अगर आप भी राजस्थान से है और आपने भी कुछ दिन पहले वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया था और अब आप Rajasthan Vridha Pension Yojana Status Check करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

अगर आपको पता नहीं चल पा रहा है की आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ है के रिजेक्ट हुआ है तो आपको कही और जाने के जरूरत नहीं है आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से पता कर सकते है.
इस आर्टिकल में जानेंगे की आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से बड़ी ही आसानी से राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करे?
Vridha Pension Yojana Status Rajasthan
आर्टिकल | वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के पेंशनधारी |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | SSP.Rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन | 0141-5111007 |
Rajasthan Vridha Pension Status Check Online – Quick Process
- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन की वेबसाइट पर जाइये – Click Here
- मेनू में दिए गए ऑप्शन Reports पर क्लिक कीजिये.
- पुनः Pensioner Online Status पर क्लिक कीजिये.
- अंत में एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा डालकर Show बटन पर क्लिक कीजिये.
- राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस आपके सामने होगा.
इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए सभी 5 स्टेप को फॉलो कर वृद्धा पेंशन स्टेटस राजथान देख सकते है और अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर राजस्थान वृद्धा pension स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट “ssp.rajasthan.gov.in” पर जाना है.
Step 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए “Reports” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा के निचे फोटो में है.

Step 3 अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे से आपको “Pensioner Online Status” वाले आप्शन पर क्लिक करना है, जैसा की निचे फोटो में है.

Step 4 आगे आपको “Application Number” भरना है उसके बाद कैप्चा कोड डालना है तथा “Show Status” पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Step 5 शो स्टेटस पर क्लिक करते ही राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा, जैसा निचे फोटो में है.

यहाँ पर आपको आवेदक का नाम, एड्रेस, पेमेंट स्टार्ट डेट, लास्ट पेमेंट डेट के साथ साथ Current Status इत्यादि सबकुछ देखने को मिल जायेगा.
इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक कर सकते है.
FAQ: राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना आवेदन Accept नहीं हुआ है क्या करे ?
Ans: अगर आपने वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन किया था लेकिन आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है तो आप फिर से आवेदन कर सकते है.
Q2. राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना से संबधित शिकायत कैसे करे?
Ans: राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना से सम्बंधित शिकायत करने के लिए आप “Pension Complain” वाले आप्शन पर जाकर वृद्धा पेंशन से जुडी शिकायत कर सकते है.
Q 3 राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना लाभार्थी को कितनी राशी मिलती है?
Ans: राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को अगर जिसकी उर्म 60 वर्ष है उसे 750 तथा जिन व्यक्तियों की उर्म 75 वर्ष है उसे 1000 आर्थिक राशी दी जाती है.
Q4. राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना से संबधित शिकायत कैसे करे?
Ans: राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए पेंशन नंबर आपको उस रिसीविंग पर मिल जायेगा जो आपको राजस्थान पेंशन योजना आवेदन करते समय प्राप्त हुआ था.
Q5. राजस्थान वृद्धा पेंशन का पैसा कब तक आएगा?
Ans: आवेदन करने के बाद जब आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो उसके अगले महीने से ही राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना का पैसा आने लगता है.
अब आपकी बारी – राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कीजिये
अब आप खुद से ही राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक कर सकते है. यदि आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमारे ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल कीजिये. हम आपकी मदद करेंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Rajasthan Vridha Pension Status Check करने से सम्बंधित तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.
यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और आप दुसरे लोगो के साथ-साथ हमारी मदद भी करना चाहते है तो निचे दिए गए Facebook, WhatsApp, Twitter वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं फैमली मेंबर के पास जरुर शेयर करें.
Pendant nhi mile rah I he
Dear Banno Jee, Please aap apne man ki baat ko comment box me sahi se likhiye taki ham use padh kar uska jawab de paye.