आधुनिक डिजिटल युग में सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है, ऐसे में राजस्थान विधुत विभाग ने भी Rajasthan Bijli Bill Check करने की सुविधा भी ऑनलाइन सुरु कर दी है.
ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन राजस्थान बिजली बिल चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की अभी तक आपका कितना बिजली बिल बकाया है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
[New] Rajasthan Bijli Bill Check 2024
आर्टिकल | राजस्थान बिजली बिल देखे |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
टाइमिंग | 2 मिनट |
वेबसाइट | Energy.Rajasthan.Gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001806045 |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली सभी कंपनीयाँ
- अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
- जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
- जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
- कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL)
- भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
- बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BkESL)
- TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)
Documents for Rajasthan Bijli Bill Check Online
- K नंबर या कंजूमर नंबर
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
K Number क्या है? K नंबर कैसे निकाले?
K Number का पूरा नाम कंज्यूमर नंबर है जिसका हिंदी अर्थ उपभोक्ता संख्या हैं. K नंबर 12 अंकों का होता है.
K नंबर निकालने के लिए आपको अपने पुराने बिजली को चेक करना होगा. पुराने बिजली बिल पर आपको K नंबर यहाँ देखने को मिल जायेगा, जैसा निचे फोटो में है.
नोट: यदि आपके पास K Number अथवा पुराना बिजली का बिल नहीं है तो आपको अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाना होगा. वहाँ आपको के नंबर या पुराना बिजली बिल मिल जायेगा.
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Bill Check कैसे करे?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके AVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए Bill Desk की वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 अब आपको अपना K Number और Email ID डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 3 सबमिट करते ही आपके सामने उस कंज्यूमर का बिजली बिल अमाउंट और सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. जैसे बिल नंबर, कस्टमर नाम और एड्रेस, बिल देय दिनांक, और टोटल बिल इत्यादि सबकुछ.
यहीं पर आपको Pay का एक बटन भी देखने को मिल जायेगा. जिसपर क्लिक करके आप राजस्थान बिजली बिल जमा भी कर सकते है.
जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक कैसे करे?
Step 1 राजस्थान राज्य की दूसरी बिजली वितरक कंपनी जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड JVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए आपको पुनः निचे बटन पर क्लिक करना है.
Step 2 आगे अपना 12 अंको का K Number और Email ID डालिए और Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 3 जयपुर बिजली बिल आपके सामने होगा और आपको जानकारी मिल जाएगी की आपका कितना बिजली बिल बकाया है.
Jodhpur Bijli Bill Check Online in Rajasthan
Step 1 निचे बटन पर क्लिक करके बिलडेस्क की वेबसाइट के जोधपुर बिजली बिल चेक करने वाले पेज पर जाइए.
Step 2 खली बॉक्स में 12 अंको का के नंबर और ईमेल आईडी डालकर Submit बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.
Step 3 अब आपके सामने आपका बिजली बिल खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको Total Amount Payable आपको देखने को मिल जायेगा.
Kota Electricity Bill View Online (KEDL)
Step 1 निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Kota Electricity Distribution Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 अब आपको View / Print Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3 अंत में आपको KNO. डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
BESL भारतपुर बिजली बिल चेक कैसे देखे?
Step 1 निचे बटन पर क्लिक करके भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL) की वेबसाइट पर जाइए.
Step 2 View / Print Bill पर क्लिक कीजिये.
Step 3 K NO. (कंजूमर नंबर) डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा ऊपर फोटो में है.
BkESL बीकानेर बजली बिल चेक कैसे करे?
Step 1 निचे बटन पर क्लिक करके बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BkESL) की वेबसाइट पर जाइए.
Step 2 View / Print Bill पर क्लिक कीजिये.
Step 3 K NO. (कंजूमर नंबर) डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा ऊपर फोटो में है.
TPADL Ajmer Bijli Bill Check Online in Hindi
Step 1 TP अजमेर बिजली बिल चेक करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 2 अब जो पेज खुलेगा यहाँ पर CA No. या Kno के साथ Mobile/Email सही-सही डालिए.
Step 3 अंत में कैप्चा भर कर बॉक्स में टिक कीजिये और Pay Now बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा ऊपर फोटो में है.
इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से राजस्थान बिजली बिल चेक कर सकते है और पुरे राज्य में किसी भी बिजली वितरक कंपनी का बिजली बिल देख सकते है और जान सकते है की कितना बकाया है.
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन प्रिंट कैसे करे?
बिजली बिल चेक करने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर जो बिल दिखाई दे रहा होगा उसे प्रिंट करने के लिए Print आइकॉन पर क्लिक करना है.
या फिर आपके कंप्यूटर में Ctrl+P बटन दोनों एक साथ दबाना है.
अब आपके सामने राजस्थान बिजली बिल प्रिंट करने के लिए पॉपअप खुल कर आ जायेगा, पेपर का साइज़ A4 सेलेक्ट कर आपको प्रिंट वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही Rajasthan Electricity Bill Print हो जायेगा.
मोबाइल से राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करे?
मोबाइल हो या लैपटॉप/कंप्यूटर, ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानीसे राजस्थान बिजली बिल चेक कर पाएंगे.
यदि आपको कोई भी समस्या है तो आप हमारे ईमेल आईडी [email protected] पर हमें ईमेल कीजिये हम आपकी मदद जरुर करेंगे.
नाम से राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करे?
सच कहू तो आप अपने नाम के जरिये राजस्थान बिजली बिल नहीं चेक कर सकते है, इसके लिए आपको K Number पता होना चाहिए.
यदि आपको K Number या फिर कंजूमर नंबर पता नहीं है तो आप बिजली विभाग में जा कर इसकी जानकरी प्राप्त कर सकते है.
FAQ: Rajsthan Bijli Bill Online Check सम्बंधित सवाल-जवाब
राजस्थान बिजली बिल प्रति यूनिट कितना रूपया देना होता है?
राजस्थान में बिजली का बिल प्रति यूनिट ग्रामीण क्षेत्र में 5 रूपया 45 पैसा से लेकर 6 रूपया 40 पैसा तक देना होता है. ज्यादा जानकारी के लिए Click Here
राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी कौन सी है?
Ans: वैसे तो राजस्थान में बिजली वितरण का काम 7 कंपनियाँ मिल कर करती है. जिनमे से 3 कंपनी AVVNL, JVVNL और JDVNL मेन कंपनियाँ है और बाकी 4 इन्ही की सब्सिडीरी कंपनी है.
राजस्थान बिजली बिल चेक करने के लिए कौन सा मोबाइल ऐप बढ़िया है?
राजस्थान के सभी बिजली उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध BijliMitra ऐप का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से बिजली बिल देख सकते है.
Now It’s Your Time for Rajasthan Bijli Bill Check
अब आप राजस्थान बिजली बिल चेक कीजिये, और कोई भी परेशानी हो तो आप हमारे ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल कीजिये. हम आपकी मदद करेंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Online Rajasthan Bijli Bill Check करने से सम्बंधित तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.
यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और आप दुसरे लोगो के साथ-साथ हमारी मदद भी करना चाहते है तो निचे दिए गए Facebook, WhatsApp, Twitter वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं फैमली मेंबर के पास जरुर शेयर करें.
सर फ्री बिजली बन्द करो
Gajendra Jee, Free Bijli Band Yojana ka labh to thik hai lekin firbhi aapko isase aapati hai to aap apne District Court me appile dayar kijiye. OK Thank You.
भरे हुए बिल की रसीद कैसे देखे
JO bil aapne jama kar diya hai auska rashid ekhne ke liye aapko OLD Bijli bill download karna hoga iske liye aap apne najdiki Bijli office me contact kar sakte hai. OK
VAGARAM S/O HARJIRAM BHADRUNA सांचौर जालोर राजस्थान बिजली का बिल फोन पे नम्बर से भरना बहुत ही आसान रहता है
Jee Bilkul sahi kaha aapne, PhonePe ke madhyam se bhia ap apne bijli bill ka bhugtan kar sakte hai
Brilliant ke number chahie Barmer Rajasthan ramsar 344502
K number and bil chahie
avvnl me new k no. kese pata kare.
Article me bataye gaye process ko follow kijiye ya fir apne purane bijli bill par check kijiye