MDSY Jan Soochana Portal पर स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचे

राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की घोषणा के अनुसार दुसरे चरण में फ्री स्मार्टफोन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में यदि आप भी MDSY Jan Soochana Portal के माध्यम से फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँच करना चाहते है

MDSY Jan Soochana Portal Free Smartphone Yojana Eligiblity Check

और जानना चाहते है की इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के लिए आप पात्र है या नहीं? और आपको फ्री स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं मिलेगा तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे MDSY Jan Soochana Poral पर इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँच कैसे करे? क्या आप फ्री स्मार्टफ़ोन योजना के लिए पात्र है एवं किन-किन लोगो को फ्री स्मार्टफोन योजना का मिलेगा इत्यादी सबकुछ…

MDSY Jan Soochna Portal 2023

आर्टिकल स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचे
लाभार्थी राजस्थान के निवासी
लाभ फ्री स्मार्टफोन
वेबसाइट Jansoochana.Rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन181

MDSY Jan Soochna Portal पर फ्री स्मार्टफोन योजना पात्रता जाँच कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 MDSY Jan Soochna Portal पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचे ऑप्शन के निचे.
स्टेप 3 Jan Aadhar संख्या डालकर Scheme Type सेलेक्ट कर Submit कीजिए.
स्टेप 4 अब अपने नाम पर टिक कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 MDSY Jan Soochna Portal Free Smartphone Yojana लिस्ट आपके सामने होगी.

यहाँ पर You are eligible for this scheme लिखकर आएगा तो आप इस योजना के लिए पात्र है और यदि You are not eligible for this scheme लिखकर आएगा तो आप इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.

इस प्रकार से ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर आप मोबाइल से MDSY Jan Soochna Portal फ्री स्मार्टफोन योजना पात्रता जाँच कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर MDSY Jan Aadhar Portal से फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँच करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस कीजिये.

MDSY Jan Soochna Portal Free Smartphone Eligibility Check

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/ बटन पर क्लिक कर एमडीएसवाई जन सूचना पोर्टल की वेबसाइट Jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना है.

Step 2 अब आपके सामने जन सूचना पोर्टल खुलकर आ जाएगी यहाँ आपको इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचे का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा.

Step 3 इसी के निचे बॉक्स में आपको अपना Jan Aadhar Number डालकर Scheme type सेलेक्ट करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Free Smartphone Yojana Eligbility Check by Jan Aadhar Number on MDSY Portal

Step 4 सबमिट करते ही उस जन आधार संख्या से सम्बंधित महिला एवं छात्रओं की लिस्ट खुल कर आ जाएगी, जहाँ आपको अपने नाम पर टिक करना है और पुनः Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Select Patrta Name for Free Smartphone Yojana Eligibility Check on MDSY Jan Soochna Portal

Step 5 दोबारा सबमिट करते ही आपके सामने फ्री स्मार्टफोन योजना का स्टेटस खुल कर आ जायेगा जहाँ आप अपनी पात्रता जाँच कर सकते है और पता कर सकते है की आपको फ्री स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं.

Showing Eligible Name for Rajasthan Free Smartphone Yojana on MDSY Jan Suchna Portal

यदि You are eligible for this scheme लिखकर आता है तो आप इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के लिए पात्र है आपको फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ दिया जायेगा.

और यदि You are not eligible for this scheme लिखकर आता है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है और आपको फ्री स्मार्टफोन नहीं दिए जायेगे जैसा की निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से MDSY Soochna Portal फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँच कर सकते है और पता कर सकते है की आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं क्या आपको फ्री स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं.

FAQ: MDSY Jan Aadhar Portal से फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँच से सम्बंधित सवाल जवाब

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के कौन पात्र है?

राजस्थान राज्य के चिरंजीवी परिवार की मुखिया महिला इंदिरा गाँधी समार्ट फ़ोन योजना के लिए पात्र होंगी साथ ही साथ कक्षा 9वीं और कक्षा 12वीं एवं कॉलेज में अध्ययन कर रही छात्राएँ , नरेगा रोजगार में 100 रोजगार पूरा करने वाली महिलाऐं एवं एकल नारी विधवा इस योजना के लिए पात्र होगी.

पात्र महिलाओं को फ्री स्मार्टफ़ोन कैसे मिलेगा?

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्र महिलाओं एवं छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन वितरण के लिए कैंप लगाये जायेगे कैंप में है पात्र महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ दिया जायेगा.

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना कैंप कब लगेगा राजस्थान में?

राजस्थान में ब्लॉक के अनुसार 10 अगस्त से ही लगतार इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना कैंप लगाये जा रहे है. आप IGSY Portal से अपने नजदीकी Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत कौन सा मोबाइल मिलेगा?

इस योजना के तहत पात्र महिलाओं एवं छात्रओं को 6800 रुपये फ्री स्मार्टफोन के लिए दिए जायेगे साथ ही साथ 3 वर्ष तक मुफ्त डाटा भी उपलब्ध होगा ,इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत आप अपनी पसंद से किसी भी कंपनी का मोबाइल ले सकेंगे.

आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और MDSY Jan Aadhar Portal पर फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँच करने में कोई परेशानी नहीं है.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatApp और Facebook जैसे शोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.

यदि भी भी MDSY Jan Soochna Portal पर फ्री स्मार्टफोन योजना पात्रता जाँच करने से सम्बन्धीत कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये.

आपके कमेंट का Reply जरुर देंगे और आपके कमेंट के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
  • MDSY Jan Soochna Portal Free Smartphone Yojana,
  • MDSY Jan Soochana Portal Link,
  • MDSY Jan Soochana Portal List,
  • MDSY जन सूचना पोर्टल पर स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचे,
  • MDSY Jan Suchna Portal Rajasthan,
  • MDSY Jan Suchna Portal Mobile Yojana Name List,

Leave a Comment