क्या आप भी राजस्थान पालनहार योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशी की जाँच करना चाहते है और जानना चाहते है की Palanhaar Payment Status Check कैसे करे? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हमन जानेंगे राजस्थान पालनहार पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे? ताकि आपको पता चल सके की आपका कितने महीने का पेमेंट हो गया है और कितने माह का पेमेंट बाकि है?
नोट: आप एप्लीकेशन आईडी या भामाशाह नंबर के द्वारा Rajasthan Palanhaar Payment Status चेक कर सकते है.
Palanhaar Payment Status Check Rajasthan
आर्टिकल | पालनहार पेमेंट स्टेटस चेक ऑनलाइन |
लाभ | 750-1500 प्रति माह |
लिंक | Direct Link |
समय | 2 मिनट |
लाभार्थी | राजस्थान के अनाथ बच्चे |
वेबसाइट | RajasthanYojana.com |
News Update: राजस्थान पालनहार योजना के तहत सरकार ने मिलने वाली राशी को बढ़ा दिया है, अब लाभार्थी को 500 के जगह 750 रूपया और 1000 के जगह 1500 रूपया मिलेगा.
राजस्थान पालनहार योजना स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
- पालनहार पेमेंट स्टेटस देखने वाले पेज पर जाईए – Click Here
- Application या Payment Status सेलेक्ट कीजिये.
- आवेदन संख्या या भामाशाह संख्या डालिए.
- अंत में कैप्चा भरकर GET STATUS पर क्लिक कीजिये.
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन स्टेटस एवं पेमेंट स्टेटस आपके सामने होगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान पालनहार योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस एवं पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि ऊपर बताए गए Quick Process को फॉलो करके राजस्थान पालनहार योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस, पेमेंट स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताए गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो करे.
Rajasthan Palanhaar Yojana Payment Status Check Online
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक करके राजस्थान के पालनहार पोर्टल के एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने वाले पेज पर जाइए
स्टेप 2 उसके बाद आपको Select Type में Application Status या Payment Status सेलेक्ट करना है
पुनः निचे Application ID या Bhamashah No. डालकर कैप्चा भरना है और GET STATUS चेक करे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 Get Status पर क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान पालनहार योजना एप्लीकेशन स्टेटस खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आप अपना नाम ,रजिस्ट्रेशन तिथि देख सकते है और पता कर सकते है के आपका रजिस्ट्रेशन Approved हुआ है की नहीं. जैसा की निचे फोटो में है.

स्टेप 4 यदि आप Payment Status चेक करना चाहते है तो आपको इस तरीके से चेक करना होगा.
Select Type में आपको Payment Status चुनना है उसके बाद Application ID या Bhamashah NO. भरकर भुगतान वर्ष का करना है और कैप्चा डालकर Get Status पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

स्टेप 5 Get Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान पेमेंट स्टेटस खुलकर कर आ जाएगा जिसमे आप अपना नाम , पेमेंट स्टेटस, कितने महीने का पैसा मिल गया है और पैसा कितने तरीक को मिला है आदि सभी जानकारी देख सकते है. जैसा की निचे फोटो में है.

इस प्रकार से Step By Step प्रोसेस को फॉलो करके आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से Rajasthan Palanhaar Yojana Payment Status ऑनलाइन चेक कर सकते है.
राजस्थान पालनहार योजना स्टेटस चेक से सम्बंधित सवाल-जवाब
राजस्थान पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने का वेबसाइट क्या है?
राजस्थान पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने की वेबसाइट https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/Appstatus.aspx है.
राजस्थान पालनहार योजना में लाभार्थी को कितना राशी दिया जाता है?
इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चे जिसकी उर्म 5 वर्ष है उसे 500 राशी प्रति माह एवं स्कूल में प्रवेशित से लेकर 18 वर्ष के बच्चो को 1000 राशी प्रति माह दिया जाता है.
इस योजना के द्वारा बच्चो को कौन कौन सी सुविधा दी जाती है?
राजस्थान पालनहार योजना के तहत बच्चो को स्कूल में दाखिला ,कपडे ,जुते तथा 500 से लेकर 1000 तक राशी की सुबिधा दिया जाता है.
राजस्थान पालनहार योजना से सम्बंधित शिकायत कैसे करे?
राजस्थान पालनहार योजना से सम्बंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 0141-2226604 से संपर्क करके शिकायत कर सकते है.
इस योजना का लाभ कितने समय तक ले सकते है?
लाभार्थी बच्चे का 18 वर्ष पूरा हो जाने पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है अत: इस योजना का लाभ 1 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के अनाथ बच्चो को दिया जाता है.
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.