कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार ने Rajasthan Mukhbir Yojana की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत चिकित्सक तकनीक द्वारा भ्रूण लिंग परिक्षण करने की सूचना यदि कोई व्यक्ति देता है तो उस व्यक्ति को राजस्थान सरकार द्वारा 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशी दी जायेगी.
ऐसे में यदि आप भी Rajasthan Mukhbeer Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजस्थान मुखबिर योजना आवेदन कैसे करे? राजस्थान मुखबीर योजना क्या है?और इसक इस योजना का लाभ कैसे ले?
Rajasthan Mukhbeer Yojana
आर्टिकल | राजस्थान मुखबीर योजना आवेदन ऐसे करे |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | 3 लाख |
कॉल करे | 104 पर इस योजना का लाभ लेने के लिए. |
वेबसाइट | https://rajasthan.gov.in |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
राजस्थान मुखबीर योजना क्या है?
राजस्थान मुखबीर योजना भ्रूण हत्या पर रोक लगाने हेतु शुरू किया गया है डॉक्टर द्वारा भ्रूण लिंग परिक्षण किये जाने पर यदि कोई व्यक्ति इसकी सूचना सरकार को देती है तो सरकार द्वारा उस व्यक्ति को प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.
यदि कोई व्यक्ति इस तरह की घटना जैसे भ्रूण लिंग परिक्षण की सुचना सरकार को देता है और सूचना सही पाई जाती है तो सरकार द्वारा व्यक्ति को 3 लाख का प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.
मुखबीर योजना के तहत व्यक्तिओं द्वारा भ्रूण लिंग परिक्षण की सुचना देने पर समुचित प्राधिकारी/ प्राधिकारी अधिकारी/ समुचित अधिकारी द्वारा/ सुचना का सत्यापन किया जायेगा
सुचना का के आधार पर चिकित्सक एवं गर्ववती महिला का भ्रूण लिंक परिक्षण का सत्यापन होने पर सुचना सही पाए जाने पर मुखबीर प्रोत्साहित किया जायेगा एवं इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति द्वारा बताये गए सूचना गुप्त राखी जाएगी.
राजस्थान मुखबीर योजना का उद्देश्य
राजस्थान मुखबीर योजना का मुख्य उदेश्य समाज की बेतिओं की रक्षा करना है और चिकित्सक को तकनीक का सदुपयोग कर भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक लगाना है.
भ्रूण लिंग परिक्षण करने वाले चिकित्सक एवं उसमे शामिल सभी व्यक्तिओं को कानून रूप से सजा दी जाये जिससे की चिकित्सक तकनीक का सदपयोग हो और भ्रूण लिंक परिक्षण का रोक लगे.
समाज में बेतिओं को बचने हेतु व्यक्तिओं को जागरूक करने एवं एवं सामाजिक भागीदारी बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है जिससे जिससे चिकित्सक तकनीक का दुपयोग न हो.
राजस्थान मुखबीर योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत भ्रूण लिंग परिक्षण करने वाले चिकित्सक को कानूनी कार्यवाही किये जायेगे जिससे चिकित्सक तकनीक का दुरुपयोग कर बेटीओं की जन्म पर रोक न लगे.
राजस्थान मुखबीर योजना के अंतर्गत भ्रूण लिंग परिक्षण करने पर सुचना देने वाले व्यक्तिओं को प्रोत्साहन राशी प्रदान किया जायेगा.
व्यक्तिओं द्वारा भ्रूण लिंग परिक्षण की सुचना देनेपर भ्रूण लिंग परिक्षण सुचना का सत्यापन किया जायेगा यदि सूचना सही पी जाती है तो मुखबीर (सुचना देने वाले व्यक्ति) को 3 लाख का प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.
राजस्थान मुखबीर योजना मिलाने वाली प्रोत्साहन राशी
राजस्थान में मुखबीर योजना के तहत मुखबीर को 3 लाख प्रोत्साहन राशी दी जाएगी पहले यह राशी 2 लाख 50 हज़ार दी जाती थी लेकिन अब इसे बढाकर 3 लाख कर दिया गया है.
इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशी तिन किस्तों में दी जाएगी और मुखबीर को पहली क़िस्त द्वरा प्रोत्साहित किया जायेगा.
राजस्थान मुखबीर यजन के अंतर्गत 40% मुखबीर एवं 40% गर्भवती महिला और 20% गर्भवती महिला के सहयोगियों को प्रोत्साहन राशी प्रदान किये जायेगे.
राजस्थान मुखबिर योजना का लाभ कैसे ले?
स्टेप 1 मुखबिर योजना हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल कीजिये.
स्टेप 2 भ्रूण लिंग परिक्षण सम्बंधित सूचना अधिकारी को बताइए.
स्टेप 3 परिक्षण करवाने वाले एवं करने वाले डॉक्टर का नाम और पता बताइए.
स्टेप 4 जानकारी सही होने पर आपकी गोपनीयता बनाये रखते हुए आपको प्रोतसाहन राशी दी जाएगी.
स्टेप 5 आपको 3 लाख रुपये तक का ईनाम राजस्थान मुखबिर योजना के तहत मिलेगा.
Also Read: बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना फॉर्म अप्लाई ऑनलाइन
राजस्थान मुखबीर योजना की सूचना कैसे दे?
राजस्थान मुखबीर योजना के अंतर्गत भ्रूण लिंक परिक्षण के सुचना देने के लिए आप टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल करके या WhatsApp नंबर 9799997795 से आप भ्रूण लिंक परिक्षण का गुप्त सुचना सरकार के पास पंहुचा सकते है.
यदि आप भ्रूण लिंग परिक्षण की सूचना सरकार को देते है तो आपका नाम गुप्त राखी जाएगी और सरकार द्वारा मुखबीर को प्रोत्साहित किया जायेगा एवं गर्भवती महिला को भी प्रोत्साहित किया जायेगा.
राजस्थान मुखबीर योजना से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
राजस्थान मुखबीर योजना क्या है?
राजस्थान में मुखबीर योजना चिकित्सक तकनीक को दुरपयोग कर भ्रूण लिंक परिक्षण करने की सुचना व्यक्तिओं द्वारा देने पर मुखबीर को प्रोत्साहन राशी दी जाती है.
राजस्थान मुखबीर योजना कब शुरू हुई थी?
राजस्थान में मुखबीर योजना 2012 में शुरू हुई थी उस समय प्रोत्साहन राशी मुखबीर को ही दिए जाते थे. वर्ष 2015 में नवीन जैन आने के बाद गर्भवती महिला एवं उनके सहयोगिओं को भी प्रोत्साहन राशी दी जाने लगी.
राजस्थान मुखबीर योजना प्रोत्साहन राशी
राजस्थान मुखबीर योजना के अंतर्गत 2 लाख 50 हज़ार प्रोत्साहन राशी दी जाती थी लेकिन अब इसे बढ़कर 3 लाख कर दिया गया है. अब मुखबीर को 3 लाख का प्रोत्साहन राशी दी जाती है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और राजस्थान मुखबीर योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त और रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे
यदि अभी भी राजस्थान मुख्यमंत्री मुखबीर योजना से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर पूछ सकते है आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे और आपके कमेंट अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
यदि आपको अपना कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
- Rajasthan Mukhbeer Yojana,
- राजस्थान मुखबीर योजना अप्लाई,
- Rajasthan Mukhbeer Form Apply,
- राजस्थान मुखबीर योजना क्या है,
- राजस्थान मुखबीर योजना कब शुरू हुई,
- राजस्थान मुखबीर योजना का उदेश्य,
- राजस्थान मुखबीर योजना का लाभ,
- राजस्थान मुखबीर योजना के लिए आवेदन कैसे करे,