क्या आपने भी जन आधार कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरा है या जन आधार अपडेट कराया है और अब आप राजस्थान जन आधार कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है
और जानना चाहते है की आपका जान आधार कार्ड बना है की नहीं या आपने जो जन आधार में अपडेट कराया है तो अपडेट हुआ है या नहीं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे घर बैठे अपने मोबाइल से जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
Jan Aadhar Card Status Check Online
आर्टिकल | जन आधार कार्ड स्टेटस |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
अपडेट | 2023 |
डायरेक्ट लिंक | Click Here |
वेबसाइट | Sso.rajasthan.gov.in |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
- स्टेप 1 राजस्थान Single Sign On Portal पर जाइये – Click Here
- स्टेप 2 User ID और Passwor डालकर Login कीजिये.
- स्टेप 3 Jan Aadhar > Enrollment पर क्लिक कीजिये.
- स्टेप 4 पुनः Family Enrollement Status पर क्लिक कीजिये.
- स्टेप 5
राजस्थान जन आधार कार्ड स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा.
यही पर आपको आपके जन आधार का पूरा विवरण भी दिखाई देगा साथ ही साथ आपको आपके जन आधार की स्थिति भी देखने को मिल जाएगी की आपका जन आधार कार्ड Aprove हुआ है या आपका जन आधार कार्ड अपडेट हुआ है की नहीं.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर जन आधार स्टेटस चेक करने कोई परेशानी हो रही है निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Jan Aadhar Card Status Check Online – Step by Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए लिंक या बटन पर क्लिक कर Single Sign On Portal की ऑफिसियल वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 उसके बाद आपको Rajasthan Single Sign On पोर्टल खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपना User ID और Password डालकर कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 अब आपके सामने राजस्थान के योजनाओं की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमे से आपको Jan Aadhar वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
या आपको सर्च बॉक्स में Jan Aadhar लिखकर सर्च करना है और Jan Aadhar पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 4 अब आके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको Enrollement पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 Enrollement पर क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको Family Enrollement Status पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 6 अब आपको यहाँ पर आप रसीद संख्या दर्ज करना है और खोजें पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 7 खोजें पर क्लिक करते ही जन आधार विवरण खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपने घर के पुरे सदस्यों का नाम एवं विवरण देख सकते है.
उसके अब आपको हटाये गए सदस्यों का विवरण पर क्लिक करना है जिसमे आप अपने जन आधार में जो अपडेट किया या जन आधार से नाम हटाया है इत्यादी विवरण देख सकते है.
अब आपको जन आधार नामांकन के सत्यापन की प्रक्रिया पर क्लिक करना है जिसमे आप ….. देख सकते है और स्टेटस चेक कर सकते है जैसा की निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से राजस्थान जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है और अपने Jan Aadhar की स्थिति देख सकते है.
Also Read: जन आधार कार्ड में सुधार कैसे करे?
राजस्थान जन आधार स्टेटस चेक से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
जन आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
जन आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले Single Sign On पोर्टल पर ID और Password डालकर Login कीजिये और आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
जन आधार ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे?
आप अपने फ़ोन में जन आधार आईडी कार्ड की वेबसाइट ओपन करें फिर Know Your Janaadhar ID विकल्प पर क्लिक करें फिर Aadhar/Mobile Number दर्ज करें फिर कैप्चा दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें फिर e-kyc jan aadhar विकल्प पर क्लिक करें अब ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें फिर download e-card पर क्लिक करे जन आधार ऐप डाउनलोड हो जायेगा.
मोबाइल नंबर से जन आधार कैसे चेक करे?
इसका आंसर नहीं आ रहा है.
जन आधार में नाम कितने दिन में अपडेट हो जाता है?
जन आधार में नाम या किसी भी प्रकार का अपडेट कर सकते है और 3 महीने के अन्दर जन आधार कार्ड अपडेट हो जाता है.
क्या हम जन आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते है?
हाँ आप घर बैठे अपने मोबाइल से जंद आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते है. और अपना नाम, नंबर, बदल सकते है और जन आधार में नया नाम भी अपडेट कर सकते है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे पूरी जानकारी बताया है.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इस WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
जन आधार कार्ड स्टेटस चेक से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट कर हमसे पूछ सकते है आपके कमेंट का Reply जरुर देंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
- Rajasthan Jan Aadhar Status,
- Jan Aadhar Status Check by Mobile,
- Jan Aadhar Card Status Check,
- Rajasthan Jan Adhaar Card Status Kaise Dekhe,
- Jan Aadhar Card Status Check Online,
- राजस्थान जन आधार कार्ड स्थिति चेक करें,
- जन आधार कार्ड आवेदन स्थिति कैसे देखे,
- मोबाइल नंबर से जन आधार कैसे चेक करें,