हालही में राजस्थान सरकार ने सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) की सुरुआत की है जिसके तहत किसान भाई अपनी बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाकर 1.5 लाख रुपये तक की आमदनी/बचत कर सकते है.
ऐसे में यदि आप भी Rajasthan SKAY Yojana का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जनेंगे राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है? इससे क्या फायदा है? इसका लाभ लेने के आवेदन कैसे करना है? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? इत्यादि सब कुछ.
Rajasthan SKAY Yojana Registration २०२३
आर्टिकल | सौर कृषि आजीविका योजना |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | 1.5 लाख तक |
वेबसाइट | SKAYRajasthan.org.in |
हेल्पलाइन | 0145 – 2641208 |
Homepage | RajasthanYojana.com |
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 सौर कृषि आजीविका योजना की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
स्टेप 2 Farmer Login के निचे Registration Here पर क्लिक कीजिए
स्टेप 3 मोबाइल नंबर और नाम डालकर Submit कीजिए.
स्टेप 4 पुनः OTP वेरीफाई कर Submit पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 5 अंत में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर फाइनल Submit कीजिए.
इतना करते ही राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करके आवेदन फॉर्म बड़ी ही आसानी से भर पाएंगे.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
नोट : चलिए जानते है Rajasthan SKAY Yojana सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते.
सौर कृषि आजीविका योजना क्या है एवं इसके फायेदे क्या है?
- सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत बंजर भूमि पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास कम से कम 1 हेक्टेयर भूमि होना चाहिए.
- इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन समूह में भी कर सकते है यदि आपके पास 1 हेक्टेयर भूमि नहीं है तो दो व्यक्ति मिलकर इस योजना का लाभ ले सकते है.
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 1180 रूपये राशी का भुगतान करना होता है एवं डेवलपर के लिए 5900 रुपए भुगतान करने होगें.
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद मुफ्त में बिजली और हर माह १.5 लाख से अधिक रुपए पंजीकृत किसान को लाभ दिया जायेगा.
- इस योजना के अंतर्गत किसानो को दिन के समय में भी बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान के निवासी होना चाहिए.
- किसान के पास कम से कम 1 हेक्टेयर भूमि होना चाहिए.
- किराये पर दिए जाने वाले भूमि का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
- राज्य के जिन नागरिकों के पास बंजर जमीन होगी वही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- बंजर भूमि सब स्टेशन से ५ किलो मीटर दूर होना चाहिए.
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पात्र
- खेत के कागजात
- बैंक पासबुक
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके सौर कृषि आजीविका योजना रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिए.
Rajasthan Saur Krishi Aajiwika Yojana Registration Online
Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की ऑफिसियल वेबसाइट skayrajasthan.org.in पर जाइए.
Step 2 अब आपके सामने सौर कृषि आजीविका योजना का वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जहाँ Farmer Login में Register Here पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step ३ आगे आपको Mobile Number, Name और User Type सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 4 उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जायेगा यहाँ पर आपको OTP दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 Submit पर क्लिक करते ही राजस्थान सौर कृषि आजीविका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना पासवर्ड, एड्रेस और ईमेल आईडी डालकर पुनः Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

सबमिट करते ही राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा और आपको एक यूजर नाम और पासवर्ड जो आपने बनाया है वो मिल जायेगा.
इसी यूजर नाम और पास्वोर्ड की मदद से आप Rajasthan SKAY पोर्टल पर लॉग इन करके अपना फॉर्म भर सकते है. नोट : यूजर आईडी आपका मोबाइल नंबर होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से सौर कृषि आजीविका योजना के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकते है.
ऐसे पता करे राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना स्थान
Step 1 सबसे पहले आपको राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना की ऑफिसियल वेबसाइट निचे दिए गए लिंक बटन पर क्लिक कर जाना है.
Step 2 उसके बाद आपके सामने सौर कृषि आजीविका योजना का होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको Menu में दिए गए प्रस्तावित स्थान पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 आगे आपको मंडल का नाम, प्रभाग का नाम और उपखंड का नाम सेलेक्ट करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 4 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको सब स्टेशन का नाम, कृषि उपभोक्ताओं की संख्या, एसपीवी क्षमता ,आवश्यक भूमि एवं स्थान आदि सभी डिटेल्स मिल जायेगा.

अंत में View Location पर क्लिक कर स्थान का पता लगा सकते है कौन से क्षेत्र में सोलर पैनल लगेगा जैसा की उपर फोटो में है.
इस प्रकार से आप पता लगा सकते है की कौन से क्षेत्र में सोलर पैनल लगाया जायेगा जहाँ आप अपनी भूमि पर भी सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन कर सकते है.
Q1. सौर कृषि आजीविका योजना सोलर पैनल लोकेशन कैसे देखे?
Ans: सौर कृषि आजीविका की ऑफिसियल वेबसाइट skayrajasthan.org.in पर जाए और प्रस्तावित स्थान पर क्लिक कर लोकेशन देख सकते है.
Q2. सौर कृषि आजीविका योजना रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी फ़ीस है?
Ans: इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए ११8० रुपये राशी का भुगतान कर सौर कृषि आजीविका योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Q3. राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: सौर कृषि आजीविका योजना संपर्क नंबर 0145 – 2641208 पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है.
Q4. सौर कृषि आजीविका योजना के लिए कितना भूमि होना चाहिए?
Ans: इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानो के पास कम से कम 1 हेक्टेयर भूमि होना चाहिए,
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए.
हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपक सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.