मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अप्लाई 2024 ऐसे करे रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन

राजस्थान सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराने के उदेश्य से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरूआत की है

ऐसे यदि आप भी Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढिये.

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Apply Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन कैसे करे? मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजन आवेदन के लिए क्या योग्यता है एवं क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे.

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

आर्टिकल मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पंजीकरण
लाभार्थी राजस्थान के विद्यार्थी
लाभ10वीं एवं 12वीं के साथ-साथ प्रतियोगी
परीक्षाओ की निः शुल्क पढ़ाई
वेबसाइट SSO.Rajasthan.Gov.in
अन्य नामCM Anuprati Coaching Yojana

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर जाईये – Click Here

स्टेप 2 SSO आईडी और पासवर्ड डालकर Login पर कीजिये.

स्टेप 3 SJMS SMS पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 4 CM Anuprati Coaching पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 5 Scheme Type और Login Type सेलेक्ट कर Procced पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 6 OK पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 7 Application Profile सेलेक्ट कीजिये.

स्टेप 8 Personal Information में Jan Aadhar Number भरिये.

स्टेप 9 Member Select कीजिये.

स्टेप 10 Applicant Details जैसे Personal Information, Address Information और Financial Information भरकर Save Profile पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 11 Applicant Details में Apply for Scheme पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 12 Procced पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 13 अंत में Final Submit पर क्लिक कीजिये.

इतना करते ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा जिसमे आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते है और उससे अपना आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है.

इस प्रकार से Quick Process को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा Mukhyamanrti Anuprati Coaching Yojana के लिए आवेदन कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते है.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया CM अनुप्रति कोचिंग योजना जिसके अंतर्गत राज्य के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थीओं को प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क कराई जाती है.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ/ फायेदे

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विधार्थीओ को 5 लाख सहायता राशी दी जाती है एवं प्रोफेशनल कोर्स और अच्छे कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.

इस योजना के अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार के जैसे सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग, आई आरएएस, सब इंसपेक्टर, अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, कांस्टेबल परीक्षा, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, रीट, क्लैट परीक्षा, मेडिकल परीक्षा जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रोजगार प्राप्त कर सकते है.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद ही विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकेंगे.

अनुप्रति कोचिंग योजना हेतु योग्यता/Eligibility

  • विद्यार्थी राजस्थान के निवासी होना चाहिए.
  • परिवार का आर्थिक आय सालाना 8 लाख से कम होना चाहिए.
  • आवेदक किसी भी प्रकार का सरकारी पदों पर कार्यरत न हो.
  • SC, ST, OBC केटेगरी इत्यादि से हो.

मुख्यमंत्री कोचिंग योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • जन आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शिक्षा योग्यता मार्कशीट/ प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर इत्यादी.

सीएम अनुप्रति योजना अप्लाई डेट और लास्ट डेट कब तक है?

सबसे पहले आपको तो यह जानकारी होनी चाहिए की इस योजना की सुरुआत जून 2021 में ही की गई थी और अब 10 जुलाई 2023 से मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए दुसरे फेज का आवेदन हो रहा है.

इसकी अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है लेकिन अनुमान है की 31 जुलाई तक इसका आवेदन होगा. मेरे हिसाब से आपको बिना देरी किये इस योजना के लिए अप्लाई कर देना चाहिए.

Mukayamntri Anuprati Coaching Yojana Apply Online

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर राजस्थान सिंगल साइन ऑन की ऑफिसियल वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर जाना है.

Step 2 उसके बाद आपके सामने सिंगल साइन ऑन का होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको अपना आईडी पासवर्ड डालना है और कैप्चा भरकर Login वाले आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे फोटो में है.

Used SSO Portal for Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 3 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको सर्च बॉक्स में SJMS SMS लिखकर सर्च करना है उसके बाद SJMS SMS वाले आइकॉन पर क्लिक करना है जैसे की निचे फोटो में है.

Create User SJMS SMS Icon for Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 4 स्टेप 0 उसके बाद आपके सामने बहुत सारे योजनाओं का सूचि खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको CM Anuprati Coaching वाले आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Choose the CM Anuprati Coaching for Anuprati coaching Appliy

Step 5 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा जहाँ आपको Scheme type और Login type सेलेक्ट कर Procced पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Select the Scheme type and Login type for Anuprati caoching Yojana Apply

स्टेप 6 पुन: आपके सामने कुछ इस प्रकार से लिस्ट खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको लिस्ट में दिए गए महत्वपूर्ण सूचना ध्यान से पढ़ना है और OK पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Note: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिस्ट में लिखी गई सभी योग्यताएं आवेदक के पास होने चाहिए.

