मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान को समृद्ध राज्य बनाने के उदेश्य से 16 सरकारी विभागों के 33 कल्याणकारी योजनाओं को राजस्थान फ्लैगशिप योजना 2023 में शामिल किया गया है.
ऐसे में यदि आप भी राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना लिस्ट में शामिल सभी 33 योजनाओं की सूचि देखना चाहते है और इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे फ्लैगशिप योजना राजस्थान में कौन-कौन योजना शामिल है और राजस्थान फ्लैगशिप योजना लिस्ट PDF डाउनलोड कैसे करे?
Flagship Yojana Rajasthan Download PDF
आर्टिकल | राजस्थान फ्लैगशिप योजना PDF |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | 33 सरकारी योजनाओ की जानकारी |
वेबसाइट | PSKS.Rajasthan.gov.in |
डाउनलोड करें | |
हेल्पलाइन | +91-141-2921063 |
राजस्थान फ्लैगशिप योजना क्या है?
राजस्थान फ्लैगशिप योजना में 19 सरकारी विभागों में से चुनकर 33 महत्वपूर्ण योजनाओं को Flagship Yojana List में शामिल किया गया है.
राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना में उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं को रखा गया है जिसमें राज्य को लोगो को आर्थिक सहायता मिलती है जिससे लोगो में जीवन स्तर में आर्थिक सुधर लाया जा सके.
राजस्थान फ्लैगशिप एक ऐसे योजना है जिसमे लाभार्थिओं को सेवाओं के तहत वित्तीय लाभ खाते में पहुचाया भेजा जाता है इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सब्सिडी ,छात्रवृति, पेंशन इत्यादी लाभ दिए जाते है.
राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना PDF डाउनलोड
SL | योजना का नाम | सम्पूर्ण जानकारी |
1 | मुख्यमंत्री एकालानरी सम्मान पेंशन योजना | Click Here |
2 | मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना | Click Here |
3 | मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना | Click Here |
4 | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना | Click Here |
5 | मुख्यमंत्री नि:शुल्क दावा योजना | Click Here |
6 | मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना | Click Here |
7 | मुख्यानंत्री निरोगी राजस्थान | Click Here |
8 | शुद्ध के लिए युद्ध | Click Here |
9 | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना | Click Here |
10 | देव्रनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्सहन | Click Here |
11 | पर्यटन एवं हॉस्पिटैलीटी क्षेत्र को उद्योग का पूर्ण दर्जा | Click Here |
12 | घर घर औषिधि योजना | Click Here |
13 | इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना | Click Here |
14 | इंदिरा गाँधी रसोई योजना | Click Here |
15 | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना | Click Here |
16 | मुख्यमंत्री बल गोपाल योजना | Click Here |
17 | मुख्यमंत्री कन्यादान योजना | Click Here |
18 | मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना | Click Here |
19 | निरोगी राजस्थान | Click Here |
20 | पालनहार योजना | Click Here |
21 | राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना | Click Here |
22 | सिलिकोसिस निति | Click Here |
23 | एम्.एम्. एम्. ई. एक्ट स्व प्रमाणीकरण | Click Here |
24 | इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना | Click Here |
25 | जन सुचन पोर्टल | Click Here |
26 | महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल | Click Here |
27 | मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना | Click Here |
28 | मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना | Click Here |
29 | राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना | Click Here |
30 | राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना | Click Here |
31 | राजस्थान जन आधार योजना | Click Here |
32 | एक रुपये किलो गेहूं योजना | Click Here |
33 | मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना | Click Here |
राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना – विभागवार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 6
- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
- मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
- पालनहार योजना
राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 6
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा यौजना
- शुद्ध के लिए युद्ध
- निरोगी राजस्थान
उच्च शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 3
- कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना
- राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना
स्थानीय निकाय की विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 2
- इंदिरा रसोई योजना
- इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
आयुक्त उद्योग बाणिज्य एवं सी.एस.आर.की फ्लैगशिप योजनाएं – 2
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
- राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना
समेकित बाल विकाश सेवा योजना की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान पर्यटन विव्हाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- पर्यटन एवं हॉस्पिटैलीटी क्षेत्र को उद्योग का पूर्ण
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- जन सूचना पोर्टल
आयोजना विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- राजस्थान जन आधार योजना
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- एक रुपये किलो गेहू योजना
राजस्थान उर्जा विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना
माध्यमिक शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
वन विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- घर घर औषधि योजना
विशेष योग्यजन निदेशालय की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- सिलिकोसिस नीति
निवेश सवर्धन ब्यूरो (बिआइपि )की फ्लैगशिप योजनाएं – 1
- एम्.एम्. एम्. ई. एक्ट -स्व प्रमाणीकरण
मिड.डे. मिल की फ्लैगशिप योजनाएं
- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की फ्लैगशिप योजनाएं
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
कौशल , नियोजन एवं उध्मिता (रोजगार निदेशालय की फ्लैगशिप योजना
- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
राजस्थान स्टेट कृषि विपणन बोर्ड की फ्लाग्शीप
- राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना
इस प्रकार से राजस्थान सरकार ने 16 अलग- अलग विभागों से 33 महत्वपूर्ण योजनाओं को फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल किया है.
राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इसके लिए RajasthanYojana.com पर विजिट कर सकते है और सर्च बार में उस योजना का नाम लिख कर उस पर लिखा आर्टिकल पढ़ कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Rajasthan Flagship Yojana PDF Download
राजस्थान में चल रही सभी फ्लैगशिप योजनाओं के नाम की पीडीऍफ़ लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक कीजिये और पूरा आर्टिकल पढ़िए.
साथ ही साथ यदि आप उस योजना का लाभ लेना चाहे तो उसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
राजस्थान फ्लैगशिप योजना का अर्थ क्या है?
राजस्थान फ्लैगशिप योजना एक बहुवर्गीय योजना है जिसमे राजस्थान में चल रही योजनाओं में से 33 महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल कर इसे फ्लैगशिप योजना का नाम दिया गया है.
वर्तमान में राजस्थान में कितनी फ्लैगशिप योजनाएं चल रही है?
राजस्थान में पहले 28 योजनाएं फ्लैगशिप योजना में शामिल था लेकिन अब 5 योजनाएं बढ़ा दी गई है वर्तमान में कुल 16 विभाग एवं 33 चल रही है.
राजस्थान फ्लैगशिप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
राजस्थान में शुरू की गई फ्लैगशिप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट psks.rajasthan.gov.in से फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपकोबेहद पसंद आया होगा और राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना PDF डाउनलोड से सम्बन्धीत पूरी जानकारी मिल गई होगी.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook जैसे शोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.
राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना PDF डाउनलोड से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर पूछे आपके सवाल का जवाब जल्द देंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया
- राजस्थान सरकार फ्लैगशिप योजना PDF डाउनलोड,
- राजस्थान फ्लैगशिप योजना में कितनी योजनायें सामिल है,
- Flagship Scheme List of Rajasthan State,
- Rajasthan Flagship Yojana List Download,
- राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की सूचि,