यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है और आपका कार्ड बन गया है या कही गूम हो गया है और अब आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे सिर्फ आधार नंबर से आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कैसे करे? आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Rajasthan Ayushman Card Download PDF
आर्टिकल | आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
डाउनलोड प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | pmjay.gov.in |
होमपेज | Rajasthan Yojana |
राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड-Queck Process
स्टेप 1. सबसे पहले आपको राजस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट पर Pmjay.gov.in पर जाना है. Click Here
स्टेप 2. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको Menu पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 3. उसके बाद Benificiary Indentification Systme (BIS) पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 4. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Download Ayushman Card पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 5. Download Ayshman Card पर क्लिक करते है एक दूसरा पेज Open हो जायेगा जिसमे आपको Aadhar को Select कर लेना है.
स्टेप 6. उसके बाद Scheme Type, State को सेलेक्ट कर लेना है एवं आधार नंबर Fill कर देना है एवं Generate Otp पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 7.
Generate Otp पर क्लिक करते ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको वाली Otp जायेगा उसके बाद Otp को दर्ज कर देना है एवं Verify पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 8. Verify पर क्लिक करते ही Download का आप्शन आएगा जिसपर Click कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेना है.
इस प्रकार से ऊपर बताई गई Queck Process को फॉलो कर राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है
यदि ऊपर बताई गई Queck Process द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताई गई Step-By-Step प्रोसेस को फॉलो करे|
Ayushman Card Download Rajasthan Step-By-Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक पर क्लिक करके राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर जाना है.
Step2 अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Menu पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 Menu पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको Beneficiary Indentification System (BIS) पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 4 उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको Download Ayushman Card पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 उसके बाद Adhar को सेलेक्ट कर लेना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6. Adhar सेलेक्ट करने के बाद लिस्ट में दी हुई जानकारी जैसे Scheme Type, State एवं आधार नंबर भर देना है एवं Generate OTP पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 7 उसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP चला जायेगा, OTP को भर देना है एवं Verify पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 8 Verify पर क्लिक करते ही Download का आप्शन आ जायेगा उसके बाद Download पर क्लिक कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.
इस प्रकार से ऊपर बताई गई Step-By-Step प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Also Read : राजस्थान आयुष्मान कार्ड लिस्ट चेक ऑनलाइन
1. राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है?
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://setu.pmjay.gov.in/setu/ पर जाकर आयुष्मान कार्ड को Download कर सकते है.
2.मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे निकले?
मोबाइल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के pmjay.gov.in को ओपने करे इसके बाद Menu विल्कप का चयन करे फिर Beneficary System का चयन करे इसके बाद Download Ayushman Card का चयन करे.
3.आयुष्मान भारत कार्ड का PDF डाउनलोड कैसे करे?
सबसे पहले लाभार्थी स्कीम बॉक्स में pmjay को करे उसके बाद राज्य का चुनाव करें इसके बाद लाभार्थी का आधार नंबर भरे एवं Generate OTP पर क्लिक कर देना है उसके बाद Verify पर क्लिक कर आयुष्मान कार्ड PDF डाउनलोड कर सकते है.
4.राजस्थान में परिवार आईडी से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://setu.pmjay.gov.in/setu/smile-tss पर जाना है उसके बाद उसके बाद परिवार ID से Sign in कर लेना है एवं Adhar को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद राज्य को सेलेक्ट कर लेना है एवं Download पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से परिवार ID से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का काम आ सकता है इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताए आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया है.
Rajasthan Ayushman Card Download 2024
Rajasthan Ayushman Card Download PDF
Ayushman Card Download Rajasthan
राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें|
राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़
मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे निकले?
राजस्थान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है?
आयुष्मान भारत कार्ड का PDF डाउनलोड कैसे करे