राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत स्कूलों, विश्वविद्यालाओं एवं शैक्षणिक संस्थानों में पढाई की व्यवस्था शुचारू रूप से चलाने के लिए,अनुभवी शिक्षकों को सिमित द्वारा कुछ समय के लिए गेस्ट फेकेल्टी टीचर के रूप में संस्थानों में पढ़ाने के लिए बुलाया जाता है.
ऐसे में यदि आप भी Rajasthan Vidya Sambal Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करे? आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे? क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे? इत्यादि सबकुछ…
Vidya Sambal Yojana Apply Rajasthan
आर्टिकल | विद्या समबल योजना आवेदन |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
वेबसाइट | Hte.Rajasthan.gov.in |
नोटिफिकेशन | डाउनलोड करे |
हेल्पलाइन | +91 9414991868 |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
राजस्थान विद्या संबल योजना क्या है?
राजस्थान विद्या संबल योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्कूलों, महाविद्लायाओं, शैक्षणिक संस्थानों, आवासीय विद्यालाओं, एवं छात्रावासों में अनुभवी शिक्षकों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में एक सिमित समय के लिए चयन किया जाता है.
राजस्थान विद्या समबल योजना 2021 में शुरू की गई थी लेकिन शिक्षा विभागों द्वारा कुछ समय के लिए इसे बंद कर दिया गया था. अब 2023 में शुरू हुआ है और इसी महीने से फॉर्म भरना भी शुरू हो गया है.
राजस्थान विद्या संबल योजना की लास्ट डेट जनवरी 2024 के तक होगी.
इस योजना के अंतर्गत शिक्षा विभागों के शिक्षण कार्यो में शिक्षक की पद रिक्त हो जाने पर विद्यार्थिओं को नियमित अध्ययन में परेशानी होती है शैक्षणिक संस्थानों में पढाई की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है.
राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए योग्यताएं
- आवेदक राजस्थान के निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 65 से 75 वर्ष तक होनी चाहिए.
Document for Rajasthan Vidya Sambal Yojana
- आधार कार्ड
- सभी अकेडमिक मार्कशीट
- निवास प्रमाण पात्र
- जाती प्रमाण पत्र
- बोर्ड /विश्वविद्यालय अंक प्रमाण पात्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
राजस्थान विद्या संबल योजना हेतु वेतन मानदेय
राजस्थान विद्या संबल योजना में कार्यरत शिक्षकों को प्रति घंटा एवं मासिक वेतन शिक्षा विभागों द्वारा इस प्रकार से दिया जायेगा.
विद्यालय एवं प्रशिक्षण संस्थानों में पद के आधार पर वेतन देने का प्रावधान रखा गया है.
विद्या संबल योजना के अंतर्गत योग्य शिक्षकों को सिमित समय के लिए गेस्ट फैकेल्टी के रूप में चयन किया जाता है एवं वेतन दिए जाते है..
- कक्षा 1 से 8 में पढाने वाले शिक्षकों को प्रति घंटा 300 रुपए, प्रति माह लगभग 21000 रुपये वेतन दिए जायेगे.
- कक्षा 9 से 10 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को 350 रुपये प्रति घंटा और प्रतिमाह 25000 रुपये शिक्षा विभागों द्वारा दिया जायेगा.
- कक्षा 11 से 12 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को 400 रुपये प्रति घंटा और प्रति माह 30000 रुपये दिए जायेगे
- अनुदेशक को प्रति घंटा 300 रुपये और प्रतिमाह 21000 रुपये दिए जायेगे
- प्रयोगशाला सहायक को प्रतिघंटा 300 रुपये और 210000 रुपये प्रति माह रुपये दिए जायेगे.
महाविद्यालय /विश्वविदालय ,तकनीक महाविदालय और पालीटेक्निक कॉलेजो में भी पद के आधार शिक्षा विभागों द्वारा वेतन दिया जाता है.
- सहायक आचार्य को प्रति माह 800 रुपये और 45000 हज़ार प्रति महीने दिए जायेगे.
- सह आचार्य को प्रति घंटा 1000 रुपये और 52000 हज़ार रुपये प्रति महीने दिए जायेगे.
- आचार्य को प्रति घंटा 12000 रुपये और 60000 हज़ार रुपये प्रति माह दिए जायेगे.
राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करे करे?
जैसा की आपको बता दे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको Rajasthan Vidya Sambal Yojana Form PDF डाउनलोड करना होगा और और यह फॉर्म भर कर इसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट अटैच कर फॉर्म विभागीय कार्यालय में जमा करना होगा.
आपको फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है और फॉर्म में पूछी गई सभी जननकारी सही सही भरना है.
आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे स्कूलों और महाविदालयों के कार्यालयों में सभी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना है आवेदन फॉर्म जमा करने पर शिक्षको की योग्यता के आधार पर चयन किया जायेगा.
इस प्रकार से ऊपर बताये Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन कर सकते है और शिक्षक रिक्त पदों के लिए
Vidya Sambal Yojana Official Website क्या है.
राजस्थान विद्या संबल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in है जहाँ से आप फॉर्म डाउनलोड करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
Vidya Sambal Yojana College List
विद्या संबल योजना स्कूल लिस्ट और विद्या संबल योजना कॉलेज लिस्ट देखने के लिए – Click Here
राजस्थान विद्या संबल योजना से सम्बंधित सवाल जवाब
राजस्थान विद्या संबल योजना कब शुरू हुई?
राजस्थान विद्या संबल योजना की शुरुआत 2021-2022 में हुई लेकिन मध्य में इसे बंद कर दिया गया था, 2023 में फिर से इसे शुरू किया गया है.
विद्या संबल योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है?
राजस्थान विद्या संबल योजना में 18 से 65 वर्ष के योग्य शिक्षक एवं शिक्षिका आवेदन कर सकते है.
विद्या संबल योजना के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
राजस्थान में विद्या संबल योजना के लिए निन्मलिखित दस्तावेज होना चाहिए.
आधार कार्ड, सभी अकेडमिक मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पात्र, बोर्ड /विश्वविद्यालय अंक प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, फोटो इत्यादी.
विद्या संबल योजना क्या है?
विद्या संबल योजना के अंतर्गत विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में विधार्थियों की पढाई को शुचारू रूप से चलाने हेतु योग्य और अनुभवी शिक्षक एवं शिक्षिका को एक सिमित समय के लिए गेस्ट फैकेल्टी के रूप में चयन किया जाता है.
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करे पूरा प्रक्रिया बताया है इस आर्टिकल को कर आप राजस्थान विद्या संबल योजना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाएंगे.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और विद्या संबल योजना आवेदन करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल को आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त और रिश्तेदार के काम आ सकता है इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी राजास्थान विद्या संबल योजना आवेदन से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताईये आपके कमेंट के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.
पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्म्लिखित टॉपिक को कवर किया है.
- मोबाइल से विद्या संबल योजना आवेदन करें,
- Vidya Sambal Yojana Apply,
- राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन प्रक्रिया,
- राजस्थान विद्या संबल योजना लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट,
- राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए योग्यता,
- राजस्थान विद्या संबल योजना के लाभ,
- राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट,
- राजस्थान विद्या संबल योजना कब सुरु हुई,
- विद्या संबल योजना राजस्थान आवेदन लास्ट डेट कब है,
- विद्या संबल योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है,
- विद्या संबल योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए,
Graduation completed
5 year job experience
Apply for the scheme bro