राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों को स्वस्थ एवं निरोग बनाने के उद्देश्य से Rajasthan Ghar-Ghar Aushadhi Yojana की शुरुआत की है
इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को औषधियुक्त चार प्रकार के पौधे नि:शुल्क प्रदान किये जायेगे.

ऐसे में यदि आप भी राजस्थान घर-घर औषधि योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजस्थान घर घर योजना अप्लाई कैसे करे? घर-घर योजना का लाभ किसे दिया जायेगा?इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए.
Rajasthan Ghar-Ghar Aushadhi Yojana
आर्टिकल | राजस्थान घर-घर औषधि योजना |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | औषधियुक्त पौधे |
वेबसाइट | Department.rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन | 2700084 |
याद रखे | RajasthanYojana.com |
राजस्थान घर-घर औषधि योजना क्या है?
राज्य के लोगो की स्वास्थ्य सम्बंधित सुरक्षा को बनाये रखने और औषधिय पौधे की उपलब्धता को बढ़ने एवं उसे संरक्षित रखने के उद्देश्य से सरकार ने तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा, और गिलोय जैसे औषधियुक्त पौधा लगाने के लिए सरकार लोगो को प्रदान करेगी.

राजस्थान घर- घर औषधि योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों को नि:शुल्क पौधे दिए जायेगे. जिसमे प्रत्येक परिवार को 8 पौधे 2 पौधे तुलसी के, 2 कालमेघ, 2 अश्वगंधा, और 2 गिलोय के पौधे नि:शुल्क दिए जायेंगे.
इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 26 लाख व्यक्तिओं को औषधि गुण वाले पौधे प्रदान किये जायेंगे इस योजना के तहत घर-घर औषधि योजना का लाभ पहुचाया जायेगा.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना अप्लाई कैसे करे?
राजस्थान घर-घर औषधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नहीं करना होगा.
इसके लिए वन विभाग के सम्बंधित अधिकार सभी नागरिको के घर जा कर पौधा वितरण करेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे इसे अपने घर के आस पास लगाने की.
यदि आप चाहे तो अपना जन आधार कार्ड का ज़ेरोक्स ले कर अपने नाजिदिकी नर्सरी या ब्लॉक नर्सरी में जा कर भी वह से पौधा प्राप्त कर सकते है
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से राजस्थान घर-घर औषधि योजना का लाभ ले सकते है.
इस योजना का लाभ राज्य के सभी वर्ग के व्यक्तिओं को दिए जायेगे एवं एवं प्रत्येक परिवार को 8 पौधे दिए जायेगे यह पौधे बन विभागों द्वारा परिवार के घर तक पहुचाये जायेगे.
यह योजना 5 वर्ष के लिए लागु की गई है राजस्थान घर-घर औषधि योजना का लाभ प्रत्येक परिवार को 5 वर्ष तक दिये जायेंगे इस योजना के अंतर्गत आपको प्रतिवर्ष 8 औषधियुक्त पौधे प्रदान किये जायेंगे.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के विशेषताएँ
42 लाख की लगत से लगभग 5 करोड़ पौधे तैयार किये जायेगे और इस योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 26 लाख लोगो को नि:शुल्क पौधे दिए जायेगे

