Rajasthan Mehangai Rahat Camp Near Me ऐसे देखें महंगाई रहत कैम्प लिस्ट 2023

क्या आप भी राजस्थान से है और आप अपने जिले में लगने वाले नजदीकी महंगाई राहत कैम्प लिस्ट देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp List dekhe

इस आर्टिकल में हम जानेगे अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखें? और कैसे पता करें की किस तारीख को आपके जिले के नजदीक में कैंप लग रहा है और कब से कब तक यह कैंप लगेगा?

Rajasthan Mahangai Rahat Camp List 2023

आर्टिकल राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट
अपडेट 2023
लाभार्थी राजस्थान के निवासी
हेल्पलाइन नंबर 181
वेबसाइट Click Here

राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखें? Quick Process

स्टेप 1 महंगाई राहत कैंप की वेबसाइट पर जाइये – Click Here

स्टेप 2 निचे स्क्रॉल कर कैम्प खोजें – जिलेवार कैम्प वाले सेक्शन में जाइए.

स्टेप 3 अपना जिला, तहशील और ब्लाक को सेलेक्ट कीजिए.

स्टेप 4 अंत मे ढूढें पर क्लिक किजिए, महंगाई राहत कैम्प लिस्ट आपके सामने होगा.

इतना करते ही आपके सामने आपके जिले के महंगाई राहत कैंप की लिस्ट खुल कर आ जाएगी.

जहाँ आपको कार्यालय, पता , कैम्प का प्रकार रीख, संपर्क नंबर आदि डिटेल मिल जायेगा. इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट देख सकते है

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट देखने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो करे.

Rajasthan Mahangai Rahat Camp List Check Near Me

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक बटन पर क्लिक कर राजस्थान महंगाई राहत कैंप की ऑफिसियल वेबसाइट Mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर जाना है.

Step 2 Rajasthan mehangai Rahat camp का वेबसाइट खुल जायेगा जहाँ आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और जिला, तहशील, ब्लॉक को सेलेक्ट कर ढूंढे पर क्लिक करना है.जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mahangai Rahat Camp Dekhe

Step 3 ढूढें पर क्लिक करते ही आपके जिले की महंगाई राहत कैंप लिस्ट खुल कर आ जाएगी जहाँ पर कार्यालय , पता ,कैंप का प्रकार , प्रारंभ तिथि /समाप्ति तिथि एवं संपर्क नंबर इत्यादि जानकारी मिल जाएगा.

Rajasthan Mehangai Rahat Camo List Dekhe

Step 4 आप अपने जिले के सभी महंगाई राहत कैंप लिस्ट डाउनलोड कर सकते है एवं प्रिंट निकल कर अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप में पहुँच कर इस योजना का लाभ ले सकते है. जैसा की नीच फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp dekhe

इस प्रकार से आप अंपने जिले का घर बैठे महंगाई राहत कैंप लिस्ट का पता लगा सकते है और महंगाई राहत कैंप में जाकर इस योजना का लाभ ले सकते है.

Also Read : Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration Kaise Kare

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प जिलावार सूचि कैसे देखे?

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक बटन पर क्लिक कर या राजस्थान महंगाई राहत कैंप की ऑफिसियल वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर जाना है.

Step 2 राजस्थान महंगाई राहत कैंप का होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको जिलेवार कैम्प पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat camp list dekhe

Step 3 अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिलो का लिस्ट खुल कर आ जाएगा यहाँ पर आपको जिला को सेलेक्ट करना है जैसा की नचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp list dekhe

Step 4 उसके बाद आपके सामने कैंप केटेगरी खुल कर आ जायेगा यहाँ यदि आप अपने जिले के नजदीकी स्थाई कैंप ढूढ़ना चाहते है तो स्थाई कैंप पर क्लिक करना है , यदि आप ग्रामीण कैंप ढूढ़ना चाहते है तो मोबाइल यूनिट कैम्प-ग्रामीण पर क्लिक करना है और यदि आप शहरी कैंप ढूढ़ना चाहते है तो ग्लोबल यूनिट कैम्प- शहरी पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp list Dekhe

Step 5 मोबाइल यूनिट कैम्प-ग्रामीण पर क्लिक करते ही आपके जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगे कैंपो की लिस्ट खुल कर आ जायेगा इस लिस्ट में कार्यालय ,पता ,देशांतर /अक्षांश, प्रारंभ तिथि/समाप्ति तिथि एवं संपर्क नंबर आदि जानकारी मिल जाएगी जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp list Dekhe

Step 6 उसके बाद Download पर क्लिक कर आप अपने गावं में लगने वाले राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट डाउनलोड कर सकते है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp list dekhe

इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से ग्रामीण में लगे महंगाई राहत कैंप लिस्ट देख सकते है एवं अपने नजदीकी कैम्प में जाकर इस का लाभ ले सकते है.

राजस्थान महंगाई राहत कैंप से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

Q 1 राजस्थान नजदीकी महंगाई राहत कैंप कैसे दखें?

Ans: राजस्थान की महंगाई राहत कैंप की ऑफिसियल वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर जाकर ऑनलाइन नजदीकी कैंप लिस्ट देख सकते है.

Q 2 राजस्थान महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन में कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा?

Ans: आधार कार्ड, जन आधार, कार्ड पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, राशन कार्ड, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना हेतु बिल पर अंकित बिजली बिल कनेक्शन नंबर, गैस सिलेंडर योजना हेतु गैस कनेक्शन नंबर, एजेंसी का नाम आदि|

Q 3 राजस्थान महंगाई राहत कैंप लगने का समय क्या है?

Ans: राजस्थान महंगाई राहत कैंप सुबह 9:०० से शाम 6:00 बजे तक कैंप लगेगा राजस्थान महंगाई राहत कैंप शनिवार और रविवार बंद रहेगा.

Q 4 राजस्थान महंगाई राहत कैम्प से जुड़े शिकायत कैसे करे?

Ans: राजस्थान महंगाई राहत कैंप से सम्बंधित शिकायत संपर्क नंबर 181 पर ऑनलाइन दर्ज कर सकते है.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.

यदि आभी भी राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए.

आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment