राजस्थान Work From Home Yojana के अंतर्गत सरकार महिलाओं को रोजगार प्रदान कर रही है. जी हाँ, बिलकुल सही सुना इस योजना के अंतर्गत महिलाएं अब अपने घर पर ही रोजगार प्राप्त कर आमदनी कर सकेंगी.
तो यदि आप भी Rajasthan Work Form Home Yojana Registration करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? सीएम वर्क फॉर्म होम योजना क्या है इसका लाभ लेने के लिए क्या योग्यता होने चाहिए? एवं आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे इत्यादी सबकुछ.
CM Work From Home Yojana Registration & Apply
आर्टिकल | CM Work From Home Yojana |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
लाभ | प्राइवेट रोजगार |
वेबसाइट | Mahilawfh.Rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन | 0141- 2716418 |
जानकारी | रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन |
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 Mahilawfh.Rajasthan.gov.in (CM वर्क फ्रॉम होम) पोर्टल पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 मेनू में Onboarding > Application (Only Female) पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 New User Register पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 जन आधा नंबर और आधार संख्या डालकर Fetch Details पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड कर फॉर्म Sbubmit कर दीजिये.
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजान के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Rajasthan Work From Yojana Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन उससे पहले इस योजन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है?
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाएं को घर पर रोजगार प्रदान किया जायेगा. इस योजना के तहत महिलाएं अपने घर पर ही रोजगार कर सकती है और पैसे कमा सकती है.
इस योजना के अंतर्गत केवल महिलाएं ही पात्र होंगी राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत 20 हज़ार महिलाओं को रोजगार प्रदान किये जायेगे.
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना में कौन कौन रोजगार शामिल है.
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित रोजगार शामिल है. आप अपने आवश्यकतानुसार योग्यता के आधार पर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है.
- कंप्यूटर आपरेटर
- टाइपिंग
- डाटा एनालिसिस
- सोफ्टवेर डिजाईन
- एकाउंटिंग
- काउंसिलिंग
- सिलाई ग्रेडिंग
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक राजस्थान के निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक का आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत केवल महिलाएं पात्र होंगी.
- आवेदक के पास Qualification Certification होना चाहिए.
Document for Work From Home Yojana Registration
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- योग्यता सर्टिफिकेट
Rajasthan Work From Home Yojana Registration Online Step By Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/ बटन पर क्लिक कर राजस्थान वर्क फ्रॉम होम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mahilawhf.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 उसके बाद आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन Onboarding पर क्लिक करना है उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे Application (Only Female) पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 3 अब आपके सामने Applicant Login वाला पेज खुलकर आ जायेगा, यहाँ पर आपको New User Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 4 क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form का पेज खुलकर आ जायेगा, जहाँ आपको Term And Condition पर टिक करना है और Jan Aadhar एवं Aadhar Number दर्ज कर Fetch Details पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 उसके बाद आपको OTP Verification के लिए 6 अंको वाली OTP भरकर Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6 अब आपके सामने Registration Form खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी,जैसे Jan Aadha Number, Aadhar Number, Jan Aadhar ID, Name, Father’s Name, Mother’s Date of Birth, और Mobile Number इत्यादी भरना है और Save बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 7 Save पर क्लिक करते ही आपका Registion Successfully हो जायेगा और आपको एक User ID और Password मिल जायेगा जैसा की निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके नया User ID और Password बना सकते है और राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकती है.
Also Read: Rajasthan Free Mobile Yojana Registration & Apply
चलिए अब जानते है की रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इस योजना के लिए लॉगिन एवं अप्लाई कैसे करना है.
Work From Home Yojana Login/ Apply Kaise Kare – Quick Process
स्टेप 1 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना की साईट पर जाईये. Click Here
स्टेप 2 Onboarding > Application (Only Female) पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 User ID और Password डालिए और कैप्चा भरकर Login पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 पुनः Apply Now बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरिये.
स्टेप 5 अंत में डॉक्यूमेंट अपलोड कर Submit पर क्लिक कीजिये.
Submit करते ही आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी जिसके द्वारा आप अपने वर्क फ्रॉम होम रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक कर सकते है.
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना लॉगिन/अप्लाई कैसे करे?
Step 1 जल्दी से निचे दिए गए लिंक/ बटन पर क्लिक करके mahilawhf.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाइए.
Step 2 मेनू में दिए गए ऑप्शन Onboarding पर क्लिक कर उसके निचे जो मेनू खुले उसमे Application (Only Female) पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अब आपके सामने Applicant Login वाला पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना User ID और Password डालना है और कैप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 4 उसके बाद आपके सामने Job Opportunity List खुलकर आ जायेगा जहा आपको अपनी योग्यता अनुसार रोजगार के सामने Apply Now पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 5 Apply Now पर क्लिक करते ही Opportnunity Applicant Form खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारीजैसे योग्यता, अनुभव, एवं अन्य स्किल्स इत्यादी सही सही भरना एवं डॉक्यूमेंट अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
Step 6 submit बटन पर क्लिक करते है आपक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा एवं आपको सामने Successfull Your Application लिखकर आ जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी जैसा की निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर घर बैठे अपने मोबाइल से राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना लॉगिन या अप्लाई कर सकते है.
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम पोर्टल पर User ID और password कैसे बनाये.
यूजर और आईडी बनाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और स्टेप बाई स्टेप रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस मैंने ऊपर आर्टिकल में बता ही दिया है.
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना में कितनी सैलेरी मिलती है?
राजस्थान में वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत अलग अलग कार्यो को शामिल किया गया है एवं महिलाओं को उसके कार्यों के अनुसार सैलरी दी जाती है.
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजन कब शुरू हुई?
राजस्थान में वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरुआत 2023 में की गई है जिसमे माध्यम से महिलाएं अपने घर पर कार्य कर सकती है.
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है?
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के अंतर्गत महिलाएं अब घर पर ही कार्य कर सकेगीं प्राइवेट कंपनियों द्वारा रोजगार दिए जायेगे अपनी योग्यता अनुसार आप कार्य कर सकेंगी.
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के किस प्रकार का कार्य करने होंगे?
इस योजना के अंतर्गत आप अपने घर से ही कंप्यूटर आपरेटर , डाटा एंट्री, टाइपिंग, डाटा एनालिसिस, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, सिलाई ग्रेडिंग इत्यादी कार्य को शामिल किया गया है.
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे पूरा प्रक्रिया बताया है, आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का काम आ सकता है तो इसे WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये.
हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे, पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्न्लिखित टॉपिक को कवर किया है.
- Rajasthan Work From Home Yojana,
- CM Work From Home Yojana Registration,
- Rajasthan Work From Home Yojana Login,
- Mukhymantri Work From Home Yojana Apply,
- Mukhymantri Work From Home Yojana Last Date,
- Rajasthan Work From Home Yojana Official Website,
- Rajasthan CM Work From Home Yojana Registration,
- Mukhymantri Home Job Work Yojana Apply,
- मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे,
- CM Work From Home Scheme Apply Online,
- मुख्यमंत्री वर्क फॉर्म योजना कब शुरू हुई,
the good work for in link