राज्य सरकार ने फ्री मोबाइल योजना की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, यदि आप भी Rajasthan Free Mobile Yojana List में अपना नाम देखना चाहते है.

साथ ही साथ यह भी जानना चाहते है की आप इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफ़ोन योजना के लिए पात्र है या नहीं? और आपको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का लाभ मिलेगा या नहीं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
Rajasthan Free Mobile Yojana List – Name Check
आर्टिकल | फ्री मोबाइल योजना लिस्ट चेक |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | फ्री स्मार्टफ़ोन |
लिस्ट | पहली/दूसरी और तीसरी लिस्ट |
वेबसाइट | https://igsy.rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 181 |
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करे?
स्टेप 1 Jan Suchana Portal पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन कि पात्रता पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 Jan Aadhar संख्या डालकर Scheme Type सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप 4 उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 पुनः अपना नाम सेलेक्ट कर Submit पर कीजिये.
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में आपका नाम है की नहीं आपको पता चल जायेगा. यदि सबमिट करने पर लिखता है की You are eligible for this scheme इसका मतलब है आपको फ्री एंड्राइड फ़ोन जरुर मिलेगा.
इस प्रकार से आप Quick Process को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट चेक कर सकते है और लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Porcess को फॉलो करके राजस्थान फ्री मोबाइल योजना रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Rajasthan Free Mobile Yojana List Check By Jan Aadhar
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/ बटन पर क्लिक कर जन सुचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने जनसूचना पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना की पात्रता पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 उसके बाद आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है और Scheme को सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Step 4 Submit करते ही आपके सामने जन आधार में शामिल महिलाओं एवं छात्राओं की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमे से आपको लाभार्थी का नाम पर टिक करना है और Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 Submit पर क्लिक करते ही इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना का स्टेटस खुल कर आ जायेगा. यदि आप फ्री मोबाइल योजना के लिए पात्र है तो You are eligible for this scheme लिखकर कर आएगा
और यदि आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है तो You are not eligible for this scheme लिखकर आ जायेगा जैसा की निचे फोटो में है.

Note 1: यदि लिस्ट चेक करने के बाद आपका You are not eligible for this scheme लिखकर आ रहा है और आप इस योजना के पात्र है तो आप इस योजना का लाभ लेने लिए राजस्थान के 181 संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते है.
Note 2: यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तो बधाई हो आपको इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफ़ोन योजना का लाभ मिलेगा, जिसे प्राप्त करने के लिए आपको आपके नदिकी Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp में जाना है और वहां से स्मार्टफ़ोन प्राप्त कर लेना है.
इस प्रकार से आप Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजन लिस्ट चेक कर सकते है और पता कर सकते है की आपको फ्री स्मार्ट फ़ोन मिलेगा या नहीं.
जन सूचना पोर्टल राजस्थान मोबाइल योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करे?
राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर राजस्थान मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको https://jansoochna.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जा कर इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफ़ोन योजना पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद अपना जन आधार नंबर और स्कीम टाइप सेलेक्ट कर अपना नाम सेलेक्ट कर आगे बढना होगा.
तभी आप जन सुचना पोर्टल राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर पायेंगे.
Rajasthan Free Mobile Yojana Official Website क्या है?
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in है. इस वेबसाइट पर भी जा कर आप बड़ी आसानी से फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.
6000 में बढ़िया मोबाइल कौन सा है? राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए
यदि आप 6000 के निचे कोई बढ़िया मोबाइल फ़ोन ख़ोज रहे है तो आप Poco, Samsung, Infinix, Realme जैसे कंपनी के कम बजट वाले मोबाइल फ़ोन ले सकते है.
लेकिन कम बजट होने कारण इनका परर्फोमेंस बहुत बेकार होता है, इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा की आप और 500 या 1000 रूपया लगाइए और इन मोबाइल को खरीदिये.

Chiranjeevi Yojana Mobile Phone List Check
यदि आप राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के तहत आप Chiranjeevi Yojana Mobile Phone List Check करना चाहते है तो आप इस लिस्ट को देखिये.
FAQ: राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम देखे से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम कैसे देखे?
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
राजस्थान में फ्री मोबाइल किसे मिलेगा?
जन आधार कार्ड परिवार की मुखिया महिला और सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा एवं स्नातक में पढाई कर रहे छात्राओं को फ्री मोबाइल का लाभ दिया जायेगा.
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के तहत कौन सा मोबाइल मिलेगा?
इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफ़ोन योजना के अंतर्गत लाभार्थिओं को Sumsung, Nokia, Redmi, इत्यादि कंपनीओं का स्मार्टफ़ोन मिलेगा और Sim Card भी मुफ्त मिलेगी.
फ्री मोबाइल कब मिलेगा राजस्थान 2024 में?
राजस्थान में फ्री मोबाइल पात्र महिलाओं को 10 अगस्त से मिलने शुरू हो जायेगे. यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो लिस्ट में नाम चेक कीजिये.
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की शिकायत कैसे करे?
राजस्थान के 181 संपर्क पोर्टल पर फ्री मोबाइल योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार का शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है.
आशा करते है की हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम चेक से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये.
आपके सवाल का जवाव अवश्य देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
आपको अपना कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने की लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्न्लिखित टॉपिक को कवर किया है
- Rajasthan Free Mobile Yojana List PDF,
- Rajasthan Free Mobile Yojana List,
- Mobile Vitran Yojana Rajasthan List,
- Indira Gandhi Smartphone Yojana List,
- Indira Gandhi Smartphone Yojana List Official Website,
- Free Mobile Yojana List 2024 Rajasthan,
- CM Mobile Yojana List Rajasthan,
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट,
- Rajasthan Free Mobile Yojana New List PDF Download,
- Chiranjeevi Yojana Mobile Phone List Check,
- Best Mobile in Rs. 6000 Price Rajasthan,
- Rajasthan Me Mobile Kab Milega,
- मुख्यमंत्री मोबाइल वितरण योजना लिस्ट,
- राजस्थान स्मार्ट फोन योजना लिस्ट,
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान मोबाइल योजना,
बहुत अच्छा ब्लॉग है आपका और अपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की।
Thank You Niraj jee, Keep Sporting Us and we will regular publish useful articles.
181 par phone nahi lag raha he
Mukesh Jee, Kabhi Kabhi call nahi lagta hai.
Please aap kuchh der bad call kijiye and sahi option ko select kar customer care se baat kijiye.
Jan aadacard m name nhi aaye ha
Jan aadhar me apna name jodane ke liye aapko apply karna hoga. Usase related article maine likh rakha hai aap use padhiye – राजस्थान जन आधार रजिस्ट्रेशन कर जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े
Aaliya bano
Mere pass abhi tak phone ke liya koi msg nhi aaya and mere pass mobile ke liya msg bhejo
Aaliya Bano jee please aap wait kijiye aapko bhi Phone milega, Ho sakta hai ki aapko alge baar mile.