Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration 2024 ऐसे करे, मिलेगा 10 सरकारी योजनाओं का लाभ.

यदि आप भी राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो आपको Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration में रजिस्ट्रेशन करना होगा.

राजस्थान महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप फ्री राशन, नि:शुल्क बिजली एवं 500 रुपए में गैस सिलेन्डर इत्यादि ऐसे दस योजनाओं का लाभ ले सकते है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration

ऐसे में यदि आप भी बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है एवं महंगाई राहत कैम्प योजना के बारे में जानना चाहते है. तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेंग राजस्थान महंगाई राहत कैंप क्या है? राजस्थान महंगाई राहत कैंप में कौन कौन से योजनाओ को शामिल किया गया है? और राजस्थान महंगाई राहत कैंप योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Rajasthan Mahngai Rahat Camp Registration

आर्टिकल राजस्थान महंगाई राहत कैम्प पंजीकरण
लाभार्थी राजस्थान के निवासी
लाभ 10 योजना
वेबसाइट SSO.Rajasthan.gov.in

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प क्या है एवं इसके फायेदे क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल को शुरू किया गया महंगाई राहत कैम्प योजना जिसके अंतर्गत दस योजनाओ को शामिल किया गया है इस योजना में आप 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आपने क्षेत्र के नजदीकी महंगाई राहत कैम्प में जाना होगा या आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा भी इस योजना में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

राजस्थान महंगाई राहत कैंप हर गावं व शहरों के वार्ड के अनुसार लगाया जायेगा यह कैंप सुबह 9 : 00 बजे से लेकर शाम 6 : 00 बजे तक लगाये जायेगे एवं रविवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद रहेगा.

और कुछ जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, शोपिंग मोल, रेलवे स्टेशन ,पंचायत समिति, नगर पालिका , जिला कलेक्ट्रेट इतियादी जैसे जगहों पर राजस्थान महंगाई राहत कैम्प लगाये जायेगें.

इस योजना में दस योजनाएं शामिल है जिसे दो श्रेणी में रखा गया है. पहली कैटेगरी में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना शामिल हैं.

दूसरी केटेगरी में 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर, नि:शुल्क बिजली योजना, 2000 प्रतिमाह नि:शुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट, 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार, 125 दिन-रोजगार गारंटी ,न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन इतियादी योजनाओ को शामिल किया गया है.

राजस्थान महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट

  • राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड
  • राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना हेतु बिल पर अंकित बिजली बिल कनेक्शन नंबर
  • गैस सिलेंडर योजना हेतु गैस कनेक्शन नंबर, एजेंसी का नाम

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 सबसे पहले आप राजस्थान SSO Portal पर लॉग इन कीजिए.

स्टेप 2 उसके बाद Mahngai Rahat Camp 2023 पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3 उसके बाद नया नामांकन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 4 जन आधार नंबर भरिये और Fetch पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5 जन आधार से जुड़े सदस्य का नाम सेलेक्ट कीजिए.

स्टेप 6 केटेगरी 1 को सत्यापित कीजिए एवं Submit button पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 7 केटेगरी 2 को सत्यापित कीजिये और Submit Button पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 8 अंत में OK बटन पर क्लिक कीजिए.

इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से Quick Process द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

ऐसे करे – Rajasthan SSO ID Registration Online

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताए गए Step By Step को फॉलो कीजिये.

Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration Kaise Kare? Step By Step

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक बटन पर क्लिक करके राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना है.

Step 2 Rajasthan Single Sign On होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको SSO ID, पासवर्ड डालना है एवं कैप्चा डालकर Login बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mahangai Rahat camp registration

नोट : यदि आपके पास Rajasthan SSO ID नहीं है तो आपको राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण करना होगा.

Step 3 उसके बाद राजस्थान के सभी योजनाओ के लिस्ट खुल कर आ जायेगा जहाँ आपको स्क्रॉल करके निचे की तरफ आना है और MEHANGAI RAHAT CAMP 2023 पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration

Step 4 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा जहाँ आपको फिर से MEHANGAI RAHAT CAMP 2023 पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mahangai Rahat camp registration

Step 4 उसके बाद महंगाई राहत कैंप पंजीकरण सूचि खुलकर आ जायगी जहाँ आपको नया नामांकन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Registration

Step 5 आगे आपको अपना जन आधार नंबर डालकर डाटा प्राप्त करे पर क्लिक करना है और जन आधार नंबर को सेलेक्ट कर जारी रखें पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration

Step 6 अब आपको केटेगरी सेलेक्ट करना है जन आधार नंबर डालते ही केटेगरी 1 में आप जिस योजना के लिए पात्र होंगे वह शो करने लगेगा जहाँ आपको योजनाओ के नाम पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद योजनाएं ग्रीन हो जायेगा और केटेगरी 2 पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration

Step 7 उसके बाद केटेगरी 2 लिस्ट खुल जायेगा जहाँ आपको LPG गैस कनेक्शन नंबर एवं बिजली बिल कनेक्शन नंबर डालकर सत्यापित करना है एवं सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration

Step 8 सत्यापित हुए योजनाएं ग्रीन हो जाएगी, ग्रीन होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration

Step 9 उसके बाद आपके सामने सत्यापित योजनओं का लिस्ट खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको ओके पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajashtan Mehangai Rahat Camp Registration

Step 10 ओके पर क्लिक करते ही आपका राजस्थान महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन स्वीकार हो जायेगा एवं आपके सामने रजिस्ट्रेशन संख्या शो करने लगेगा.

Rajasthan Mehangai Rahat camp Registration

आगे आपको ओके पर क्लिक कर डैशबोर्ड पर क्लिक करना है जैसा की ऊपर फोटो में है.

Step 11 डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन संख्या एवं सत्यापित योजनओं का लिस्ट शो करने लगेगा जहाँ आप print पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकाल सकते है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

FAQ: राजस्थान महंगाई राहत कैंप से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन करने की वेबसाइट क्या है?

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए sso पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करने का समय क्या है?

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करने का समय सुबह 9 : 00 बजे लेकर शाम 6 : 00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन केटेगरी 1 में कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा?

इस योजना में राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन के लिए केटेगरी 1 में जन आधार लगेगा.

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन केटेगरी 2 में कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा?

केटेगरी 2 में नरेगा जॉब कार्ड नंबर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बिमा योजना पॉलिसी रजिस्ट्रेशन प्रूफ के दस्तावेज, बिजली बिल कनेक्शन नंबर, LPF गैस कनेक्शन नंबर इतियादी डॉक्यूमेंट लगेगा.

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे

6 thoughts on “Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration 2024 ऐसे करे, मिलेगा 10 सरकारी योजनाओं का लाभ.”

Leave a Comment