क्या आप जानते है राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक करने के अब आपको कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है,अब आप घर बैठे Rajasthan High Court Case Status चेक कर सकते है और अपने केस की स्थिति पता कर सकते है.

तो यदि आप भी राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक करना चाहते है और अपने केस की स्थिति जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे FIR नंबर के जरिये राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करे?
High Court Case Status Check Rajasthan
आर्टिकल | RJ High Court Case Status |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
अपडेट | 2023 |
वेबसाइट | https://hcraj.nic.in |
डायरेक्ट लिंक | Status Check Now |
होमपेज | Rajasthanyojana.com |
राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
स्टेप 1 Rajasthan High Court की वेबसाइट पर जाईये – Click Here
स्टेप 2 मेनू में दिए गए ऑप्शन Case Status पर क्लिक कीजिये
स्टेप 3 उसके निचे Jaipur > High Court Server पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 FIR Details पर टिक करके सर्च डिटेल्स भर कर Search कीजिये.
स्टेप 5 अंत में Get Data पर क्लिक कर अपने केस नंबर पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही आपके सामने आपके केस की पूरी जानकारी खुल कर आ जाएगी, और अधिक जानकारी के लिए आप Load More Information और Order and Judgements पर क्लिक कर सकते है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Rajasthan High court Case Status चेक कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फोलो कीजिये.
Rajasthan High Court Case Status Check कैसे करें?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना है.
Step 2 अब आपके सामने राजस्थान हाई कोर्ट वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको Case Statu पर क्लिक कर जयपुर पर क्लिक करना है उसके बाद High court Server पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 3 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का लिस्ट खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको FIR Details पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो मे है.

Step 4 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपना FIR No., FIR Year, District, Police Station इत्यादी भरना है और Search पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 5 उसके बाद आपको Tootal Number of Record found देखने को मिल जायेगा यहाँ पर आपको GET DATA पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 6 आगे आपका केस फाइल का रिकॉर्ड खुलकर आ जायेगा जिसमे से आपको नाम सेलेक्ट कर लेना है और उसके सामने दिए गए केस नंबर पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में मैंने केस नंबर CRLMB/ 4819/2020 पर किया है.

Step 7 अब आपको Case Detail में Load More Information पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 8 आगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको Orders and Judgements पर क्लिक करना है है जैसा की निचे फोटो में है.

Step 9 Orders and Judgements पर क्लिक करते ही एक पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आप Order/ Judgement Date देख सकते है उसके बाद डाउनलोड की आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते है. जैसा की नचे फोटो में है.

Step 10 डाउनलोड पर क्लिक करते ही High Court Of Judicature for Rajasthan form खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपनी केस का पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते है.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल से Rajasthan High Court Case Status चेक कर सकते है और जान सकते है की आपके केस की स्थिति क्या है.
Also Read: Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check
राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक से सम्बंधित सावला जवाब
राजस्थान हाई कोर्ट केस की स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे?
राजस्थान में हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट hcraj.nic in से हाई कोर्ट केस का स्टेटस अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकते है.
कोर्ट का नोटिस आने में कितना समय लगता है?
कोर्ट का नोटिस आने में लगभग 1 सप्ताह लग जाता है.
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.
यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इस WhatsApp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी आपका कोई सवाल या सुझाव है इस टॉपिक से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे.
आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.
- Rajasthan High Court Case Status,
- Rajasthan High Court Case Status Check Online,
- High Court Case Status
- Rajasthan Check by FIR Number,
- Rajasthan High Court Case Status
- Check by Case Number,
- राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे देखे,
- राजस्थान हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करे,
- Rajasthan High Court Case Status Check by Name,
- RJ High Court Caste Status Check by Name,