकते है.
और स्कूटी वितरित करते समय स्कूटी में 2 लीटर तेल फ्री में मिलता है
राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजाना के लिए योग्यताएं
- आवेदक राजस्थान के निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार के वार्षिक आय 2 लाख से कम होना चाहिए.
- आवेदक छात्रा (लड़की) को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
- छात्रा 12वीं कक्षा में 65% अंको से उतीर्ण हो.
राजस्थान कालीबाई योजना रजिस्ट्रेशन हेतु डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स
- शैक्षणिक योग्यता
- Fee recept
- मोबाइल नंबर इत्यादी
Rajastha Kalibai Scooty Yojana Apply Step By Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/ बटन पर क्लिक कर राजस्थान के Single Sign On Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल खुल कर आ जायेगा यहाँ पर User ID, Password डालना है और कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Step 3 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आपको Scholarship लिखकर सर्च करना है और Scholarship (CE, TAD Minority) पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 4 उसके बाद कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल कर आ जायेगा जहाँ पर Continue (CE, TAD, Minority) पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल कर आएगा जहाँ पर आपको Student/छात्र पर टिक कर Ok पर क्लिक करना है जैसा की न्सिहे फोटो में है.

Step 6 अब आपके सामने Scholarship Portal खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको थ्री लाइन के निचे क्लीक कर New Application पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 7 उसके बाद Search Criteria में आधार नंबर डालकर Search पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 8 आगे आपको अपना जन आधार नुम्बेर डालकर Validate पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 9 अब आपके सामने जन आधार की सद्श्यों लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमे से लाभार्थी स्टूडेंट के नाम पर टिक करना है और आधार नंबर दर्ज कर Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 10 ओके पर क्लिक करते ही इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको ओटीपी/टीओटीपी को सेलेक्ट करना है और कैप्चर करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 11 कैप्चर करे पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा उसी OTP को डालकर ओटीपी/टीओटीपी मान्य करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 12 अब आपके सामने Personal Information खुलकर आ जाएगी जो आपके जन आधार से ली जाएगी जैसा की निचे फोटो में है.

Step 13 आगे आपको फॉर्म में दी गई जानकारी सही सही भरना है और डॉक्यूमेंट अपलोड कर Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 14 Submit पर क्लिक करते ही कालीबाई स्कूटी योजना आवेदन का पहला चरण का प्रोफाइल क्रिएट हो जायेगा उसके बाद Close पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 15 अब आपको दुसरे चरण में Scheme Criteria में आधार नंबर डालकर Search पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 16 Search पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल डिटेल्स खुल कर आ जाएगी यहाँ पर अपना नाम, स्टूडेंट आईडी, भामाशाह आईडी, इत्यादि देखने को मिल जायेगा आपको New Application पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 17 उसके बाद कुछ इस पराक्र का पेज खुल कर आ जायेगा यहाँ पर ओटीपी/टीओटीपी सेलेक्ट कर कैप्चर करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 18 अब आपको OTP डाल देना है और ओटीपी/टीओटीपी मान्य करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 19 ओटीपी पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आपको योजना का प्रकार, विभाग का नाम, देखने को मिल जायेगा यहाँ पर आपको योजना के नाम में कलि बाई भील मेधावी स्कूटी योजना (पिछले साल 12वीं पास )पर टिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 20 अब आपके सामने योजना का विवरण खुल कर आ जायेगा यहाँ पर उसके बाद Next पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 21 उसके बाद आपके सामने Fee Details खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आपको Fee Recept अपलोड कर Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 22 Submit पर क्लिक करते है आपका स्कालरशिप एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और आपको एक आईडी मिल जायेगा उसके बाद Close पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोट में है.

Step 23 Close पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन डिटेल्स खुल कर आ जायेगा जिसमे आप Scholarship Submited Date, Application ID, Application Year, एवं Current Status इत्यादी देख सकते है.

इस प्रकार से Step By Step प्रोसेस को फोलो करके घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कालीबाई स्कूटी योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Also Read: काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लिस्ट
राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना से सम्बंधित सवाल जवाब
कालीबाई स्कूटी योजना अप्लाई करने की वेबसाइट क्या है?
राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in यहाँ से Apply कर सकते है.
फ्री स्कूटी किसे दी जाएगी?
राजस्थान राज्य के 12 वीं कक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 65% और केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड से 75% से उतीर्ण छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी.
भारत में No.1 स्कूटी कौन है?
भारत में फ़िलहाल नंबर 1 पर TVS कंपनी की स्कूटी है, जो अपने दाम के हिसाब से बिलकुल फिट बैठती है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और Kalibai Scooty Yojana Apply करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
इस आर्टिकल के द्वारा आप आसानी से राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.
यदि अभी भी कालीबाई स्कूटी योजना आवेदन करने से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताईये.
आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
आपको अपना कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया
- कालीबाई स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन,
- कालीबाई स्कूटी योजना अप्लाई ऑनलाइन,
- Kalibai Scooty Yojana Registration & Apply,
- कालीबाई फ्री स्कूटी योजना का लाभ कैसे ले,
- कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन,
- कालीबाई स्कूटी योजना की पात्रता,
- कालीबाई भील स्कूटी योजना के लाभ,
- काली बाई भील स्कूटी योजना लास्ट डेट,
- काली बाई स्कूटी योजना आवेदन के लिए दस्तावेज,