Rajasthan E Panjiyan Online 2024| राजस्थान ई-पंजीयन कैसे करे?

राजस्थान में रियल स्टेट, या जमीन सम्बंधित कोई भी व्यवसाय करने के लिए और जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए आपको Rajasthan e Panjiyan Online करना होगा.

ऐसे में यदि आप भी जमीन रजिस्ट्री की जानकारी, प्रोपर्टी की कीमत इत्यादि ऑनलाइन जाँच करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

Rajasthan E Panjiyan Kaise kare

इस आर्टिकल में हम जानेगे ई-पंजीयन क्या है एवं राजस्थान ई-पंजीयन कैसे करे? आर्टिकल पढने के बाद आप बड़ी ही आसानी से ई-पंजीयन कर पाएंगे एवं अपने Property का मूल्यांकन घर बैठे ऑनलाइन कर पाएंगे.

Rajasthan E-Panjiyan 2024

आर्टिकल ऐसे करे राजस्थान ई-पंजीयन
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट e Panjiyan Rajasthan
हेल्पलाइन1800-180-6127

Rajasthan e-Panjiyan के बाद आप निम्नलिखित कार्य कर पाएंगे.

  • सम्पति का मूल्यांकन
  • प्रॉपर्टी का न्यूनतम मूल्य
  • e-Token की प्राप्ति
  • रिफंड के लिए आवेदन
  • भूमि सम्बंधित विवाद की जानकारी
  • सम्पति के बारे में अन्य जानकारी.

राजस्थान ई-पंजीयन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • लीज डीड के मामले में नियम और शर्तों का समय एक वर्ष से अधिक हो
  • पैतृक संपत्ति की पहचान के मामले में रिलीज डीड
  • संपत्ति का नक्शा
  • पैन कार्ड
  • फॉर्म 60.
  • संपत्ति के अन्य दस्तावेज

Rajasthan E-Panjiyan 2024 – Quick Process

Step 1 राजस्थान ई-पंजीयन की वेबसाइट पर जाइए. Click Here

Step 2 Proporty Valuation for Citizen पर क्लिक कीजिये.

Step 3 आगे Proporty District सेलेक्ट कर मोबाइल नुम्बर और कैप्चा भरिये.

Step 4 पुनः Fress Valuation पर क्लिक कर OTP वेरीफाई कीजिये.

Step 5 अंत में पूरा फॉर्म भर कर सबमिट कीजिये.

इतना करते ही आपके सामने Stamp Value आ जायेगा जिसे सरकार को Pay करना होता है एवं 11 संख्या वाली एक नंबर शो करेगा जिससे आप अपने प्रॉपर्टी दर में बदलाव या शिकायत कर सकते है.

इस प्रकार से ऊपर बताई गई Quick Porcess के द्वारा आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान ई-पंजीयन कर सकते है, यदि ऊपर बताई गई प्रक्रिया द्वारा Rajasthan E Panjiyan करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताई गई Step by Step प्रोसेस को फॉलो करे.

Also Read : Rajasthan SSO ID Registration Online

ऐसे करे राजस्थान ई पंजीयन ऑनलाइन – Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले राजस्थान E-Panjiyan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 उसके बाद आपको Information Services में Property Valuation for Citizen पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan E Panjiyan for Property Valuation Check Online

स्टेप 3 उसके बाद District सेलेक्ट कर लेना है एवं Submit पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

राजस्थान इ-पंजीयन कैसे करे

स्टेप 4 उसके बाद मोबाइल नंबर भर देना है एवं Verification Code भर देना है और Fress Valuation पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

Rajasthan E panjiyan kaise kare

स्टेप 5 उसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा ,OTP को दर्ज कर देना है एवं Verify Otp पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

राजस्थान इ-पंजीयन कैसे करे

स्टेप 6 Verify Otp पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Rural या Arban को सेलेक्ट कर लेना एवं लिस्ट में दी हुई सभी डिटेल्स Document Type, District आदी को सेलेक्ट कर लेना है जैसा की निचे फोटो में है.

राजस्थान इ-पंजीयन कैसे करे

स्टेप 7 उसके बाद एक और फॉर्म खुल जायेगा जिसमे Location Detatils जैसे खसरा नंबर, Property Area को दर्ज कर देना है जैसा की निचे फोटो में है.

राजस्थान इ-पंजीयन कैसे करे

स्टेप 8 उसके बाद एक नया पेज ओपने हो जायेगा जिसमे आपको Location Date, Face Value , Applicable Value आदि दर्ज करना है एवं Save पर क्लिक कर देना है.

Rajasthan e panjiyan kaise kare

स्टेप 9 उसके बाद Stamp Value आ जाएगी जो की आप राजस्थान सरकार को Pay करना होता है एवं 11 संख्या वाली एक नंबर show करेगा जिससे आप अपने भूमि दर में बदलाव या शिकायत कर सकते है,जैसा की निचे फोटो में है.

राजस्थान इ-पंजीयन कैसे करे

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन इ पंजीयन के माध्यम से अपने भूमि का मल्यांकन कर सकते है.

FAQ: Rajasthan e Panjiyan सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. प्रोपटी की कीमत जानने के लिए किस वेबसाइट पर जाये?

Ans: राजस्थान की प्रोपोटी की कीमत जानने के लिए आपको इ- पंजीयन की ऑफिसियल वेबसाइट https://epanjiyan.rajasthan.gov.in/ से प्रोपोटी का मूल्यांकन कर सकते है.

Q2. DLC दर क्या है?

Ans: DLC दर एक जिला अस्तरिय समिति दर है जो फ्लैट या अपार्टमेंट फ्लैट का न्यूनतम पंजीकरण मूल्यांकन करता है.

Q3. ई-इस्टेपिंग क्या है?

Ans: इ-इस्टेपिंग कंप्यूटर आधारित एक एप्लीकेशन है जो सरकार को गैर- न्यायिक स्टाम्प शुल्क भुगतान करने में मदद करता है.

Q4. क्या मै आईजीआरएस पोर्टल से भूमि का भुगतान कर सकता हु?

Ans: नहीं, किसी भी प्रकार का कर या अन्य राशी का भुगतान करने के लिए ग्रास पोर्टल का उपयोग करे.

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान ई-पंजीयन से सम्बंधित पूरा जानकारी बतया है यदि हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे दोस्तों के जरुर साथ शेयर कीजिये.

यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताइए आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे.

आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment