Rajasthan Aayusman Card List Check 2023 |राजस्थान आयुष्मान कार्ड योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

राजस्थान आयुष्मान कार्ड योजना 2023 की नई सूची जारी हो गई है, ऐसे में यदि आप भी Rajasthan Aayusman Card List में अपना नाम देखना चाहते हैं और पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए.

Rajasthan Ayushman Card Yojana List Check Online
Rajasthan Ayushman Card Yojana List Check Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजस्थान आयुष्मान कार्ड योजना लिस्ट कैसे चेक करे?आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा महात्मा गाँधी आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक कर सकते है एवं PDF डाउनलोड कर सकते है.

क्या है आयुष्मान कार्ड एवं क्यों जरुरी है यह हमारे लिए?

आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सरकार द्वारा जान आरोग्य योजना के माध्यम से राज्य के सभी गरीब परिवार को सालाना साल 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज कराती है.

आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई एक योजना है इसके अंतर्गत 1570 से अधिक बीमारियों का इलाज निशुल्क किसी भी अस्पताल सरकारी या प्राइवेट में करा सकते है.

राजस्थान में इस योजना को पहले भामा शाह योजना के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे बदलकर महात्मा गाँधी आयुष्मान भारत योजना का नाम दिया गया है . इस योजना के अंतर्गत परिवार का कोई भी सदस्य 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकता है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चयनित परिवार एवं 2011 सर्वे के अंतर्गत शामिल परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हो इस योजना का लाभ जनधार नंबर के द्वारा प्राप्त कर सकते है.

इस योजना के अंतर्गत कोरोना ,केंसर. हिर्दय रोग, गुर्दा रोग डेंगू,चिनकुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कुल्हा प्रत्यारोपण, नी:संतानता, मोतियाबिन्द एवं अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है.

राजस्थान आयुष्मान कार्ड योजना लिस्ट 2023

आर्टिकल राजस्थान आयुष्मान कार्ड लिस्ट चेक ऑनलाइन
लाभार्थी राजस्थान के सभी गरीब परिवार
उदेश्य राज्य के गरीब परिवार को निशुल्क इलाज
ऑफिसियल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/se
हेल्प लाइन नंबर 180018004444

महात्मा गाँधी आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक -Quick Process

Step 1 PM JAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए Click Here

Step 2 ऊपर बाएँ तरफ दिए गए Menu पर क्लिक कर Portal के निचे Ayushman Mitra पर क्लिक कीजिये.

Step 3 मोबाइल नंबर, OTP और कैप्चा डालकर Log-in पर क्लिक कीजिये.

Step 4 अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गाँव सेलेक्ट कर Search कीजिये.

Step 5 राजस्थान आयुष्मान भारत योजान लिस्ट आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप राजस्थान आयुष्मान कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है यदि आपको ऊपर बताई गई Quick Process को फॉलो करके Rajsthan Aayusman Card list चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो इस आप निचे बताये गए Step-By-Step प्रक्रिया को फॉलो कीजिये.

Rajasthan Aayusman Card List Check Online

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर जाना है.

Step 2 उसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगी जहाँ आपको Menu पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो है.

Official Website for Rajasthan Ayushman Card Yojana List Check Online

Step 2 अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगी जिसे आपको स्क्रॉल करके निचे की तरफ आना है एवं Portals के निचे Ayushman Mitra वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा के निचे फोटो में है.

Ayushman Mitra for Rajasthan

Step 3 उसके बाद आपको स्क्रॉल करके निचे की तरफ आना है और Click Here पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

Click on this link to check Ayushman Card List Rajasthan

Step 4 अब आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है एवं Get Otp पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

Ayushman Aapke Dwar

Step 5 Get Otp पर क्लिक करते ही Otp Send हो जायेगा अब आपको Otp भर देना है एवं Captcha Code डाल देना है और Log in पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

Login to check Rajasthan Ayushman Card List

Step 6 उसके बाद लिस्ट में दी हुई जानकारी जैसे State Name ,District Name, Block Type, Block Name, Village Name इतियादी सभी को Select कर लेना है और Search पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

Enter your State District and Address for check Ayushman card list

Step 7 Search पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको Pdf पर क्लिक कर कर देना है जैसा की निचे फोटो है .

Click on PDF icon to download Rajasthan Ayushman card list

Step 8 PDf पर क्लिक करते ही आपके सामने आयुष्मान कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है जैसा की निचे फोटो में है.

Ayushmanr Card Yojana List Check by Rajasthanyojana

इस प्रकार से ऊपर बताई गई Step-By-Step प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से राजस्थान आयुष्मान कार्ड योजना लिस्ट चेक कर सकते है एवं लिस्ट अपना नाम देख सकते है.

राजस्थान आयुष्मान कार्ड योजन लिस्ट से सम्बंधित सवाल जवाब

Q 1. राजस्थान आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है क्या करे?

Ans: यदि राजस्थान आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम नहीं तो आपको फीर से आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q 2. राजस्थान आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Ans: राजस्थान आयुष्मान भारत की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q3. राजस्थान आयुष्मान कार्ड से कौन से अस्पताल में इलाज करा सकते है?

Ans: आयुष्मान कार्ड के तहत आप किसी भी सरकारी अस्पताल तथा निजी स्वास्थ्य केंद्र में 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकते है.

Q4. आयुष्मान आयुष्मान कार्ड से समन्धित शिकायत कैसे करे?

Ans: आयुषमन कार्ड से सम्बंधित शिकायत आप टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर कॉल कर शिकायत कर सकते है.

Q 5. राजस्थान आयुष्मान कार्ड योजना में कौन कौन से बीमारी शामिल नहीं है?

Ans: इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का टीकाकरण ,जन्मजाट बहरी रोग, नशीले पदार्थो से उत्पन रोग, एवं डेंटल सम्बंधित रोग, अनावश्यक प्लास्टिक सर्जरी आदि रोगों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है.

Leave a Comment