घर-घर औषधि योजना की 2021-2022 में घोषणा की गई थी जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को मुफ्त औषधि गुण वाले पौधे वितरण किये जायेगे.
इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक नागरिक को औषधियुक्त पौधे प्रदान किये जायेगे वन विभागों द्वारा पौधे नागरिक के घर तक पहुचाया जायेगा.
इस योजना के अंतर्गत पौधे लगाने एवं पौधे को सही तरीके से संरक्षित रखने के लिए भी वन विभागों द्वारा जानकारी दी जाएगी.
पौधे रोपण के बाद वन विभागों द्वारा हर 3 माह में पौधे का परिक्षण किया जायेगा और उसके देखभाल के लिए उचित प्रबंध किये जायेगे.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के उदेश्य
हम सभी जानते है की कुछ बीमारी जड़ी बूटी से भी ठीक की जा सकती है ऐसे में यदि कोई संक्रामक रोग , कोरोना महामारी, श्वसन सम्बन्धी इत्यादि रोगों होने से हम औषधीय गुण वाले पौधे के द्वारा रोग होने से रोक सकते है.
घर-घर औषधि योजना का मुख्य उदेश्य राज्य को रोग निरोधक बनाना है औषधि गुण वाले पौधे लगाकर छोटी- छोटी बीमारियों होने से रोक सकते है एवं इस पौधे के द्वारा हम जड़ी-बूटी के तौर पर आयुर्दिक दवा के रूप में उपयोग कर सकते है.
औषधियुक्त पौधे तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा, और गिलाये जैसे पौधे को अपने घर के आस पास लगाकर आप बहुत से सम्क्रामण होने से बच सकते है, ये चरों पौधे प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाते है और हमें कई बीमारियों से लड़ने में मदद करे है.
ऐसे में घर-घर औषधि योजन का मुख्य उदेश्य राज्य के सभी परिवार रोगमुक्त हो और औषधियुक्त पौधे के प्रति लोग जागरूक हो और पौधे का सही से संरक्षण किया जा सके.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के तहत मिलने वाले पौधे के नाम एवं उनके उपयोग
घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत 4 तरह के औषधि गुण वाले पौधे वितरित किये जायेगे जो प्रत्येक परिवार को 8 पौधे वन विभागों द्वारा लोगो के घर तक पहुचाएं जायेगे, जो इस प्रकार से है.
- तुलसी – 2 पौधे
- कालमेघ – 2 पौधे
- अश्वगंधा – 2 पौधे
- गिलोय – 2 पौधे
तुलसी का पौधा एक ऐसी आयुर्दिक पौधा है जो हमारे कई रोगों से लड़ने का क्षमता प्रदान करता है और कई बहुत से रोगों जैसे सर्दी, जुकाम, खासी, बुखार इत्यादी को ठीक करने में उपयोगी है.
तुलसी की 4 या 5 तजा पत्ती रोज खाने से हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढती है और हमें रोगों ले लड़ने में सहायता प्रदान करती है.
तुलसी के पौधे का चूर्ण बनाकर रोज 1 एक चमच खाने से मधुमेह जैसी रोगों से छुटकारा मिलाता है.
कालमेघ का पौधा भी हमारे लिए बहुत उपयोगी है कालमेघ पौधे का 1 चमच चूर्ण सेवन करने से साँस लेने में यकृत को सहायता प्रदान करता है एवं अपचन, भूख बढ़ाने, जोड़ो के दर्द सुजन इत्यादी रोगों को ठीक करने में सहायक होता है.
आधी चमच कालमेघ की चूर्ण को नारियल तेल के साथ मिलकर लगाने पर त्वचा के रोगों , जलन, एवं सुजन के लिए फायेदेमंद होता है.
अश्वगंधा का पौधा एक झाड़ी प्रकार का पौधा है जिसके उपयोग से शारीरिक कमजोरी, मानसिक तनाव और मांसपेसियो एवं जोड़ो के दर्द को कम करता है.
एक चमच अश्वगंधा एक चमच पिप्पली चूर्ण के साथ एक चमच मिश्री मिलकर लेने पर फेफड़ो की कमजोरी को दूर कर उसे कार्य करने में मदद करता है.
ताजे अश्वगंधा के पत्तो को पीसकर लेप लगाने पर शोथ रोग के लिए लाभदायक होता है.
गिलोय का पौधा भी एक प्रकार का औषधियुक्त पौधा है जिसके ताने के रस का सेवन करने से खाशी और स्थामा जैसे रोगों से छुटकारा मिलाता है.
गिलोय का रस और 4 चमच पिप्पली का चूर्ण एक चौथाई के साथ लेने पर बुखार, टायफायड जैसे गंभीर रोगों को ठीक करने में सहायक होता है.
एक चमच गिलोय का चूर्ण और एक चमच हल्दी को मिलकर भूखे पेट लेने पर मधुमेह रोग के लिए लाभदायक होता है.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना अप्लाई से सम्बन्धीत सवाल जवाब
घर-घर औषधि योजना के तहत प्रत्येक परिवार को मिलेंगे 8 पौधे
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत 4 प्रकार के पौधे जैसे तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय इत्यादी औषधियुक्त पौधे दो दो कुल 8 पौधे प्रत्येक परिवार को वितरित किये जायेगे.
घर-घर औषधि योजना कब शुरू की गई?
राजस्थान में घर-घर औषधि योजना 1 अगस्त 2021 को शुरू की गई थी अब इस योजना के माध्यम से राज्य के प्रत्येक परिवार को 8 पौधे प्रदान किये जायेगे.
घर-घर औषधि योजना क्या है?
राजस्थान में शुरू किया गया घर-घर औषधि योजना जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को मुफ्त औषधि गुण वाले पौधे वितरित किये जायेगे और राज्य को रोगमुक्त बनाया जायेगा.
राजस्थान में घर-घर औषधि योजना कब प्रारंभ हुई?
राजस्थान में घर-घर औषधि योजना 1 अगस्त 2021 को शुरू की गई थी इस योजन के अंतर्गत 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को लाभ दिया जायेगा.
राजस्थान सरकार द्वारा घर-घर औषधि योजना का विस्तार करते हुए कुल कितने पौधे का वितरण किया जायेगा?
राजस्थान सरकार द्वारा घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 8 पौधे को प्रदान किये जायेगे.
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान घर-घर औषधि योजना क्या है? पूरी जानकारी बतया है आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकते है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये.
आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे आपको आपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.