Rajasthan Tarbandi Yojana Status Check 2023 ऐसे जानिये तारबंदी का पैसा कब मिलेगा?

क्या आपने भी कुछ दिन पहले तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है और अब आप राजस्थान तारबंदी योजना स्टेटस चेक करना चाहते है

और जानना चाहते है की आपका आवेदन Approved हुआ है या नहीं और आपको राजस्थान तारबंदी योजना का पैसा कब मिलेगा? तो इस आर्टिकल को अंत जरुर पढिये.

Rajasthan Tarbandi Yojana Status Check

इस आर्टिकल में हम जानेगे Rajasthan Tarbandi Yojana Status Check कैसे करे? और तारबंदी योजना आवेदन की स्थिति क्या है?

Tarbandi yojana Status Check Rajasthan

आर्टिकल तारबंदी योजना स्टेटस चेक
लाभार्थी राजस्थान के किसान
लाभ 48000 हज़ार
official website RajKisan.Rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 18001801551 & 18001806127

राजस्थान तारबंदी योजना स्टेटस कैसे चेक करे? Quick Process

स्टेप १ राज किसान साथी पोर्टल पर जाईये. Click Here

स्टेप 2 मेनू में किसान वाले आप्शन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 पुनः आवेदन की स्थिति जानें पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 4 स्कीम टाइप और डिपार्टमेंट सेलेक्ट कीजिये.

स्टेप 5 अंत में Application Number डालकर Submit पर क्लिक कीजिये.

इतना करते ही आपके सामने राजस्थान तारबंदी योजना स्टेटस खुल कर आ जायेगा जिसमे आप अपने तारबंदी योजना आवेदन की स्थिति देख सकते है और जान सकते है की तारबंदी योजना का पैसा कब तक मिलेगा.

Also Read: Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check कैसे करे?

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके Rajasthan Tarbandi Yojana Status चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कजिये.

Rajasthan Tarbandi Yojana Status Check Online

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक /बटन पर क्लिक करके राजस्थान सरकार कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट RajKisan.Rajasthan.gov.in पर जाना है.

Step 2 उसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार कृषि विभाग का होम पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको मेनू का ऑप्शन देखने के लिए थ्री लाइन पर क्लिक करना है.

उसके बाद जो मेनू खुलेगा उसमे आपको किसान वाले आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Used Kisan for Rajasthan tarbandi Yojana Status check

Step 3 किसान पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको कृषि विभाग के अंतर्गत आवेदन की स्थिति जानें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Aawedan Ki Sthiti Jane for tarbandi yojana status check

Step 4 आगे आपको स्कीम टाइप में Subsidy डिपार्टमेंट में AGRICULTURE और स्कीम सब्सिडी में Barbed Wire Fencing सेलेक्ट करना है और और Application Number डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Used Registration number for Rajasthan tarbandi yojana status check

Step 5 सबमिट करते ही आपके सामने Rajasthan Tarbandi Yojana Status खुल कर आ जायेगा जिसमे आप अपने तारबंदी योजना की स्थिति देख सकते है.

नोट: तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलने तक निम्नलिखित 7 लेवल पार करने होता है. जैस…
Application submitted, Document Scrutiny, Pre-Verification, Addministration Section, completion Confirmation, Post Verification, Financial Verification

Application Submitted for Rajasthan tarbandi Status Check

इस प्रकार से Step By Step प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन Rajasthan Tarbandi Yojana Status Check कर सकते है और जान सकते है की तारबंदी योजना का पैसा कब मिलेगा.

FAQ: राजस्थान तारबंदी योजना स्टेटस चेक से सम्बंधित सवाल जवाब.

Q1 राजस्थान तारबंदी योजना स्टेटस चेक कैसे करे?

Ans: राजस्थान तारबंदी योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपको राज किसान पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना है और उपाए बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप राजस्थान तारबंदी योजना स्टेटस चेक कर सकते है.

Q2 राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत कितने पैसे मिलते है?

Ans: इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के किसानो को पशुओ से फसलों को बचाने हेतु तारबंदी के लिए 48000 हजार रुपये दिए जाते है.

Q3 राजस्थान तारबंदी योजना से सम्बंधित शिकायत कैसे करे?

Ans: राजस्थान तारबंदी योजना से जुड़े किसी भी प्रकार शिकायत करने के आप 18001801551, 18001806127 टोल फ्री नंबर पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के कम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी राजस्थान तारबंदी योजना से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये.

आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे और आगे से आपके सुझाव के अनुसार लिखेंगे.

आपका कीमती समय निकालकर का पूरा आर्टिकल को पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया
  • Rajasthan Tarbandi Yojana Application Status Check,
  • राजस्थान तारबंदी योजना का पैसा कब मिलेगा,
  • Rajasthan Tarbandi Yojana Status Check Online,
  • Tarbandi Yojana Application Status Rajasthan,
  • Tarbandi Yojana Rajasthan Status Check,
  • Rajasthan Tarbandi Yojana Online Status Check,
  • तारबंदी योजना स्टेटस चैक करे,
  • Raj Kisan Status Check Online,
  • Raj Kisan Sathi Portal Payment Status,

Leave a Comment