Show Important Inforamtion for Anuprati Coaching Yojana Apply

स्टेप 7 OK पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको Applicant Profile पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Applicant Profile for Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 8 आगे आपको पर्सनल इनफार्मेशन में जन आधार या एन्रोल्लेमेंट नंबर सेलेक्ट करना है और jan Aadhar Number या Enrollment Number डालना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Applicant Form the Personal Information for Anuprat Coaching Yojana Apply

Step 9 जन आधार नंबर डालते ही जन आधार में शामिल सद्श्यों का विवरण खुल कर आ जायेगा जिसमे से आपको अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन करने वाले सद्श्य को सेलेक्ट करना है, Select Member पर क्लिक कीजिये जैसा की निचे फोटो में है.

Select Member Name for Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 10 अब आपके सामने सेलेक्ट मेम्बर का पर्सनल इनफार्मेशन खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको Jan Aadhar Type में जन आधार सेलेक्ट कर लेना है एवं जन आधार नंबर डालकर लिस्ट में दिए गए सभी जानकारी सही सही भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Application Information for Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 11 उसके बाद आपको लिस्ट में दिए गए एड्रेस इनफार्मेशन में अपना Address Type, District, Block, Tehsil, Gharmpanchayat, Village इत्यादि जानकरी भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Select Address Information for Anuprati Coadhing Yojana Apply

Step 12 पुन: आपको Financial Information में अपना Account No., IFSC Code, Bank Name Branch Name इत्यादि बैंक डिटेल्स भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Financial Information for Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 13 उसके बाद आपको अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन में लगने वाले डॉक्यूमेंट जैसे Domicle Certificate, Caste Certificate, Self Dectared Income Certificate इत्यादि अपलोड करना है और Save Profile पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Aploaded Applicant Document for Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 14 Save पर क्लिक करते ही Scheme List खुल कर आ जाएगी जिसमे आपको Anuprati Coaching Scheme के सामने Apply for Scheme पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Choose Scheme Type for Anuprati Coaching Yojana Apply

Step 15 पुन: आपके सामने प्रोफाइल में डाले गए सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगी जिसमे आपको अपना इनफार्मेशन को सही से चेक कर लेना है और Procced पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Show Applicant Details

Step 16 Procced पर क्लिक करते ही Anuprati Student Application Form खुल कर आ जायेगा इसमें आपको कोर्स टाइप एवं कोचिंग सेलेक्ट करना है.

और शिक्षा योग्यता डॉक्यूमेंट 10वीं या 12वीं का Certificate अपलोड कर अंक प्रतिशत एवं Board/ Univerisity सेलेक्ट करना है और Final Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Anuprati Student Applicant Form

Step 17 Final Submit पर क्लिक करते ही आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको आपका मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा जैसा की निचे फोटो में है.

Application Form Successfully

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Step By Step प्रोसेस को फोलो करके घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी नि:शुल्क कर सकते है.

Also Read: Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में कौन से कोर्स कर सकते है?

इस योजना में निम्नलिखित कोर्सो को शामिल किया गया है.0

  • UPSC
  • रीट
  • कांस्टेबल परीक्षा
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे-मैट्रिक्स 5 से 10 मैट्रिक्स
  • इंजीनियरिंग मेडिकल प्रवेश परीक्षा इत्यादि कोर्स कर सकते है

FAQ: Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana सम्बंधित सवाल-जवाब

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSO Portal पर लॉग इन करे और SJMS SMS वाले आइकॉन को सेलेक्ट करे.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन फॉर्म कौन भर सकता है?

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के विद्यार्थी जो 10वीं 12वीं उतीर्ण कर चुके है वो मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना कब शुरू की गई?

इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 6 जून 2021 किया गया जिससे राज्य के विद्यार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए सहायता मिल सके.

अनुप्रति कोचिंग योजना में कितने रूपये मिलते है?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित विद्याथियों को 5 लाख रुपये की सहयता राशी दी जाती है.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और यदि आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के कम आ सकता है तो इसे Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना से सम्बंधित कोई सावला या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताईये.

आपके सवाल का जवाब जल्द देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखेंगे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अप्लाई कैसे करे,
  • राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे,
  • Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Apply Online
  • राजस्‍थान अनुप्रति योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे,
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन शुरू 10 जुलाई से,
  • राजस्थान अनुप्रति योजना फ्री कोचिंग योजना पंजीकरण,
  • Anuprati Coaching Yojana Form Date 2023,
  • Anuprati Coaching Yojana Last Date,
  • Documents for Anuprati Coaching Yojana Apply,
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन हेतु योग्यता,
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना फॉर्म PDF डाउनलोड,

Leave a Comment