राजस्थान सरकार विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत राज्य के माध्यम वर्ग के सभी लोगो को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 5 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है,
ऐसे में यदि आप भी Vishvkarma Kamgar Kalyan Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे:- विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना | इस योजना के लाभ | आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्यता एवं डॉक्यूमेंट | एवं रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया.
Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana Apply Online
आर्टिकल | विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | 5 हज़ार रुपये |
वेबसाइट | SSO.Rajasthan.Gov.in |
याद रखे | RajasthanYojana.com |
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 Rajasthan Single Sign On Portal पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 यूजर आईडी, पस्वोर्ड और कैप्चा डालकर Login कीजिये.
स्टेप 3 विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजनान्तर्गत टूलकिट हेतु आवेदन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 एक बार पुनः आवेदन करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 जन आधार नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 सद्श्य सेलेक्ट कर OTP पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 7 OTP सत्यापित करे पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 8 फॉर्म अपलोड कर टर्म कंडीशन पर टिक कीजिये.
स्टेप 9 अंत में Submit पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको एक रिविसिंग मिल जाएगा.
इसी रिसीविंग के जरिये आप अपने आवेदन की स्थती चेक कर पाइयेगा. और फाइनल अंत में आपको इस योजना के अंतर्गत 5 हज़ार आर्थिक सहायता राशी मिल जाएगी.
इस प्रकार से ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना राजस्थान क्या है?
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के कामगारों एवं हस्तशिल्प माटी कला, सिलाई जैसे कार्यो के लिए सरकार द्वारा 5 हज़ार रुपये आर्थिक राशी दी जाती है.
इस योजना के अंतर्गत राज्य के श्रमिको, कलाकारों एवं महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने वाले महिलाओं को आर्थिक सहायता उपकरणों हेतु जैसे की सिलाई मशीन और किट के लिए 5 हज़ार तक आर्थिक राशी दी जाएगी.
राजस्थान विश्वकर्मा कल्याण योजना के अंतर्गत 1 लाख लोगो को आर्थिक सहायता दी जाएगी इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु सीमा 40 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लाभ
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 5 हजार तक आर्थिक राशी दी जाती है जिससे की स्वरोजगार करने वाले व्यक्तिओं को कार्य करने के लिए उपकरण खरीद सके और अपनी आर्थिक स्थिति सुधर सके.
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के अंतर्गत 1 लाख व्यक्तिओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इस योजना के अंतर्गत कुछ महिला कामगारों और माटी कला जैसे कार्यो को करने वाले व्यक्तिओं को 10 हज़ार भी सहायता राशी दी जाएगी.
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना हेतु योग्यता
- आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु सीमा 40 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास रोजगार होना चिहिए.
- आवेदकं की आर्थिक आय अल्प होनी चाहिए.
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट
- जन आधार कार्ड
- काम करते हुए स्वयं का फोटो
- स्वयं का बैंक पासबुक डिटेल्स इत्यादी
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में शामिल कार्य
- सिलाई
- सुनार
- लोहार
- कुम्हार
- मोची
- माटी कला
- केश कला
- कारीगरी
नोट : विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन भी देती है.
Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana Rajasthan Apply Online
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक करे Rajasthan Single Sign On Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जाएगी, जहाँ आपको अपना User ID और Password डालकर Capcha भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 उसके बाद आपके सामने राजस्थान की कुछ योजनाओं की लिस्ट खुलकर आ जाएगी यहाँ पर आपको Search बॉक्स में DTNT लिखकर सर्च करना है और DTNT Board पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 4 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना अंतर्गत टूलकिट हेतु आवेदन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 अब आपके सामने Citizen Dashboard खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको आवेदन करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6 उसके बाद विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना योजनान्तर्गत टूलकिट हेतु आवेदन का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करना है.
Step 7 जान आधार में शामिल सद्श्यो की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमे से आपको पात्र सद्श्य जिनकी उर्म 18 वर्ष से अधिक हो नाम सेलेक्ट कर OTP Send पर क्लिक करना है.
Image-6
Step 8 अब आपके जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसी OTP को दर्ज कर OTP सत्यापित करे पर क्लिक करना है.
Step 9 उसके बाद आपके सामने आवेदक का विवरण खुलकर आ जायेगा विवरण को सही से चेक कर लेना है एवं लिस्ट में दिए में मांगी गई दस्तावेज जैसे विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना व्यवसाय सत्यापन प्रारूप आदि फॉर्म सत्यापित कर अपलोड करना है.
काम करते हुए स्वंय का फोटो और बैंक पासबुक अपलोड करना है और टर्म कंडीशन को सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक करना है
Step 10 सबमिट पर क्लिक करते ही राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको इस योजना के तहत 5 हज़ार की आर्थिक राशी दी जाएगी.
इस प्रकार से स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना टोल फ्री नंबर
181 पर कॉल करके आप विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना राजस्थान सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपना सभी डाउट क्लियर कर सकते है.
Call @ 181
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना से सम्बंधित सवाल जवाब
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Single Sign On Portal पर लॉग इन करना होगा एवं ऊपर आर्टिकल में बताये गए Step By Step प्रोसेस को फोल्लो कर आप राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजन के पात्र कौन होंगे?
इस योजना में राज्य के महिला एवं पुरुष दोनों जिनकी आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक हो और जो कार्य करने के इक्छुक हो इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे.
राजस्थान कामगार कल्याण योजना में कौन कौन कार्य शामिल है?
इस योजना सोनार, लोहार, कुम्हार, दर्जी, मोची, माटी कला, केश कला, इत्यादी कार्यो को शामिल किया गया है.
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना कब सुरु हुई?
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 10 फ़रवरी 2023 राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की है है इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 5 हज़ार से 10 हज़ार तक आर्थिक सहायता दी जाएगी.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपको राजस्थान कामगार कल्याण योजना से सम्बन्धीत पूरी जानकारी मिल गई होगी.
इस आर्टिकल को फोल्लो कर आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान कामगार कल्याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और योजना से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के कम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये.
आपके कमेंट का Reply अवश्य देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे, पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Gram thoomdi thashil nagal rajabthan district dausha
Apply for this scheme and get scheme benifits