राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध 240 से ज्यादा सर्विसेज का लाभ ले पाएंगे.
ऐसे में यदि आप भी Rajasthan SSO ID Registration करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे? एवं Rajasthan SSO Portal पर लॉग इन कैसे करे?
Rajasthan SSO ID Registration & Login
आर्टिकल | राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
लाभ | 240 + सेवाओं का लाभ |
शुल्क | 0 रूपया |
वेबसाइट | SSO.Rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन | Click to Know |
Rajasthan SSO ID Registration Kaise Kare
Step 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Rajasthan Single Sign On की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 यहाँ आपको Registraion वाले टैब पर क्लिक करना है. उसके बाद Citizen सेलेक्ट करके निचे दिए गए Google बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा. यहाँ आपसे आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस माँगा जायेगा.
आपको अपने जीमेल अकाउंट पर क्लिक करके Rajasthan Single Sign On (RajSSO) को परमिशन देना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 4 पुनः आपके सामने कुछ इस प्रकार का Redirect Notice आएगा. यहाँ पर आपको दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 5 क्लिक करते ही आपके सामने आपका Rajasthan SSO Portal Registration फॉर्म खुल कर आ जायेगा और यहाँ पर आपका यूजर नेम खुद ही आ जायेगा.
आपको निचे पासवर्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर Register बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 6 रजिस्टर करते ही राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके सामने Successful का मैसेज पॉपअप हो कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से राजस्थान SSO ID पंजीकरण कर सकते है और SSO ID प्राप्त कर सकते है.
आईडी बनने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर मैसेज और ईमेल के माध्यम से आपको Rajasthan SSO यूजर ID और Password भेज दिया जायेगा. जिसकी मदद से आप पोर्टल पर लॉग इन कर पाएंगे.
Rajasthan SSO Portal Login कैसे करे?
स्टेप 1 राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके Rajasthan Single Sign On की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको अपना SSOID या Username और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 लॉग इन करते ही आपके सामने Rajasthan Single Sign On पोर्टल का डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा और यही पर आपको सभी सर्विसेज देखने को मिल जाएँगी. जैसा निचे फोटो में है.

यहीं से आप जिस सर्विस के लिए अप्लाई करना चाहे उसके लिए अप्लाई कर सकते है और बड़ी ही आसनी से उस सर्विस का लाभ ले सकते है.
Also Read : Rajasthan Bijli Bill Check कैसे करे? मात्र 2 मिनट में
FAQ: Rajasthan SSO ID Registration & Login सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1 राजस्थान SSO का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: राजस्थान SSO का फुल फॉर्म है Rajasthan Single Sign On जो एक G2C और G2B पोर्टल है.
Q2 Rajasthan SSO Portal पर क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध है?
Ans: राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर 240 से भी ज्यादा सरकारी एवं प्राइवेट सर्विसेज एवं सेवाएँ उपलब्ध है. जिनका उपयोग आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते है.
Q3 राजस्थान SSO ID कैसे बनायें?
Ans: राजस्थान SSO ID बनने के लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप को फोलो करना है आपका काम हो जायेगा.
Q4 राजस्थान एसएसओ ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे?
Ans: इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जान होगा और Rajasthan SSO लिख कर सर्च करना होगा. या आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है.
Click Here > Rajasthan SSO App
Now It’s Your Time for Rajasthan SSO ID Registration & Login
अब आप राजस्थान SSO ID रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कीजिये, और कोई भी परेशानी हो तो आप हमारे ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल कीजिये. हम आपकी मदद करेंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण से सम्बंधित तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.
यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और आप दुसरे लोगो के साथ-साथ हमारी मदद भी करना चाहते है तो निचे दिए गए Facebook, WhatsApp, Twitter वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं फैमली मेंबर के पास जरुर शेयर करें.