राजस्थान निवासियों को अब 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने नि:शुल्क बिजली योजना के तहत घरेलु उपभोक्ता को 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है.
इस योजना के अंतर्गत अब राज्य के घरेलु उपभोक्ताओं को १०० यूनिट नि:शुल्क बिजली दिए जायेंगे.

इस आर्टिकल में हम जानेगे मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलु उपभोक्ता को १०० यूनिट फ्री योजना क्या है? कैसे आवेदन करे और क्या योग्यता होनी चाहिए है?
राजस्थान सरकार महंगाई से राहत पाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत आप 100 यूनिट से 2000 यूनिट बिजली कर नि:शुल्क लाभ ले सकते है.
Mukhyamantri Nishulk Bijli Yojana Rajasthan
आर्टिकल | मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलु उपभोक्ता को 100 यूनिट फ्री |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
अपडेट | 2023 |
लाभ | १०० यूनिट नि:शुल्क बिजली |
वेबसाइट | mehanagirahatcamp.rajasthan.gov.in |
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली घरेलु उपभोक्ता योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के सभी घरेलु उपभोक्ता 100 यूनिट से २००0 यूनिट बिजली नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है. राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी उपभोक्ता को हर महीने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ दिया जायेगा.
इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल २०२३ को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया. इस योजना का लाभ १ अप्रैल से मिलना शुरू हो जायेंगे.
अब आप नि:शुल्क बिजली योजना के तहत हर माह 100 यूनिट बिजली का फ्री में उपयोग कर सकते है.
घरेलु उपभोक्ताओ को 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ता को पहले 100 यूनिट नि:शुल्क बिजली दिया जायेगा.
यदि आपका बिजली बिल प्रति हम १५० यूनिट आ रहा है तो आपको ३ रूपए प्रति यूनिट चार्ज देने होंगे.
यदि २०० यूनिट बिजली बिल आ रहा है तो १०० यूनिट बिजली फ्री एवं १०० यूनिट का २ रूपए चार्ज देने होंगे.
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ
राजस्थान राज्य में पहले हर माह लोगो को ५० यूनिट ही बिजलीका लाभ दिया जाता था लेकिन १ अप्रैल २०२३ को इसे बढाकर १०० यूनिट हो गया है अब आप हर महीने १०० यूनिट बिजली नि:शुल्क बिना किसी चार्ज के उपयोग कर सकते है.
इस योजना के तहत कृषि करने वाले किसानो को २००० यूनिट तक बिजली मुफ्त में दिए जायेंगे इसके लिए किसान को बिजली बिल के तौर पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लिए योग्यता
१ राजस्थान के निवासी होना चाहिए.
२ चिरंजीवी योजना में जुड़े व्यक्ति इस योजना का लाभ ले पाएंगे.
३ कम आय वाले परिवारों को इस योजना से जोड़ा जायेगा.
४ सिर्फ घरेलु कनेक्शन पर ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज
१ आधार कार्ड
२ जन आधार कार्ड
३ राशन कार्ड
३ बिजली बिल
४ मोबाइल नंबर
५ पासपोर्ट साइज़ फोटो
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप शुरू किया गया है महंगाई राहत कैंप में बहुत सारे योजनाओं को शामिल किया गया है जिसमे एक मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलु उपभोक्ता १०० यूनिट फ्री योजना को भी शामिल है.

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आपको महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप में जाकर Mukhyamantri Nishulk Bijli Yojana Gharelu Upbhokta 100 Unite free रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
राजस्थान में बिजली बिल पर कितनी छुट है?
राजस्थान में घरेलु उपभोक्ताओं को १०० यूनिट नि:शुल्क मिलने से 87 फीसदी घरो का बिजली बिल शून्य आएगा. सरकार १०० यूनिट से अधिक उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा ३०० से ७५० रुपए सब्सिडी दी जाती है.
राजस्थान में कितने यूनिट बिजली फ्री है २०२३?
01 अप्रैल २०२३ से राज्य के सभी घरेलु उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दिया जायेगा.
राजस्थान में बिजली कितने रुपए यूनिट है?
१ यूनिट बिजली की कीमत ५.५ से लेकर ७ रूपए तक है. ये कीमत क्षेत्र और खपत होने वाले यूनिट के अनुसार हो सकता है. अलग अलग राज्यों और अलग अलग पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनियों के अनुसार प्रति यूनिट बिजली की कीमत में फर्क हो सकता है.
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
राजस्थान नि:शुल्क बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास जरुर शेयर करे.
यदि अभी मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताईए.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल को पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.