क्या आप भी राजस्थान से है और इस बार नया राजस्थान लेबर कार्ड बनवाने के बारे में सोच रहे है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में आप जानेंगे राजस्थान श्रमिक पंजीकरण कैसे करे? या Rajasthan Labour Card Registration Online कैसे करें?
इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और इससे क्या-क्या फायदा होगा? इत्यादि सबकुछ.
Rajasthan Shramik Registration Online 2023
आर्टिकल | राजस्थान श्रमिक कार्ड पंजीकरण |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक भाई-बहन |
वेबसाइट | Labour.Rajasthan.gov.in |
विभाग | श्रम कल्याण विभाग |
हेल्पलाइन | Click Here |
राजस्थान लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
- राजस्थान SSO पोर्टल पर जाइए – Click Here
- SSOID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये.
- पुनः Labour Department Management System पर क्लिक कीजिये.
- मेनू में BOCW Welfare Board > Beneficiary Registration पर क्लिक कीजिये.
- जन आधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरिये.
- अंत में डॉक्यूमेंट अपलोड कर फॉर्म को Final Submit कीजिये.
राजस्थान लेबर रजिस्ट्रेशन सबमिट करने के बाद आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा जिसकी मदद आगे आप Rajasthan Labour Registration Status चेक कर पाएंगे और जान पाएंगे की आपका कार्ड बना है या नहीं?
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Rajasthan Labour Card Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन इससे पहले लेबर कार्ड एवं उसके लाभ के साथ-साथ लेबर रजिस्ट्रेशन में लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में जान लेते है.
क्यों बनाया जाता है राजस्थान लेबर कार्ड
जैसा कि आप जानते ही होंगे की राजस्थान एक विशाल राज्य है और यहाँ पर काफी लोग मजदूरी का काम भी करते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान लेबर कार्ड बनाना सुरु किया है.
जिससे सरकार को पता चले की राज्य में कितने मजदुर है एवं उन सभी मजदूर भाइयो को सरकारी योजनाओं एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके.
राजस्थान श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- फोटो
- पहचान पत्र
राजस्थान श्रमिक पंजीकरण के लिए योग्यता
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवसी हो
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो.
- आवेदक मजदूरी या डिहारी का काम करता हो.
- आवेदक की आय 2 लाख रुपये सालाना से कम हो.
Rajsthan Labour Card के बनाने के फायदे
Rajsthan Labour Card बनाने से श्रमिक एवं मजदुर भाइयों को और उनके परिवार को ये निम्नलिखित फायदे होंगे.
- मेडिकल में काफी हद तक छूट.
- अस्पतालों में होने वाले ख़र्चों में बचत.
- काम के समय होने वाले दुर्घटना की स्थिति में सरकार द्वारा आर्थिक मदद.
- श्रमिक की मृत्यु की दशा में बच्चो की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद.
- लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक मदद.
Rajsthan Labour Card बनाने का मुख्या उद्देश्य यह है की जो भी श्रमिक इस समय मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है, उन्हें सरकारी सुविधाओ का लाभ मिल सके.
राजस्थान श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके Rajasthan Single Sign On की ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाना है
स्टेप 2 अब आपको राइट साइड में Login वाले ऑप्शन में अपना SSOID और पासवर्ड डालकर इस पोर्टल पर लॉगइन करना है.

नोट: यदि आपके पास पहले से राजस्थान SSOID और पासवर्ड नहीं है तो आपको Rajasthan SSO ID Registration करना होगा.
स्टेप 3 लॉग इन करने के बाद आपको Application पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने बहुत सारा आप्शन खुल कर आ जायेगा.
आपको निचे स्क्रॉल करना है और Labour Department Manegment System पर क्लिक करना है, आप चाहे तो ऊपर Labour लिख कर सर्च भी कर सकते है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपके सामने Rajasthan LDMS की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी, यहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की क्या आप पहले से LDMS पर रजिस्टर है तो यहाँ पर आपको No पर टिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.

नोट : आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते है, और अगले स्टेप को फॉलो कर सकते है.
स्टेप 5 जब आप No क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे कुछ डिटेल्स पहले से भरी हुयी होती है, यह डिटेल्स जब आप SSO में डालते हो तो वही से ले ली जाती है. इस फॉर्म में सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 7 सबमिट करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको बाएं तरफ मेनू में BOCW Welfare Board पर क्लिक करना है, पुनः उसके निचे जो आप्शन खुलेगा उसमे Beneficiary Registration पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 8 अब आपके सामने राजस्थान लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना जन आधार नंबर डालना है और आगे बढ़ना है.
पुनः निचे स्क्रॉल कर फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है और डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.
स्टेप 9 अंत में आपको सब कुछ सही से चेक करके पेमेंट करना है और फॉर्म को Final Submit करना है. सबमिट करते ही आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा. जिसका प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से Rajasthan Labour Card Registration कर सकते है और अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है.
राजस्थान लेबर रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन कैसे करे?
यदि आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके राजस्थान श्रमिक पंजीकरण फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकलकर आप इसे सही-सही भरकर अपने तहसील में उपस्थित लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी के पास जमा कर सकते है.
इस प्रकार से आप ऑफलाइन राजस्थान लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है.
FAQ: Rajasthan Labour Card Registration सम्बंधित सवाल-जवाब
राजस्थान मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे?
राजस्थान मजदुर कार्ड बनवाने के लिए आप दो तरीको से फॉर्म भर सकते है एक तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन ! Online Step by Step Process जानने के लिए- Click Here
राजस्थान लेबर कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
राजस्थान लेबर कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट Labour.Rajasthan.gov.in है, इसके जरिये आप SSO Rajasthan Portal पर लॉग इन हो कर राजस्थान लेबर कार्ड बनवा सकते है
राजस्थान श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है?
राजस्थान के वैसे श्रमिक भाई-बहन जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और वो मजदूरी का काम करते है वो इस कार्ड को बनवा सकते है.
राजस्थान में श्रमिक कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
वैसे तो नॉर्मली आवेदन करने के 1-2 महीने के भीतर राजस्थान श्रमिक कार्ड बन जाता है लेकिन कभी-कभी तकनिकी खराबी एवं अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से सामान्य से ज्यादा समय लग जाता है.
Now It’s Your Time for Rajasthan Labour Registration Online
अब आप राजस्थान श्रमिक पंजीकरण कीजिये, राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ लीजिये. यदि आपको कोई भी परेशानी हो रही है Rajasthan Labour Registraton करने में तो आप हमारे ईमेल [email protected] पर ईमेल कीजिये. हम आपकी मदद जरुर करेंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है राजस्थान श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन करने से सम्बंधित तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.
हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करेंगे और आगे भी आर्टिकल लिखते रहेंगे.
यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और आप दुसरे लोगो के साथ-साथ हमारी मदद भी करना चाहते है,
तो निचे दिए गए Facebook, WhatsApp और Twitter वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं फैमली मेंबर के के साथ सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें.
नमस्कार महोदय जी बच्चे का छात्रवृत्ति फॉर्म भरना है लेकिन 2 दिन से साइट काम नहीं कर रही है कृपया कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो तो उसका सुधार करने का कष्ट करावे
Indra Ram Jee Site Ab Sahi se chalne laga hai. Aap apne bacche ka chhatrvriti ka form ab site par jaa kar bhar sakte hai.