Rajasthan Janani Suraksha Yojana Registration 2023 ऐसे करे राजस्थान जननी-शिशु सुरक्षा योजना पंजीकरण

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया जननी शिशु सुरक्षा योजना जिसके अंतर्गत गर्ववती महिलाओ को 1400 रुपए का लाभ और प्रसव संबंधी नि:शुल्क इलाज सुबिधा उपलब्ध कराया जाता है.

ऐसे में यदि आप भी Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration

इस आर्टिकल हम जानेंगे राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा रजिस्ट्रेशन कैसे करे? राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा के लाभ क्या-क्या है? इसके लिए कौन योग्य है एवं क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

Janani Suraksha Yojana Registration Rajasthan

आर्टिकल जननी शिशु सुरक्षा रजिस्ट्रेशन
लाभार्थी गर्ववती महिला
कब शुरू की गई12 सितम्बर 2011
लाभ 1000-1400
वेबसाइट rch.nhm.gov.in
होमपेजClick Here

राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

स्टेप १ Reproductive Child Health (RCH) Portal पर जाईए. Click Here

स्टेप 2 Self Registration पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3 New Registration पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5 लिस्ट में दिए गए सभी डिटेल्स सही सही भरिए.

स्टेप 6 अंत में Save पर क्लिक करना है.

इस प्रकार से ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताए गए Step By Step Porcess को फॉलो करे.

लेकिन इससे पहले इस योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.

राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा क्या है एवं इसके फायेदे क्या है?

राजस्थान जननी सुरक्षा एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत गर्ववती महिला को प्रसव से सम्बंधित दवाई, सिजेरियन ऑपरेशन, जाँच सुबिधाए, रक्त सुबिधाएं वाहन की सुबिधाएं इतियादी सभी सुबिधाएं नि:शुल्क सरकार द्वारा प्रदान किए जाते है.

इस योजना की शुरुआत 1 जून 2011 में की गई थी जिसके तहत गर्ववती महिला या प्रसव के 30 दिन तक इस योजना का लाभ ले सकती है.

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में राजस्थान सरकार ने भी 12 सितम्बर, 2011 से केन्द्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना को राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान जननी-शिशु सुरक्षा योजना’ के रूप में प्रारम्भ की गई है।

राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा के अंतर्गत ग्रामीण महिला को 14000 रुपए दिए जाते है एवं आशा सयोगिओ को 300 रुपए और प्रसव से पूर्व 300 रुपए सहायता राशी दी जाती है.

इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के महिला को 1000 रुपए दिए जाते है एवं आशा सहयोगियो को 300 और प्रसव से पूर्व 300 रुपए सहायता राशी दी जाती है.

जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता

  • आवेदिका राजस्थान के निवासी हो.
  • आवेदिका गर्ववती हो या महिला का
  • महिला के पास BPL कार्ड होना चाहिए.

Document for Janani Shishu Suraksha Yojana Apply

  • आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक/अकाउंट नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जरी डिलीवरी सर्टिफिकेट

Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration Step By Step

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक बटन पर क्लिक कर या ऑफिसियल वेबसाइट rch.nhm.gov.in पर जाना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 2 उसके बाद आपके सामने Reproductive Child Health का वेबसाइट खुल जायेगा जहाँ आपको Self Registration पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Self Registration for janani Shishu Suraksha Yojana Registration

Step 3 उसके बाद आपको Rajasthan Pregnant Woman में New Registration पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User New Registration for Janani Shishu Suraksha registration

Step 4 आगे आपको लिस्ट में दिए गए Personal Details में Name, Husband Name, Address, Location, पिन कोड इतियादी भरना है जैसा की निचे फोटो है.

Create User Aawedika Details for janani Shishu Suraksha Yojana Registration

Step 5 उसके बाद आपको Medical Infomation भरना है और रजिस्ट मोबाइल नंबर भरना है कैप्चा डालकर Get Otp पर क्लिक करना है Otp दर्ज कर Save बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Medical Information for janani shishu suraksha yojana registration

Step 6 Save पर क्लिक करते ही Registration Successfully स्वीकार्य हो जायेगा और Registration Number शो करने लगेगा उसके बाद Ok पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोट में है.

Create User registration Id for janani shishu suraksha Yojana registration

Step 7 Ok पर क्लिक करते ही Service Details खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Expected Delivery Date, टिका विवरण शो करने लगेगा जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Service Details for janani shishu suraksha registration

आप चाहे तो इस Service Details को प्रिंट बटन पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख सकते है जैसा की ऊपर फोटो में है.

इस प्रकार से आप Step ByStep प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना सम्बंधित शिकायत कहाँ और कैसे करे?

यदि आपको राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप 181 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.

आपके शिकायत पर सुनवाई जल्द-से-जल्द की जायेगी.

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब|

Q 1 राजस्थान जननी सुरक्षा कब लागु की गई?

Ans: राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा 12 सितम्बर 2012 में शुरू की गई.

Q 2 राजस्थान जननी सुरक्षा क्या है?

Ans: राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा राजस्थान के गर्ववती महिलाओ के लिए शुरू किया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत गर्ववती महिलाओ को 1400 रुपए सहायता राशी और प्रसव सम्बन्धी नि:शुल्क इलाज कराया जाता है.

Q 3 जननी शिशु सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते है?

Ans: ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ को 1400 रुपए नगद सहायता राशी एवं आशा सहयोगियों को 300 रुपए और 300 प्रसव पूर्व सहयोग राशी दी जाती है.

Q 4 जननी सुरक्षा का पैसा कैसे चेक करे?

Ans: जननी सुरक्षा योजना की पैसा चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https:/pfms. nic in से ऑनलाइन पैसा चेक कर सकते है.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन से सम्नंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें बताईए.

Leave a Comment