राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं की पढाई के लिए सरकार 50 हज़ार रुपये तक की सहायता राशी दे रही है.

ऐसे में यदि आप भी Mukhiyamantri Rajshree Yojana Apply करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
Mukhyamanrtri Rajshree Yojana Rajasthan
आर्टिकल | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन |
लाभार्थी | राजस्थान के बालिका |
लाभ | 50 हज़ार |
वेबसाइट | Rajshaladarpan.nic.in |
होमपेज | राजस्थानयोजना.कॉम |
डाउनलोड | RajShree Yojana Form PDF |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?
राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया इस योजना के अंतर्गत राज्य की उन बालिका जिनकी जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है उन सभी को अध्ययन हेतु 50 हज़ार सहायता राशी दी जाएगी.

नोट: मुख्यमंत्री राजश्री योजना के द्वारा राजस्थान में बालिका के जन्म होने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिन अविभावक के दो बच्चे है उसे ही मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ इस प्रकार किश्तों में मिलेगा
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बालिकाओं को 50 हज़ार की सहायता राशी प्रदान की जाएगी जिससे बालिका अपनी अध्ययन अच्छे कर सके.
इस योजना के अंतर्गत 50 हज़ार की सहायता राशी बालिका को अलग अलग किस्तों में दी जाएगी पहला बालिका के जन्म होने होने पर 2500 रुपये बालिका के माता पिता को दिए जायेगे, दूसरी क़िस्त जब वह एक वर्ष का टिकाकरण पूरा करेगी तब उसे 2500 रुपये दिए जायेगे.
तीसरी क़िस्त बालिका को राजकीय स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 की राशी दी जाएगी एवं छठी कक्षा में जाने के बाद 5000 रुपये का लाभ दिया जायेगा.
उसके बाद बालिका जब दसवीं कक्षा में प्रवेश करेगी तब उसे 11000 हज़ार और कक्षा 12 में उतीर्ण करने पर बालिका को 25000 रुपये की सहायता राशी दी जाएगी.
राजश्री योजना पहली और दूसरी क़िस्त उन सभी बालिकाओं की दी जाएगी, जिनका जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ हो.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने हेतु योग्यताएं
- बालिका राजस्थान की निवासी होने चाहिए.
- बालिका का जन्म 1 जून 2016 के बाद होनी चाहिए.
- अविभावक के दो बच्चे होने चाहिये.
- आवेदक के पास भामंशाह कार्ड होने चाहिए.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 Shala Darpan की वेबसाइट पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 SD-BSP Beneficiary Scheme Portal पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 आगे School/ Office Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 Staff ID, User Name और कैप्चा भरकर Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 पुनः Rajshree योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 Application Seasion सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 7 Student Form पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 8 पात्र बालिका को सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप 9 View पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 10 PCTS ID डालकर Get Data form PCTS पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 11 Jan Aadhar No. और Member Jan Aadhar No. भरकर Confirn PCTS and Application Jan Aadhar पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 12 अंत में फॉर्म भरकर Save Application पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही आपका मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन स्वीकृत हो जायेगा और आपको आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा जिसे प्रिंट कर अपने पास रख सकते है. ताकि आगे आप खुद से ही Rajshree Yojana Payment Status Check कर पाए.
इस प्रकार से ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से Mukhyamantri Rajshree Yojana आवेदन फॉर्म भर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन फॉर्म भरने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step By STep प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री राजश्री योजना की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड/ जन आधार
- लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- माता-पिता का भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड
- ममता कार्ड
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
- विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में मिलने वाली सहायता राशी
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मिलने वाली 50 हज़ार की सहायता राशी बालका को 6 किस्तों में दी जाती है जो इस प्रकार से है.
- बेटी के जन्म के समय 2500 रुपए
- एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपए
- राजकीय विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए
- राजकीय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए
- राजकीय विद्यालय की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपए
- राजकीय विद्यालय से कक्षा 12 पास करने पर 25000 रुपए
Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Online by Mobile
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर Shaladarpan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Stpe 2 अब आपके सामने शालादार्पण की होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसे आपको स्क्रोल करके निचे आना है और SD-BSP Beneficiary Scheme Portal पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको मेनू में दिए गए School/ Office Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 4 आगे आपको School/ Office Incharge Login में Incharge पर टिक करना है और Staff ID, User Name, और कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 Login पर क्लिक करते ही कुछ स्कीम की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जहाँ आपको Rajshree पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 6 अब आपके सामने इस प्रकार का फेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Application Seasion को सेलेक्ट करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Note:यदि आपका पिछ्ले वर्ष Rajshree Application पेंडिंग रह गया था तो आपको पिछले वर्ष का भी आवेदन करने के लिए Seasion 2023-24 सेलेक्ट करना है.

Step 7 आगे आपको Rajshree Yojana (2023-2024) के लिए फॉर्म भरना है यहाँ पर आपको Student Form पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 8 अब आपके सामने पात्र बालिकाओं का लिस्ट खुलकर आ जायेगा बालिका के जन्म तिथि (1 जून 2016) के आधार पर जहाँ आपको पात्र बालिका को सेलेक्ट करना जैसा की निचे फोटो में है.

Step 9 पात्र बालिका को सेलेक्ट करने पर बालिका की सारी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी जिसमे बालिका का नाम, पिता का नाम, माता कर नाम, वर्ग, जन्म तिथि, एवं एप्लीकेशन स्टेटस यहाँ पर आपको Application Action में View पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 10 View पर क्लिक करतेही Application Basic Information खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको PCTS ID डालकर Get Data Form PCTS पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 11 Get Data Form PCTS पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Jan Aadhar ID और Jan Aadhar Member ID भरना है और Confirm PCTS and Application JanAadhar पर क्लिक करना है जैसा की नीचे फोटो में है.

Step 12 उसके बाद आपके सामने Applicant’s Basic Information खुलकर आ जायेगा जिसमे बालिका का Aadhar No. या Aadhar Enrollement No. और Jan Aadhar Member ID भरना है

Step 13 उसके बाद आपको Bank Information में Account Holder Name, IFSC Code, Account No. Bank name एवं Branch Name भरना है और Document अपलोड कर Save Application पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 14 Save Application पर क्लिक करते ही आपका Application Save हो जायेगा और आपके सामने Applicant’s Details खुलकर आ जायेगा जिसे आपको प्रिंट पर क्लिक कर प्रिंट कर लेना है जैसा की निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन कैसे करे?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन करने के लिए पूरा प्रोसेस बताया गया है इस आर्टिकल को फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन कर सकते है.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ राजस्थान के बालिकाओं को दिया जायेगा जिससे बालिका अपना अध्ययन अछे से कर सके.
राजश्री योजना की लास्ट डेट क्या है?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई की अंतिम तारीख मार्च 2024 तक है तभी तक आप राजश्री योजना के लिए अप्लाई कर सकते है.
राजश्री योजना के तहत बालिका को कितनी राशी दी जाती है.
इस योजना के अंतर्गत बालिका को 50 हज़ार की सहयता राशी दी जाती है जो बालिका को अलग अलग किस्तों में दी जाती है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट कर सकते है हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे और आपके सुझाव अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल को पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है?
Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Online,
Mukhyamantri Rajshree Yojana Form Apply,
मुख्यामंत्र्री राजश्री योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे,
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कैसे ले,
मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई हेतु डॉक्यूमेंट,
मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन हेतु योग्यता,
Mukhyamantri Rajshree Yojana Apply Last Date,