क्या आप भी राजस्थान से है और आपने भी राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है. और अब आप Rajshree Yojana Payment Status चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल हम जानेंगे राजश्री पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे है बलिकयों को 50000 रुपए की राशी किस प्रकार से दी जाती है
Rajshree Yojana Payment Status Check
आर्टिकल | राजश्री पेमेंट योजना स्टेटस चेक कैसे करे? |
लाभार्थी | राजस्थान के बालिका |
लाभ | 50000 |
वेबसाइट | rajshaladarpan.nic.in |
होमपेज | RajasthanYojana |
राजश्री योजना पेमेंट लिस्ट राजस्थान 2024
राजश्री योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा बलिकयों को 50000 राशी का लाभ दिया जाता है यह ५0000 राशी बालिका को छ: किस्तों में दिए जाते है.
1. पहली क़िस्त बालिका के जन्म के समय ही इस योजना के तहत 2500 रुपए का लाभ दिया जाता है.
2. दूसरी क़िस्त बालिका को सभी टिका लग जाने के बाद/एक वर्ष पूरा होने के बाद 2500 रुपए राशी दिया जाता है.
3 तीसरी क़िस्त बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए की राशी दी जाती है.
4. चौथी क़िस्त बालिका को स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए की राशी दी जाती है.
5 पाचवां क़िस्त बालिका के कक्षा दस में प्रवेश लेने पर 10000 रुपए की राशी दी जाती है.
6.छठी क़िस्त बालिका को कक्षा 12 उतीर्ण करने पर दिया जाता है.
इस प्रकार से बालिका को जन्म से लेकर कक्षा 12 उतीर्ण करने पर सरकार द्वारा छ: किस्तों में 50000 रुपए का लाभ दिया जाता है.
राजश्री पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें? Quick Process
स्टेप 1 saladarpan वेबसाइट पर जाईए. Click Here
स्टेप 2 Rajshree पर क्लिक कीजिए.
स्टेप ३ School Code, Staff ID, password डालकर कैप्चा भरकर Login पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 4 View Status पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 5 Payment Status आपके सामने होगा.
राजश्री पेमेंट स्टेटस आपके सामने होगा इस प्रकार से ऊपर बताए गए Quick Process को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा Rajshree Payment status चेक कर सकते है .
यदि ऊपर बताए गए Quick Process को फॉलो करके राजश्री पेमेंट स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताए गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिए.
Rajshree Payment Status Check Online
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक बटन पर क्लिक करके या Saladarpan ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/ पर जाईए.
Step 2 उसके बाद आपके सामने Saladarpan का होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको RAJSHREE पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 उसके बाद आपको RAJSHREE iNCHARGE में Schools ID, Staff ID, Password एवं कप्चा डालकर Login पर क्लिक करे जैसा की निचे फोटो में है.

Step ४ Login पर क्लिक करते राजश्री योजना में Eligible Girls, Application Failed, Application Pending इतियादी सभी जानकारी खुल कर आ जाएगी जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 उसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक कर Student Form पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 6 उसके बाद सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आपको Total Girl,s Eligible में संख्या 3 पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 7 उसके बाद आपके सामने बालिका डिटेल्स जैसे Name, Father Name, Mother Name, SRNO Class, Date of Birth, Application Status, Application Action आदि खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको View/ Fill पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 8 View/Fill पर क्लिक करते ही बालिका का Application status और Rajashree Payment Status आपके सामने होगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माधयम से Rajasthan Rajshree Payment Status चेक कर सकते है.
राजश्री पेमेंट स्टेटस चेक से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
1 राजश्री पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?
राजश्री पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए saladarpan ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक करे सकते है.
2 राजश्री योजना का तीसरा क़िस्त किस तरह प्राप्त करे?
इसके लिए आपको Saladarpan की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद ही बालिका को तीसरी क़िस्त का लाभ दिया जायेगा.
3 राजश्री योजना के द्वारा कितने लाभ दिए जाते है?
राजश्री योजना के द्वारा आवेदिका को 50000 रुपए का लाभ दिया जाता है. जो नांम से लेकर कक्षा 12 तक अलग अलग किस्तों में दिया जाता है.
4 राजश्री योजना का लाभ कितने बच्चे होने पर मिलता है?
इस योजना का लाभ केवल दो बच्चो वाले अभिवावक को ही दिया जाता है इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशी बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते है.
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान राजश्री योजन पेमेंट स्टेटस चेक से सम्बंधित पूरी जानकारी बताया है इस आर्टिकल को फॉलो कर आप राजश्री पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो और आपके दोस्त या रिश्तेदार का कम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी राजस्थान राजश्री योजना पेमेंट स्टेटस चेक से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताइए आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे.
आपका आपण कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
Rajshree Yojana Payment Status Check 2024
Rajshree Yojana Payment Status Check Online
Rajshree Yojana Payment Status Check Rajasthan
राजस्थान राजश्री योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे
राजश्री योजना पेमेंट स्टेटस चेक ऑनलाइन