यदि आपने भी राजस्थान संपर्क नंबर 181 पर किसी भी प्रकार का शिकायत दर्ज किया है और अब आप अपने शिकायत की स्थिति देखना चाहते है – Rajasthan Sampark Complaint Status
और जानना चाहते है आपके शिकायत की सुनवाई हुई या नहीं? और आपकी समाश्या का समाधान कब तक होगा? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे मोबाइल से राजस्थान संपर्क कंप्लेंट स्टेटस चेक कैसे करे? और संपर्क पोर्टल पर 181 शिकायत की स्थिति कैसे जाँच करे?
Rajasthan Sampark Complaint Status Check Online
आर्टिकल | 181 संपर्क शिकायत स्टेटस चेक |
चेकिंग टाइम | मात्र 2 मिनट |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
डायरेक्ट लिंक | Click Here |
वेबसाइट | Sampark.Rajasthan.gov.in |
होमपेज | RajasthanYojana.com |
राजस्थान संपर्क शिकायत स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 राजस्थान संपर्क की वेबसाइट पर जाइये. Click Here
स्टेप 2 शिकायत की स्थिति/View Grievance Status पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 मोबाइल नंबर डालकर View Grienvace Check पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 OTP डालकर Verify कीजये और पुनः View पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 अंत में View Grievance Status पर क्लिक कीजिये.
राजस्थान सम्पर्क शिकायत स्थिति आपके सामने होगी, और आपकी समस्या का निवारण हुआ है की नहीं? या फिर आगे कब तक होगा यह आपको पता चल जायेगा.
इस प्रकार से ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी अपने मोबाइल से राजस्थान संपर्क पोर्टल शिकायत स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस को फॉलो कर राजस्थान संपर्क पोर्टल या 181 शिकायत स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Also Read : राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दोबारा शिकायत पंजीकरण कैसे करे?
Rajasthan Sampark 181 Complaint Status Check Online – Step By Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक कर राजस्थान संपर्क की ऑफिसियल वेबसाइट sampark.rajasthan.gov.in पर जाना है.
Step 2 अब आपको स्क्रॉल करके निचे आना है और शिकायत की स्थिति /View Grievance Status पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Step 3 उसके बाद आपको Grievance Status में शिकायत करते समय Grievance ID मिला होगा उस Grievance ID को या अपना मोबाइल नंबर डालकर Check Grievance पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
नोट: ऊपर स्क्रीनशॉट में कैप्चा डालना भूल गया हूँ, यहाँ पर आपको कैप्चा भी डाल लेना है.
Step 4 Check Grievance पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP भेजा जायेगा, OTP को बॉक्स में भरकर Verify पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Step 5 अब आपके सामने Grievance ID की लिस्ट खुलकर आ जाएगी यहाँ पर आपको अंपने Grievance ID के सामने View पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Step 6 उसके बाद आपके सामने Basic Details Of Your Grievance खुल कर आ जाएगी जहाँ पर आपको Grievance ID, Grievance Date और Grievance Discription देखने को मिल जायेगी उसके बाद आपको View Complete Details पर क्लिक करना है जैसा निचे की फोटो में है.
Step 7 View Complete Details पर क्लिक करते ही आपके द्वारा किये गए शिकायत का विवरण खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आप योजना का नाम , Grievance Date, Grievance Remark इत्यादी जानकारी देखने को मिल जाएगी.
और आपके राजस्थान संपर्क शिकायत की स्थिति क्या है समाश्या का समाधान हुआ है या नहीं इत्यादी जानकारी देख सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से राजस्थान संपर्क पोर्टल शिकायत की स्थिति देख सकते है.
FAQ: राजस्थान संपर्क पोर्टल शिकायत से सबंधित सवाल-जवाब
राजस्थान संपर्क शिकायत की स्थिति कैसे देखे?
Sampark.rajasthan.gov.in पर जा कर VIEW GRIEVANCE STATUS पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल नंबर से राजस्थान संपर्क शिकायत स्टेटस देख सकते है.
राजस्थान संपर्क पोर्टल WhatsApp नंबर क्या है?
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आप WhatsApp नंबर से भी अपनी शिकायत कर सकते है और जल्द से जल्द समाधान प्राप्त कर सकते है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री से संपर्क कैसे करे?
राजस्थान संपर्क करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 181 पर या ईमेल [email protected] या [email protected] पर ईमेल के द्वारा संपर्क कर सकते है.
राजस्थान संपर्क पोर्टल क्या है?
राजस्थान संपर्क पोर्टल एक वेबसाइट है जहाँ नागरिक राजस्थान की योजनाओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार का शिकायत दर्ज कर सकते है और अपनी समाश्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है.
आशा है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और राजस्थान संपर्क पोर्टल शिकायत स्टेटस चेक करने से सम्बंधित सभी सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया इसे Facebook, WhatsApp, Twitter और Telegram जैसे सोशल मिडिया के जरिये अपने दोस्तों+रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.
अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है इस टॉपिक से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये. हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
इस आर्टिकल में हमने निम्न्लिख्ती टॉपिक को कवर किया
- Rajasthan Sampark Complaint Status,
- Rajasthan Sampark Shikayat Status,
- राजस्थान संपर्क 181 शिकायत की स्थिति,
- राजस्थान 181 कंप्लेंट स्टेटस चेक ऑनलाइन,
- Rajasthan Sampark Status Check by Mobile,
- Rajasthan 181 Compalint Status Check Online,
- राजस्थान संपर्क पोर्टल शिकायत की स्थिति कैसे देखे,
- राजस्थान संपर्क पोर्टल कंप्लेंट स्टेटस चेक बाई मोबाइल नंबर,
- Rajasthan Sampark Complaint Status Check by Grievance Number,