क्या आप भी राजस्थान Yojana Sanchalan Portal पर लॉग इन करना चाहते है, और इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप जानना चाहते है.
तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए. इसमें आपको Rajasthan Yojana Sanchalan Portal सम्बंधित सभी जानकारी मिलेगी.
Sanchalan.Rajasthan.Gov.In है योजना संचालन की ऑफिसियल वेबसाइट
सबसे पहले आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए की राजस्थान योजना संचालन पोर्टल पर लॉग इन करने एवं कोई भी काम करने की अधिकारिक वेबसाइट https://sanchalan.rajasthan.gov.in है.
Yojana Sanchalan Portal Login कैसे करे? Quick Process
Step 1 योजना संचालन पोर्टल पर जाइए – Click Here
Step 2 मेनू में दिए गए ऑप्शन Login पर क्लिक कीजिये.
Step 3 SNA, IA, DA, FD, HOD, DDO, SUB-DDO या Bank सेलेक्ट कीजिये
Step 4 User Name और Password डालकर कैप्चा भरिये.
Step 5 अंत में Login बटन पर क्लिक करके योजना संचालन पोर्टल लॉग इन कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान योजना संचालन पोर्टल पर लॉगइन कर सकते है और अपना काम कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर राजस्थान योजना संचालन लॉग इन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
योजना संचालन पोर्टल लॉग इन कैसे करे? स्टेप बाई स्टेप
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके राजस्थान योजना संचालना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तिन लाइन/डॉट पर क्लिक करना है जिससे मेनू खुलेगा. उसमे आपको Login पर क्लिक करना है.
यदि आपके मोबाइल में Login का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप ऊपर दिए गए Login बटन पर करके भी योजना संचालन पोर्टल लॉग इन कर सकते है.
स्टेप 3 आगे आपको अपना पद सेलेक्ट करना है की आप कौन से अधिकारी है और अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
लॉग इन करने के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना काम कर सकते है? यदि अभी भी आपको कोई दिक्कत या परेशानी है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बता सकते है.
हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे और आपकी समस्या का समाधान जरुर करेंगे.
Also Read: Jan Aadhar Card Download PDF
FAQ: Rajasthan Yojana Sanchalan Portal सम्बंधित सवाल-जवाब
योजना संचालन पोर्टल पर लॉगिन क्यों नहीं हो रहा है?
तकनिकी खराभी और सर्वर पर ज्यादा रिक्वेस्ट होने के कारन सर्वर लोड हेंडल नहीं कर पाता है जिसके कारण योजना संचालन पोर्टल पर लॉग इन नहीं हो रहा है?
योजना संचालन पोर्टल लॉगिन कब होगा?
दिन में ज्यादा लोग एक ही साथ योजना संचालन पोर्टल पर लॉगिन कर रहे है इसलिए लॉग इन नहीं हो पा रहा है. आप रात में या फिर सुबह में लॉगइन कीजिये.
योजना संचालन पोर्टल पर लॉग इन करने का डायरेक्ट लिंक क्या है?
डायरेक्ट लिंक आपको ऊपर आर्टिकल में भी मिल जायेगा. या फिर मैं आपको यहाँ भी दे दे रहा हूँ – Click to Login
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे वो क्लियर हो गए होंगे.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.