Rajasthan Vridha Pension List 2023 ऐसे देखे वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम

क्या आपने भी राजस्थान वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करना चाहते है – (Rajasthan Vridha Pension List Check Online)

और जानना चाहते है की इसी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

Rajasthan Vridha Pension Yojana list Check Online

इस आर्टिकल में हम जानेगे राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे चेक करें? और कैसे पता करे की राजस्थान वृद्धा पेंशन का पैसा आपको मिलेगा या नहीं?

Vridha Pension List Check Rajasthan

आर्टिकल राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक
लाभार्थी राजस्थान के वृद्ध व्यक्ति
लाभ 750-1000
डायरेक्ट लिंकList Check Now
वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन0141-5111007

राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक -Quick Process

स्टेप 1 राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल पर जाइये – Click Here

स्टेप 2 मेनू में दिए गए Repost पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 पुनः Beneficiary Report पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 4 अब अपने District, Block और गाँव का नाम सेलेक्ट कीजिये.

स्टेप 5 राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट आपके सामने होगी.

इस प्रकार से आप मात्र 2 मिनट में ही राजस्थान वृद्धा पेंसियो लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है साथ ही साथ आप आपके गाँव एवं क्षेत्र के सभी लोगो का नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है.

Also Read: राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करे?

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Stpe प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Rajasthan Vridha Pension List Check Online

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक करके राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट Rajssp.Rajasthan.gov.in पर जाना है.

Step 2 अब आपके सामने SSP (Social Security Pension) का होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको मेनू में दिये गए Report वाले आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Report For Rajasthan Vridha Pension Yojana list Check

Step 3 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको Beneficiary Report पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Used Beneficiary Report for Rajasthan Vridha Pension Check List

Step 4 क्लिक करते ही आपके सामने Rajasthan Social Security Benificiary Abstract At a Glance District Wise का पेज खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

यहाँ आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम देखकर उसी पर उसी पर क्लिक करना है.

Open Rajasthan Social Security Beneficiary Abstract At A Glance District Wise

Step 5 आगे आपको Location सेलेक्ट करना है यदि आप गावं से है तो RURALऔर यदि आप शहरी क्षेत्र से है URBAN को सेलेक्ट करना है उसके बाद अपने Block Name पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 6 अब आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के नाम की लिस्ट खुल कर आ जाएगी. जहाँ पर आपको अपने Grampanchayat को सेलेक्ट करना है और उसी पर क्लिक करना है.

Used Grampanchayat Name for Rajasthan Vridha Pension List Check

Step 7 क्लिक करते ही आपके ग्रामपंचायत के सभी Village का नाम खुल कर आ जायेगा. अब आपको अपने गावं/Village का नाम सेलेक्ट कर उसपर उसपर क्लिक करना है.

Village Name Show for Rajasthan Vridha Pension Yojana list Check

Step 8 Village Name सेलेक्ट करते ही आपके गावं/क्षेत्र के सभी लोगो का लिस्ट खुल कर आ जायेगा जिन लोगो का वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा है इस लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते है औजैसा की निचे फोटो में है.

Pensioner Name list for Rajasthan Vridha Pension Yojana list Check

इस प्रकार से Step By Step प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कर सकते है और लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

FAQ: राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Q1 राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

Ans: राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको Social Security Pension की पोर्टल जाना होगा और Report वाले आप्शन को सेलेक्ट कर राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कर सकते है.

Q2 राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत कितने पैसे मिलते है?

Ans: इस योजना के तहत राजस्थान में 75 वर्ष से अधिक उर्म के व्यक्ति को 1000 और 60 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के व्यक्तियों को 750 रुपये का लाभ प्रति माह दिया जाता है.

Q3 राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में नाम नहीं है क्या करे?

Ans: यदि वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में नाम नहीं है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया होगा आपको फिर से वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Q 4 राजस्थान वृद्धा पेंशन से जुड़े शिकायत कैसे करे?

Ans: वृद्धा पेंशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का शिकायत करने के लिए आप www.pensanorportal.gov.in पोर्टल पर या टोल फ्री नंबर 0141-5111007 या 511010, 2740637 पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है.

आशा करते है की हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और यह आर्टिकल पढ़ कर राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

यदि यह आर्टिकल “Rajasthan Vridha Pension List Check Online” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे Facebook, और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया जैसे साईट पर जरुर शेयर करे.

राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताईये.

आपके सवाल का जवाब हम जरुर देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.

पूरा आर्टिकल पढने के आपको बहुत बहुत धन्यवाद! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया
  • राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट देखे
  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन लिस्ट
  • Rajasthan Old Age Pension List Check
  • Rajasthan Vridha Pension List Check Online
  • RajSSP Pension List Check District Wise
  • राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक किया जाता है मोबाइल से
  • Old Age Pension List Rajasthan

Leave a Comment