क्या आपने भी राजस्था सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब Saur Krishi Aajeevika Yojana Status चेक करना चाहते है.
तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए. इस आर्टिकल में हम जानेगे राजस्थान SKAY एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे?
Rajasthan SKAY Registration करने के 2-3 सप्ताह के भीतर आपको इस योजना का लाभ मिल जाता है. लेकिन ज्यादा समय लग रहा है तो स्टेटस चेक कीजिये आपको सबकुछ पता चल जायेगा.
Rajasthan Saur Krishi Ajivika Yojana Status Check
आर्टिकल | सौर कृष आजीविका योजना स्टेटस चेक |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | किसानो को आर्थिक सहायता |
वेबसाइट | Skayrajasthan.org.in |
हेल्पडेस्क | Click to Know |
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना स्टेटस चेक कैसे करे?
- राजस्थान SKAY की वेबसाइट पर जाइए – Click here
- Farmer Login के निचे Login Here पर क्लिक कीजिये.
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Log in कीजिये.
- Track Your Application पर क्लिक कीजिये.
- अंत में रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Search कीजिये.
Rajasthan सौर कृषि आजीविका योजना आवेदन स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं और आपको इस योजना का लाभ कब तक मिलेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Rajasthan SKAY Application Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Rajasthan SKAY Status Check कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बता पर क्लिक करके Rajasthan Saur Krishi Ajivika Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Farmer Login वाले ऑप्शन के निचे Login Here पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आप Rajasthan SKAY Login पेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: यूजर आईडी और पासवर्ड वही डालना है जो आपने फॉर्म भरते समय बनाया था. यदि आपको अपना आईडी-पासवर्ड पता नहीं है तो आप Forget Password पर क्लिक करके नया बना सकते है.
स्टेप 4 लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा, यहाँ पर आपको ऊपर मेनू में Track Your Applications पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 क्लिक करते ही आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर पूछ जायेगा. फॉर्म भरने के बाद जो रिसीविंग आपको मिला होगा उसमे से देख कर सही-सही रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
सर्च करते ही आपके सामने राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना आवेदन स्थिति खुल कर आ जायेगी.
जहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट और कर्रेंट स्टेटस इत्यादि सब कुछ देखने को मिल जायेगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना स्टेटस चेक कर सकते है और अपने आवेदन की स्थिति पता लगा सकते है.
FAQ: Saur Krishi Aajeevika Yojana Status से सम्बंधित सवाल-जवाब
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का पैस कब तक मिलेगा?
आवेदन करने के अगले महीने से ही सौर कृषि आजीविका योजना का पैसा आपको मिलना सुरु हो जाता है. लेकिन जब इसमें भी देरी हो तो आपको स्टेटस चेक करना चहिये.
सौर कृषि आजीविका योजना के तहत किसान की भूमि कितने साल के लिए लीज पर ली जाती है?
राजस्थान SKAY के तहत आप जमीन को अधिकतम 25 साल के लिए लीज पर दे सकते है. जिसके लिए आपको 1.5 लाख तक रुपये मिल सकते है.
सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सोलर प्लांट कहाँ लगवाना है?
आप अपने बंजर जमीन या परती जमीन जिसकी जुताई-बुआई बहुत दिन से नहीं हो रही हो उस पर SKAY के तहत सोलर प्लांट लगवा सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना स्टेटस चेक” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त और रिश्तेदार के काम आ सकता है, तो उनके साथ इस आर्टिकल को Facebook, WhatsApp, Twitter और Ameliorate इत्यादि पर जरूर शेयर करे.
कोई भी सवाल या सुझाव है सौर कृषि आजीविका योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताइए. मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करूँगा.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.